‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 14, 2024

मिला अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का आश्वासन, विधिक सेवा रथ अभियान का शुभारंभ, राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर प्रतियोगिताएं व पर्यटक गाइडों को दिया प्रशिक्षण…

Nainital News Navin Samachar Logo

न्यायमूर्ति थपलियाल ने दिया जिला बार संघ की समस्याओं के समाधान का आश्वासन

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 नवंबर 2024 (Nainital News 12 November 2024 Navin Samachar) उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के बार भवन पहुंचे। यहां बार संघ के अधिवक्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बार संघ के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने न्यायमूर्ति को अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए नए न्यायालयों की स्थापना और जूनियर अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर की मांग रखी। न्यायमूर्ति थपलियाल ने अधिवक्ताओं की मांगों पर विचार करते हुए जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

0092b044b7c54ab3c230c1d1c0bc38be 1068197587
जिला बार संघ में अधिवक्ताओं को संबोधित करते उच्च न्यायालय के अधिवक्ता न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल।

कार्यक्रम के दौरान जिला जज सुबीर कुमार और बार संघ के सचिव संजय सुयाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, कैलाश जोशी, सुशील कुमार शर्मा, भुवन जोशी, दिनेश बिष्ट, शरद साह, दीपक रुवाली, भगवत प्रसाद, दीपक साह, पंकज चौहान, कैलाश बल्यूटिया, प्रदीप परगाई, यूनुस खान, अशोक मौलेखी, मंजू कोटलिया, भानु मौनी, संजय त्रिपाठी के साथ ही अनीता जोशी, किरन आर्या, सरिता बिष्ट, प्रेमा आर्या, मीनाक्षी आर्या, सिम्मी कपूर, जया आर्या, पूजा साह, हेमा शर्मा, कमला अधिकारी और संध्या पवार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जिला न्यायाधीश ने किया नैनीताल जनपद के लिये दो दिवसीय विधिक सेवा रथ अभियान का शुभारंभ

नैनीताल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार के द्वारा मंगलवार को नैनीताल जनपद के लिये दो दिवसीय विधिक सेवा रथ (मोबाइल वैन) अभियान का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आमजन को विधिक जागरूकता प्रदान करना और विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना है।

2129218b778f355cfc4529ece79bd16f 182065077
विधिक सेवा रथ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते जिला न्यायाधीश।

सेवा रथ ने नैनीताल के साथ ही पाइन्स, जोखिया, भूमियाधार, सैनिटोरियम, भवाली, कैंची धाम, रातीघाट, गरमपानी, छड़ा, जौरासी, काकड़ीघाट, सुयालबाड़ी, नैनी पुल, क्वारब, प्यूड़ा, कफूड़ा, ओड़ाखान, नथुवाखान, तल्ला रामगढ़, मल्ला रामगढ़, श्यामखेत, भवाली, नगारी गांव, महरागांव, ग्राफिक एरा, फरसौली, खुटानी, भीमताल, अमृतपुर, रानीबाग और काठगोदाम आदि क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया।

बताया गया है कि रथ बुधवार को दूसरे दिन हल्द्वानी एमबी पीजी कॉलेज, तिकोनिया चौराहा, मंगल पड़ाव, तीनपानी, देवलचौड़, डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, मुखानी चौराहा, पीली कोठी चौराहा, लाल डांठ चौराहा, कुसुमखेड़ा चौराहा, ऊंचा पुल, ब्लॉक, कटघरिया, फतेहपुर, लामाचौड़, वासुदेव लॉ कॉलेज, चकलुवा, कालाढूंगी, नयागांव, कमोला, धमोला, बेलपोखरा, कोसी बैराज, रामनगर डिग्री कॉलेज, हिम्मतपुर और काशीपुर होते हुए उधमसिंह नगर तक पहुंचेगा। रथ के माध्यम से आवश्यकतानुसार लोगों के आवेदन मौके पर ही भरवाए जा रहे हैं और उन्हें संबंधित विभागों के माध्यम से निष्पादित किया जाएगा।

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, अर्चना व चेष्टा रहीं प्रथम

नैनीताल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान नैनीताल राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलयानी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को न्याय प्रक्रिया में सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शुरू किया गया था।

19b21d222136121ccb65ea05e3cff623 1096299785
प्रतियोगिता की विजेता को पुरस्कृत करतीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलियानी।

इस दौरान उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थायी लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान के द्वारा पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में अर्चना शर्मा ने प्रथम, प्रतिभा नेे द्वितीय और कुणाल बेदी नेे तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में चेष्टा साह ने प्रथम, यामिनी कांडपाल ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नैनीताल में पर्यटन के उत्थान के लिये पर्यटक गाइडों को दिया गया प्रशिक्षण (Nainital News 12 November 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका सभागार में मंगलवार को शहर के पंजीकृत गाइडों के लिए पर्यटन विभाग के तत्वावधान में ‘सॉफ्ट स्किल’ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सरिता आर्य और भारतीय सेना के कर्नल प्रह्लाद पाटिल ने विशिष्ट अतिथि एसआईएचएम रामनगर के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह की उपस्थित में किया। नैनीताल के 40 गाइड्स ने इस प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया।

(Nainital News 12 November 2024 Navin Samachar)
नगर पालिका नैनीताल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल गाइड एवं उपस्थित गणमान्यजन।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सरिता आर्य ने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रशिक्षण गाइडों बेहतर सेवा और आतिथ्य का ज्ञान प्रदान करेगा, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी बेहतर होगा। कर्नल प्रह्लाद पाटिल ने कहा कि यह प्रशिक्षण गाइडों के लिए एक सकारात्मक कदम है। इससे न केवल उनकी संचार क्षमता बढ़ेगी, बल्कि पर्यटकों की संतुष्टि में भी वृद्धि होगी, साथ ही नैनीताल में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में भी मददगार साबित होगा।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान डॉ. संजय सिंह ने आतिथ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और गाइडों को उनकी भूमिका में सुधार के लिए प्रेरित किया। गाइडों ने भी अपने अनुभव साझा किए और नैनीताल में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। (Nainital News 12 November 2024 Navin Samachar, Nainital News, Court News, Justice Rakesh Thapliyal, district bar association)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News 12 November 2024 Navin Samachar, Nainital News, Court News, Justice Rakesh Thapliyal, district bar association, advocates issues, legal awareness campaign, Nainital news, soft skills training, tourist guides, Uttarakhand news, tourism development, legal services day, Assurance was given to solve the problems of advocates, Legal Services Rath Abhiyan launched, competitions organized on National Legal Services Day, National Legal Services Day, Training given to tourist guides, Tourist Guides,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page