बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू, देखें कितनी टीमें-कौन से खिलाड़ी ? यहाँ मैच भी देखें घर बैठे लाइव…
नवीन समाचार, देहरादून, 16 सितंबर 2024 (Uttarakhand Premier League started-See Live here)। बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2024 का शुभारंभ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे। लीग का उद्देश्य उत्तराखंड की क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और खेल को नए स्तर पर ले जाना है। लीग में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग टीमों का चयन किया गया है, और यह टूर्नामेंट 15 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
लीग के उद्घाटन मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के बीच पुरुष वर्ग का रोमांचक मैच हुआ। महिला वर्ग का पहला मुकाबला आज, 16 सितंबर को पिथौरागढ़ हरीकेन और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच खेला जाएगा। 23 एकड़ जमीन पर बने स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा दिन-रात के मैच के लिए फ्लड लाइट भी लगाई गई है। मैदान के बीचोंबीच से बाउंड्री 80 मीटर लंबी है।
यूपीएल 2024 की पुरुष टीमें और खिलाड़ी:
-
पिथौरागढ़ हरिकेंस – कप्तान: आकाश मधवाल
- विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमिंदर चड्ढा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता, शशांक वाधवा, निखिल हर्ष।
-
यूएसएन इंडियंस – कप्तान: कुनाल चंदेला
- युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, अग्रिम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौर, अनय बसंत छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा, अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तजेंद्र सिंह।
-
देहरादून वॉरियर्स – कप्तान: आदित्य तारे
- दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, आषर खान, मोहित कुमार, आंजन्या सूर्यवंश, दीपक कुमार, अंशुल सिंह।
-
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास – कप्तान: समर्थ रविकुमार
- गिरीश रतूड़ी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शाश्वत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्य वर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्ण गर्ग, हिमांशु सोनी, प्रजीवाल रावत, दक्ष अवाना।
-
नैनीताल एसजी पाइपर्स – कप्तान: राजन कुमार
- अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूरी, निखिल पुंडीर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहल, नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा।
यूपीएल 2024 की महिला टीमें और खिलाड़ी:
-
नैनीताल एसजी पाइपर्स – कप्तान: एकता बिष्ट
- कंचन परिहार, मेघा सैनी, श्वेता वर्मा, अमीषा बहुखंडी, गुंजन भंडारी, राधा चंद, कनक टपरानिया, वैशाली तुलेरा, दीपिका चंद, प्रमिला रावत, तान्या कनौजिया, मनीषा कुंवर, केएम आरती, प्रिया।
-
पिथौरागढ़ हरीकेन – कप्तान: नीलम बिष्ट
- राघवी बिष्ट, नीलम भारद्वाज, सफीना, ज्योति गिरी, अंजलि कठैत, प्रीति भंडारी, मुस्कान कुमारी, करुणा शेट्टी, अंकिता शाह, भूमि उमर, याशिका बौंठियाल, अनन्या मेहरा, नंदिना कौशिक, रितिका चौहान।
-
मसूरी थंडर्स – कप्तान: मानसी जोशी
- सारिका कोली, प्रेमा रावत, अंजलि गोस्वामी, नंदिनी कश्यप, रीना जिंदल, दिव्या बोहरा, शगुन चौधरी, साक्षी जोशी, गायत्री आर्य, नंदिनी शर्मा, रुद्र शर्मा, नेहा मेहता, गरिमा बिष्ट, सोना बडोला।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल: (Uttarakhand Premier League started-See Live here)
- 15 सितंबर: उद्घाटन मैच – देहरादून वॉरियर्स बनाम हरिद्वार स्प्रिंग एलमास
- 16 सितंबर: महिला वर्ग का पहला मुकाबला – पिथौरागढ़ हरीकेन बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
- 17 सितंबर: पुरुष वर्ग – यूएसएन इंडियंस बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
- 18 सितंबर: महिला वर्ग – मसूरी थंडर्स बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
- 19 सितंबर: पुरुष वर्ग – पिथौरागढ़ हरिकेंस बनाम देहरादून वॉरियर्स
- 20 सितंबर: महिला वर्ग – पिथौरागढ़ हरीकेन बनाम मसूरी थंडर्स
- 21 सितंबर: महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला
- 22 सितंबर: पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला
लीग का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और एचडी चैनलों पर किया जाएगा, और लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। (Uttarakhand Premier League started-See Live here)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand Premier League started-See Live here, Uttarakhand News, Sports News, Cricket News, Dehradun News, UPL-2024, Uttarakhand Cricket Premier League, Full Details of Teams, Schedule of Uttarakhand Premier League, Live Uttarakhand Premier League Website,)