‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 27, 2024

शवदाह के लिये बीन कर जुटानी पड़ी लकड़ियां, विद्युत लाइन की जा रही स्थानांतरित, परीक्षा के लिये खोला समर्थ पोर्टल, 180 सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का शुभारंभ व मुख्यमंत्री से मुलाकात

Nainital News Navin Samachar Logo

पाइंस श्मशान घाट में शवदाह के लिये बीन कर जुटानी पड़ी लकड़ियां (Nainital News File 30 November2024 NavinSamachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2024। जिला व मंडल मुख्यालय एवं पर्यटन नगरी नैनीताल के पाइंस स्थित श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी नहीं मिलने की बात सामने आयी है। बताया गया है कि शेरवुड क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए पाइंस घाट ले गए। वहां उन्हें शवदाह के लिए लकड़ी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों व अन्य लोगों ने दो घंटे की मेहनत के बाद सड़क से नीचे बने स्लाइडर और आसपास पड़ी लकड़ी बीनकर किसी तरह चिता के लिए लकड़ियां एकत्र कीं।

शेरवुड निवासी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इधर पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि सूचना के बाद लकड़ियां उपलब्ध करायी जा रही हैं।

तल्लीताल में सड़क चौड़ीकरण के बाद विद्युत लाइन की जा रही स्थानांतरित (Nainital News File 30 November2024 NavinSamachar)

नैनीताल। जिला-मंडल मुख्यालय व पर्यटन नगरी नैनीताल में चौराहों के चौड़ीकरण की चल रही कवायद की कड़ी में शनिवार को तल्लीताल के डांठ क्षेत्र में ऊर्जा निगम ने पुराने बिजली के पोलों को स्थानांतरित का काम शुरू कर दिया है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार सड़क चौड़ीकरण के बाद विद्युत पोलों को किनारे किया जा रहा है। दावा किया है कि इससे सड़क पर न केवल यातायात की सुगमता बढ़ेगी, वरन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी बेहतर होगी। कार्य को जल्दी करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को अधिक असुविधा का सामना न करना पड़े।

विधि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिये खोला समर्थ पोर्टल

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने विधि पाठ्यक्रम की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये समर्थ पोर्टल को 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक के लिये खोल दिया है। विवि के कुलसचिव ने संबंधित परीक्षार्थियों से इस अवधि में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने को कहा है।

सांसद ने किया नैनीताल छावनी परिषद में 180 सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का शुभारंभ (Nainital News File 30 November2024 NavinSamachar)

-देश की पहली पूरी तरह सीसीटीवी सुरक्षित छावनी परिषद घोषित हुई है नैनीताल छावनी परिषद
नैनीताल। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को भारत की पहली पूरी तरह सीसीटीवी सुरक्षित छावनी बनी नैनीताल छावनी परिषद में स्थापित 180 सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य असामाजिक तत्वों से छावनी परिषद क्षेत्र को सुरक्षित करना, सेना के जवानों और उनके परिवारों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और महिलाओं, पर्यटकों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

(Nainital News File 30 November2024 NavinSamachar) 
नैनीताल छावनी परिषद में स्थापित 180 सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का शुभारंभ करते सांसद अजय भट्ट।इस अवसर पर सांसद भट्ट ने नैनीताल छावनी परिषद के भारत की पहली पूरी तरह सीसीटीवी सुरक्षित छावनी और भारत के सर्वप्रथम संविधान साक्षर छावनी घोषित किये जाने पर काफी प्रंशसा की तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार के द्वारा इस हेतु किये गये कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, सनोनीत सभासद बहादुर रौतेला एवं छावनी परिषद् कार्यालय के कुंवर सिंह कबडोला व अपेक्षा बिष्ट सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

भाजपा नैनीताल प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विकास कार्यों के लिए जताया आभार (Nainital News File 30 November2024 NavinSamachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2024। भाजपा नैनीताल के प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए लिखित धन्यवाद पत्र सौंपा। मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके कार्यकाल में नैनीताल में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी मिली है, जिनमें से कई परियोजनाओं पर कार्य भी शुरू हो चुका है।

भाजपा नेता अरविन्द पडियार ने जानकारी दी कि मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति को कार पार्किंग के लिए उपयोग में लेने हेतु राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अनुमति प्राप्त कर ली है। बलियानाले में 200 करोड़ रुपए के सुरक्षात्मक कार्य और सौंदर्यकरण के कार्य किए जा रहे हैं। नैनीताल की जाम की समस्या को हल करने के लिए सात प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण किया जा रहा है। 

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य भी तेज गति से जारी है। नैना देवी मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर में शामिल कर उसका सौंदर्यकरण एवं नैनीझील के चारों ओर सौंदर्यकरण किया जा रहा है, जबकि लोवर मालरोड के क्षतिग्रस्त हिस्सों के ट्रीटमेंट के लिए भी धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। तल्लीताल और अशोक पार्किंग क्षेत्र में नई कार पार्किंग निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है।

हरीश राणा ने बताया कि डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रावासों के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत हुई है। इसके अलावा, ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के पास टूटी हुई पहाड़ी का सुरक्षात्मक कार्य भी लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।इस दौरान  मंडल मंत्री संतोष कुमार, कुमाऊं सह संयोजक डॉ. मोहित रौतेला भी उपस्थित रहे। (Nainital News File 30 November2024 NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Nainital News File 30 November2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 30 November 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Wood had to be collected for cremation, electricity line is being shifted, Samarth portal opened for examination, control room of 180 CCTV cameras inaugurated, meeting with Chief Minister, Nainital Development, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand Infrastructure, Naina Devi Temple, Balyanala Protection, Nainital Roads, BJP Nainital, Metropole Parking, Nainital Touris,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page