‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 9, 2024

लगातार तीसरे चुनाव में नैनीताल विधानसभा में बढ़ा भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर

0
Nainital

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जून, 2024 (Ajay Bhatt Victory in Nainital Vidhan Sabha-2024)। देश भर के साथ नैनीताल लोक सभा के लिये हल्द्वानी के एमबी राजकीय महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलेटों यानी डाक मतपत्रों के माध्यम से हुए मतदान की गिनती हुई। इसके बाद स्ट्रांग रूम में रखी गयी ईवीएम यानी इलेक्ट्रªॉनिक वोटिंग मशीनों की मतगणता विधिवत शुरू हुई।

Ajay Bhatt Victory in Nainital Vidhan Sabha-2024, Announcement of BJP Tickets)नैनीताल में पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 2439 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 1501, दूसरे चरण में क्रमश: 2337 व 1447, तीसरे चरण में 3257 व 1254, चौथे चरण में 2854 व 1491, पांचवे चरण में 2804 व 1380, छठे चरण में 3072 व 2088, सातवें चरण में 3343 व 2339, आठवें चरण में 2277 व 2074 मत मिले। यानी हर चरण में भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रहे।

इस तरह दूसरे चरण तक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 4776 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 2948, तीसरे चरण तक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 3277 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 4202, चौथे चरण तक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 10887 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 5693, पांचवे चरण तक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 13691 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 7073,

छठे चरण तक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 16763 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 9161, सातवें चरण तक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 20106 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 11500 और आठवें चरण तक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 22383 व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 13574 मत मिले। यानी नैनीताल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी की कांग्रेस प्रत्याशी पर जीत का अंतर 8809 रहा है।

विधानसभा चुनाव से भी अधिक बढ़ा नैनीताल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर (Ajay Bhatt Victory in Nainital Vidhan Sabha-2024)

नैनीताल। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो वर्ष पूर्व 2022 में हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य को 31443, कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को 23525, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हेम आर्य को 2758 और उक्रांद के ओमप्रकाश उर्फ सुभाष चंद्र को 897 मत मिले थे। यानी भाजपा प्रत्याशी 7918 मतों से जीती थीं। इस लिहाज से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को नैनीताल लोक सभा से विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 900 मतों के अधिक अंतर से जीत मिली है। (Ajay Bhatt Victory in Nainital Vidhan Sabha-2024)

गौरतलब है कि इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में तब भाजपा प्रत्याशी रहे संजीव आर्य को 30036 व तब कांग्रेस प्रत्याशी रही सरिता आर्य को 22789 एवं निर्दलीय चुनाव लड़े हेम आर्य को 5505 मत मिले थे। इस प्रकार तब भाजपा प्रत्याशी संजीव आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी सरिता आर्य को 7247 मतों के अंतर से हराया था। इस प्रकार मानना पड़ेगा कि नैनीताल विधानसभा में भाजपा की जीत का अंतर लगातार बढ़ रहा है। (Ajay Bhatt Victory in Nainital Vidhan Sabha-2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Ajay Bhatt Victory in Nainital Vidhan Sabha-2024, BJP, Ajay Bhatt’s victory, Nainital Lok Sabha, Lok Sabha Nainital Lok Sabha Election Result 2024, Nainital Vidhan Sabha, Nainital Assembly, )

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page