युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुई कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा दीक्षा भट्ट (Young Scientist Award Regularization & Farewell)
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 फरवरी 2024। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के की शोध छात्रा दीक्षा भट्ट को विज्ञान धाम देहरादून में यूकोस्ट द्वारा आयोजित की गई संगोष्ठी के दौरान युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार दिया गया है। दीक्षा को यह पुरस्कार प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के हाथों दिया गया।
दीक्षा डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो। नंद गोपाल साहू के निर्देशन में शोध कर रही हैं। उन्हें यह पुरस्कार इंजीनियरिंग साइंस, मैटीरियल साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी पर उनके द्वारा दी गयी मौखिक प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया है। (Young Scientist Award Regularization & Farewell)
कुलसचिव से मिले कर्मचारी, की कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग (Young Scientist Award Regularization & Farewell)
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कुलसचिव दिनेश चंद्रा से भेंट कर संघ के 16 सूत्रीय मांग पत्र के अधिकांश बिंदुओं पर विवि प्रशासन की ओर से सहमति बनने पर कुलसचिव का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का अतिरिक्त अनुदान मिलने पर कुलपति के कुशल नेतृत्त्व पर आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के गत 22 फरवरी 2024 के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ संविदा कार्मिकों को नियमित करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ। मोहित सनवाल, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर पंत, उपाध्यक्ष आशा आर्या, सचिव जगदीश चंद्र, उपसचिव संजीत राम, कोषाध्यक्ष तारा रैखोला व यशवंत सिंह आदि शामिल रहे।
सेवानिवृत्ति पर दी विदाई (Young Scientist Award Regularization & Farewell)
नैनीताल। फरवरी माह के अंतिम दिन कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हुये। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के सहायक लेखा अधिकारी एसएस किरौला को 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत होने पर सम्मानित करते हुये विदाई दी गयी। इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनकी 30 से अधिक वर्षों की सेवा के प्रति आभार जताया गया।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, प्रो.ललित तिवारी, डीएसडब्ल्यू प्रो.संजय पंत, प्रो.चंद्रकला रावत, डॉ.गगन होती, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.मोहन लाल, डॉ.संतोष कुमार, नंदा बल्लभ पालीवाल, पीसी गुरुरानी गजेंद्र, देव सिंह नासिर, दिनेश व कुंदन आदि उपस्थित रहे। (Young Scientist Award Regularization & Farewell)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Young Scientist Award Regularization & Farewell)