‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 18, 2024

सनसनीखेज मामला, आंखें होते हुये लालच के लिये अंधी हुई खाकी ने किया नेत्रहीन महिला और उसके नाबालिग बेटे का खून, पुलिस की अच्छी-बुरी दोनों छवि प्रस्तुत

0

Policeman Kills Blind Mother and her minor Son

(Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)

नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 फरवरी 2024 (Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)। कहते हैं कि कानून अंधा होता है, लेकिन यहां ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसमें कानून के रक्षक लालच में ऐसे अंधे हुए कि उन्होंने एक नेत्रहीन महिला और उसके नाबालिग बेटे की हत्या कर दी। यहां एक दरोगा पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक नेत्रहीन मां और उसके बेटे की हत्या करने का खुलासा स्वयं पुलिस ने किया है।

(Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)जनपद के एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि गत नौ फरवरी को झबरेड़ा के अकबपुर झोझा मार्ग पर नाले में एक किशोर का शव मिला था। उसके गले पर निशान मिले थे। हत्या कर शव फेंकने के संदेह में पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त 16 वर्षीय नरेंद्र उर्फ राजा के तौर पर हुई। जांच में पता चला कि राजा की मां ममता (40) ने कुछ समय पहले हरिद्वार में बीस लाख रुपये में अपना मकान बेचा था।

आठ फरवरी को मां-बेटे को उनका परिचित और एक पुलिस कर्मी अपने साथ ले गए थे। मृतक की कमीज पर अंकित टेलर के टैग व विजिटिंग कार्ड की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम पहले टेलर और उसके बाद मृतक के बताए जा रहे घर पर पहुंची तो जानकारी मिली कि मृतक की मां ने बीते वर्ष दिसंबर माह में एक मकान की रजिस्ट्री 20 लाख रुपए में कर कुछ दिन पहले ही नए मकान मालिक को कब्जा दे दिया था।

20 लाख रुपये के लिए किया खून (Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)

कब्जा देने के बाद मृतक और मृतक की दृष्टिहीन माता कुछ अन्य लोगों के साथ वहां से चली गई थी। नए मकान मालिक से मिले संदिग्ध मोबाइल नम्बर के आधार पर मृतक की मां की पहचान की गई तो सारा मामला धीरे-धीरे खुलकर पूरी तरह से सामने आ गया। सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने इस हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में तैनात सहायक उपनिरीक्षक यानी एएसआई छुन्ना सिंह पुत्र भोला नाथ निवासी ग्राम राठा, औरैया उत्तर प्रदेश और विनोद उर्फ काला पुत्र अमर सिंह निवासी सराय ज्वालापुर व शहजाद पुत्र शराफत निवासी ग्राम अकबरपुर झबरेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही प्रकरण में अन्य की संलिप्तता की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम पकड़ में आए हत्यारोपितों से पूछताछ के आधार पर महिला का शव बरामद करने का प्रयास कर रही है जो हत्यारोपियों के मुताबिक उन्होंने उसके बेटे के शव से अलग कहीं दूर फेंका था। (Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कांठ मुरादाबाद निवासी दृष्टिहीन 40 वर्षीय महिला ममता अपनी जमीन-जायदाद बेचकर रोजगार की तलाश में करीब डेढ़ साल पहले हरिद्वार आई थी। यहां ममता ने मिले रुपयों से हरिद्वार के रोशनाबाद में एक मकान खरीदा। जहां वह अपने बेटे नरेंद्र उर्फ राजा का पालन पोषण कर रही थी। इस दौरान ममता पुलिस लाइन रोशनाबाद में तैनात दारोगा छुन्ना सिंह और एक अन्य व्यक्ति शहजाद के संपर्क में आई। दोनों ने उसे भरोसे में लेकर प्रॉपर्टी बेचने के लिए उकसाया। (Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)

आश्वासन दिया कि वह उसकी देखभाल के साथ पूरा खयाल रखेंगे। उनकी बातों पर भरोसा कर ममता ने रोशनाबाद स्थित अपने मकान को 20 लाख रुपए में बेच दिया। इस बड़ी धनराशि को हासिल करने का लालच और ऊपर से दृष्टिहीन महिला के परिजनों का डर न होने के चलते दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला और उसके बेटे को रास्ते से हटाकर पूरी धनराशि ऐंठने की योजना बनायी। (Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)

बीती 9 फरवरी को आरोपित घटना को अंजाम देने के लिए मां-बेटे को ऑल्टो कार में बैठाकर ले गए, और मौका मिलते ही दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी और प्रकरण को बड़ी सनसनी बनने से रोकने के लिए दोनों के शवों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। (Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)

पुलिस ने बंटवारे में आई धनराशि से खरीदी गई ऑल्टो कार भी बरामद कर ली है जिसे दारोगा छुन्ना सिंह ने नवंबर में खरीदा था। इस मामले में जहां उत्तराखंड पुलिस के एक दारोगा न पुलिस की छवि का बट्टा लगाया है एवं हरिद्वार पुलिस ने जिस तरह अपने ही पुलिस कर्मी का न बख्शकर जिस ईमानदारी का परिचय दिया है, वह भी प्रशंसा के योग्य है। (Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Policeman Kills Blind Mother and her minor Son)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page