IAS की कोठी से 50 करोड़ की चोरी मामले में कल नैनीताल आयेंगे UP के पूर्व IPS
नवीन समाचार, लखनऊ, 29 सितंबर 2024 (Nainital-IAS ki Kothi me 50 Karod ki Chori mamla)। उत्तराखंड के भीमताल में 50 करोड़ रुपए की कथित चोरी से जुड़े मामले में एक बार फिर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर चर्चाओं में आ गए हैं। इस प्रकरण में यूपी के एक पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम सामने आने के बाद, ठाकुर ने सोशल मीडिया पर इसे सार्वजनिक किया था, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए थे। अब ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर 30 सितंबर को भीमताल जाकर इस मामले से जुड़े तथ्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल स्थित एक कोठी से 50 करोड़ रुपए की नगदी चोरी होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। यह कोठी कथित रूप से उत्तर प्रदेश के एक पूर्व नौकरशाह की बताई जा रही थी। हालांकि, पूर्व आईएएस अधिकारी ने इस प्रकरण से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है।
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि इस मामले में कई गंभीर तथ्य उभरकर सामने आए हैं, जिनमें कोठी का संबंध एक दिवंगत माफिया से होने, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उस पर अवैध कब्जा करने और संपत्ति का बेनामी स्थानांतरण करने जैसे आरोप शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे इस प्रकरण की गहन जांच करेंगे और इसकी सच्चाई सामने लाएंगे।
उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने भी इस मामले को नकारा नहीं (Nainital-IAS ki Kothi me 50 Karod ki Chori mamla)
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने भी इस मामले को नकारा नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, बावजूद इसके कि सोशल मीडिया पर घटना की व्यापक चर्चा हो रही है।
पिछले कुछ दिनों में यह मामला उस समय और भी तूल पकड़ गया जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे ट्वीट किया, जिसके बाद यह खबर तेजी से वायरल हो गई। हालांकि किसी ने भी आधिकारिक रूप से किसी का नाम उजागर नहीं किया था, लेकिन अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम सार्वजनिक कर दिया था।
ठाकुर दंपत्ति को मिला था कानूनी नोटिस
इसके बाद पूर्व आईएएस अधिकारी ने ठाकुर दंपत्ति को कानूनी नोटिस जारी किया, जिसके बाद अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर उनसे बिना शर्त माफी मांगी और अपना पोस्ट भी हटा लिया। अब, ठाकुर ने इस मामले की सच्चाई जानने के लिए भीमताल जाकर स्वयं तथ्यों की जांच करने की घोषणा की है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-IAS ki Kothi me 50 Karod ki Chori mamla, Nainital, IAS ki Kothi me 50 Karod ki Chori, IAS ki Kothi, 50 Karod ki Chori, Mafiya ki Kothi, Abhinav Thakur, Dr. Nutan Thakur,)