नैनीताल के कुछ होटल नगर की छवि खराब करने पर आमादा, छापेमारी में मिली खामियां, होगी कार्रवाई…
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मई 2024 (Flaws found in raid on Some hotels of Nainital)। कई होटल संचालक एवं पर्यटन व्यवसायी नगर की छवि को खराब करने में अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। प्रशासन की छापेमारी में ऐसे कुछ होटल संचालक सामने आये हैं, जो अपने रजिस्टरों में सैलानियों की अपेक्षित जानकारियां दर्ज नहीं करते। अच्छी खाद्य सामग्री का प्रयोग नहीं करते और घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग के लिये प्रयोग करते हैं। प्रशासन की ओर से इनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसी ही एक कार्रवाई में मालरोड स्थित होटल हिमट्रेक में एंट्री रजिस्टर सत्यापित नहीं मिला। बंगाली होटल में नेपाली पर्यटकों का सी फार्म सही भरा नहीं मिला। अयारपाटा क्षेत्र में जीवी इन होटल के किचन में घरेलू सिलिंडर प्रयोग होता मिला। प्रशासन ने सिलेंडर को जब्त कर लिया।
इन होटलों के विरुद्ध हुई कार्रवाई (Flaws found in raid on Some hotels of Nainital)
वहीं होटल माउंटेन मिस्ट व द फर्न विला से पनीर और जीवी होटल से ब्रेड से बदबू आती मिली। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इनके नमूने ले लिये। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि आज की कार्रवाई रूटीन यानी नियमित कार्रवाई थी। होटल हिमट्रेक, आहुजा होटल, बंगाली होटल, फर्न विला व जीवी इन के संचालकों को पर्यटन विभाग की ओर से चेतावनी नोटिस जारी किये गये हैं। आगे नोटिस का जवाब ठीक न आने व व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर इनके विरुद्ध होटल सील करने के स्तर तक कार्रवाई की जा सकती है। (Flaws found in raid on Some hotels of Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Flaws found in raid on Some hotels of Nainital)