‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

खुला अगली पीढ़ी का अध्ययन केंद्र, गिर्दा स्मृति समारोह, राष्ट्रीय लोक अदालत, कुलपति के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विशेष कार्यक्रम

Nainital News Navin Samachar Logo

हल्द्वानी में खुला छात्रों के लिए नवीनतम सुविधाओं से युक्त अगली पीढ़ी का अध्ययन केंद्र 

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2024 (Nainital News Today 21 August 2024 NavinSamachar)। हल्द्वानी के कार्तिकेय कॉलोनी फेस 2 में स्थित विष्णु टावर के पास, हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा के समीप, एक नई पुस्तकालय और स्वाध्याय केंद्र का उद्घाटन हुआ है। इस नए केंद्र का नाम ‘नेक्स्ट जेन स्टडी कैफे’ (NEXT GEN STUDY CAFE) रखा गया है, जो छात्रों और अध्ययनशील व्यक्तियों के लिए एक आदर्श स्थान साबित होगा।

यह अध्ययन कैफे आधुनिक और सुविधाजनक अध्ययन वातावरण प्रदान करता है। यहाँ पूरी तरह से वातानुकूलित माहौल है, जिससे अध्ययन के दौरान आरामदायक अनुभव सुनिश्चित हो सके। यहाँ हिंदी और अंग्रेजी के समाचार पत्र, उच्च गति वाई-फाई, और सीसीटीवी निगरानी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

केंद्र में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री मौजूद हैं, जो छात्रों की तैयारी में सहायक हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त, यहाँ अलग केबिन की सुविधा भी है, जिससे छात्र एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर सकें। लचीली शिफ्ट समय और पावर बैकअप जैसी सुविधाएं भी हैं, जो छात्रों को बिना किसी बाधा के अध्ययन का अनुभव प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर केंद्र के संचालक ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा वातावरण प्रदान करना है, जहाँ वे पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकें। इस अध्ययन कैफे के माध्यम से हम एक बेहतर और सुविधाजनक अध्ययन अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं।’ इस पहल की सराहना करते हुए हल्द्वानी के शिक्षा प्रेमियों और छात्रों ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत बताया है।

गिर्दा स्मृति समारोह: 14वीं पुण्यतिथि पर ‘आसां नहीं होता है गिर्दा होना’ का होगा आयोजन (Nainital News Today 21 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। प्रदेश के दिवंगत जनकवि व प्रसिद्ध लोक गायक गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ की स्मृति में उनकी 14वीं पुण्यतिथि पर गिर्दा स्मृति मंच के तत्वावधान में गुरुवार 22 अगस्त को गिर्दा स्मृति समारोह आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर 22 अगस्त को सायं 4 बजे क्रांति चौक तल्लीताल से जनगीत गाते हुए एक जुलूस मल्लीताल के लिए निकलेगा।

113075908cd94a5287e8167a6eb8c222 896722992
गिर्दा स्मृति कार्यक्रमों की जानकारी देते आयोजक।

बुधवार को आयोजकों की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया कि जुलूस के पश्चात सीआरएसटी इंटर कॉलेज में गिर्दा स्मृति मंच के साथ ही युगमंच नैनीताल, ताल साधना अकादमी नैनीताल और भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल के द्वारा समसामयिक विषयों पर सम्बोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान गिर्दा स्मृति मंच द्वारा नाटक ‘राजा के सींग’ का नाट्य मंचन किया जाएगा, ताल साधना अकादमी द्वारा गिर्दा के जनगीतों की प्रस्तुति होगी, और युगमंच नैनीताल द्वारा ‘आसां नहीं होता है “गिर्दा” होना’ का मंचन किया जाएगा।

आयोजन में स्वर्गीय गिर्दा की धर्मपत्नी हेमलता तिवाड़ी, गिर्दा स्मृति मंच के पंकज भट्ट, तुहीनांशु तिवाड़ी, भारती जोशी, दिनेश उपाध्याय, पवन कुमार, भूमिका बडोला और महेश जोशी के साथ राजेश आर्या, हरीश राणा ‘बाबा’, जावेद हुसैन, जसीराम आर्या, राजीव लोचन साह, डा. शेखर पाठक, मंजूर हुसैन, अमन महाजन, नवीन ‘बेगाना’ एवं माया चिलवाल सहयोग कर रहे हैं।

आगामी 14 सितंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, लाभ उठाने की अपील (Nainital News Today 21 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष-जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत किए गए मामलों की संख्या, शमन की संभावना वाले मामलों की पहचान, और वादकारियों को लोक अदालत के संबंध में जागरूक करने के उपायों पर चर्चा की गई।


राष्ट्रीय लोक अदालत की बैठक लेते जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं बैठक में उपस्थित अधिकारी।
राष्ट्रीय लोक अदालत की बैठक लेते जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं बैठक में उपस्थित अधिकारी।

मुख्यालय स्थित दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित हुई बैठक में श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय प्रकृति के, वाहन दुर्घटना, यातायात चालान, बैंक ऋणों की देयता, सिविल वाद, चेक बाउंस आदि मामले निस्तारित किये जाएंगे और इससे न्यायालय में लंबित वादों में कमी आएगी। साथ ही अपील स्तर पर नये वादों को भी सीमित किया जा सकेगा। बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग को सम्मनों की त्वरित तामीली करने के निर्देश दिये और सभी से लोक अदालत में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविप्रकाश शुक्ला, प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलयानी, जिला बार संघ के अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, सोहन तिवारी व तारा आर्या सहित कई न्यायाधीशगण, जिला बार संघ के सदस्य एवं आरटीओ और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

कुलपति के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विशेष कार्यक्रम (Nainital News Today 21 August 2024 NavinSamachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान रावत के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को डीएसबी परिसर नैनीताल में एक विशेष कार्यक्रम हुआ। डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रावत ने शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित किया और अपने एक वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी से विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया।

(Nainital News Today 21 August 2024 NavinSamachar)
डीएसबी परिसर में बोलते कुलपति प्रो. रावत।

प्रो. रावत ने कहा कि उत्कृष्ट शोध पूरी दुनिया को नई दिशा प्रदान कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में शोध के लिए कॉरपस फंड की स्थापना की गई है। बताया कि अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के माध्यम से कुविवि के विद्यार्थी विश्व के ज्ञान से परिचित हो रहे हैं।

इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के इंटरकॉलेजिएट टूर्नामेंट में बैडमिंटन में प्रथम स्थान और क्रॉस कंट्री महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी गई। इस दौरान कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ के द्वारा डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया और मिठाई भी बांटी गई।

आयोजन में प्रो. जीत राम, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. एमएस मावड़ी, ललित तिवारी, प्रो प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. शशि पांडे, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, अतुल कुमार, गजेंद्र प्रसाद, गणेश बिष्ट, पीसी गुरुरानी, बृजेश जोशी, संजय बहुगुणा, जगदीश पपनै, डीएस बिष्ट, राधा, कुंदन, रितेश आदि उपस्थित रहे। (Nainital News Today 21 August 2024 NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Nainital News Today 21 August 2024 NavinSamachar, Nainital News Today, 21 August 2024, NavinSamachar, Uttarakhand News, Nainital News, Next Generation Learning Centre Opened, Girda Memorial Ceremony, National Lok Adalat, Special Programme on completion of one year tenure of Vice Chancellor, Kumaon University, Vice Chancellor,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page