उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

हल्द्वानी Child pornography : 1 युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया बच्चों का अश्लील वीडियो, जाना पड़ा सलाखों के पीछे…

0

Child pornography, Uploading videos of minor children on social media, Haldwani’s youth suffered, case filed, naabaalig bachchon kee veediyo soshal meediya par apalod karana haldvaanee ke yuvak ko pada bhaaree, mukadama darj

FIR report darj mukadama

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 जुलाई 2023। (Child pornography) बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर देखना भी अपराध है, जबकि कुछ लोग बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने से भी नहीं हिचकते। नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी के अपराध में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस जल्द आरोपित को गिरफ्तार भी कर सकती है।

Child pornographyलालकुआं कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटरनेट में वायरल हो रहे एक (Child pornography) पोर्नोग्राफी वीडियो का संज्ञान लेते हुए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोलिंग ने एसटीएफ उत्तराखंड को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अश्लील वीडियो की जानकारी उत्तराखंड पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के कार्यालय प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू की।

मामले में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा जांच करते हुए साइबर टिपलाइन की डिटेल प्राप्त की गई। जांच में पता चला कि बच्चों की अश्लील वीडियो पप्पू गंगवार निवासी दुमका बांगर बच्छीधर्मा हल्दूचौड़ लालकुआं हल्द्वानी के द्वारा गत 2 मई 2023 को अपलोड की गई थी। इस पर एसटीएफ के निर्देश के बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : Child pornography : नाबालिग बच्चों की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना हल्द्वानी के युवक को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 मई 2023। (Child pornography) बच्चों की अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने के साथ ही शेयर करना भी ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ (Child pornography) के तहत बहुत बड़ा अपराध है। लेकिन कई लोग यह समझते हुए कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है, ऐसा नासमझी में भी कर देते हैं, और कानूनी शिकंजे में फंस जाते है।। उत्तराखंड में इसी सप्ताह एक महिला के बाद अब हल्द्वानी के एक युवक ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ के आरोप में फंस गया है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हाई प्रोफाइल दहेज-तलाक संबंधी मामला, विवाहिता के अपने आरोप, पर विवाहिता पर 100 करोड़ रुपए व विधानसभा की सीट मांगने के बड़े आरोप..

नगर कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि फेसबुक आईडी ‘चाईल्ड पोर्नोग्राफी’ पर शहर के दिव्यांक उपाध्याय पुत्र उमेश उपाध्याय निवासी 75 अशोक बिहार तीनपानी तल्ली हल्द्वानी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस फेसबुक आईडी में दो मोबाइल नम्बर मिले थे। इनमें एक दिव्यांक उपाध्याय और दूसरा नम्बर गीता उपाध्याय के नाम पर दर्ज मिला है। यह भी पढ़ें : ‘सा…कु…’ ऐसे शब्दों ने ले ली आंटी की बेहद वीभत्स तरीके से जान, हल्द्वानी के चर्चित मामले का सनसनीखेज खुलासा

वहीं चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो उक्त दिव्यांक उपाध्याय द्वारा सोशल मीडिया में अपलोड किया जाना एवं ऐसा करना आईटी एक्ट की धारा- 67(बी) के तहत अपराध होना पाया गया है। लिहाजा वीडियो व प्रपत्रों की जांच के आधार पर दिव्यांक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : युवती का शव मिलने से सनसनी..

उन्होंने बताया कि केंद्र की साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की निगरानी में यह मामला पकड़ में आया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड देहरादून के आदेश पर हुई है। बताया गया है कि केंद्र के साइबर टिप लाइन पोर्टल के माध्यम से सोशल मीडिया, वेबसाइट, पोर्टलों आदि पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड व शेयर करने वालों की निगरानी की जाती है। इनकी जांच एसटीएफ की ओर से की जाती है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

http://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/child-pornography/

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :