24 घंटे की बारिश में 1 फिट बढ़ा नैनी झील का स्तर, कृष्णापुर मार्ग पर गिरा बड़ा पत्थर
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जून, 2024 (Naini lake level increased by 1 feet in 24 hours)। उत्तराखंड में शुक्रवार या शनिवार को मानसून के आने की संभावना जतायी जा रही थीं। लेकिन इससे पहले सरोवरनगरी में बुधवार रात्रि से शुरू होने के बाद गुरुवार की दोपहर तक लगातार वर्षा होती रही। सुबह 8 बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में नगर में 95 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि नैनी झील का जल स्तर जो बुधवार सुबह माइनस 4 इंच था, गुरुवार सुबह 8 बजे तक 11 इंच बढ़कर 7 इंच हो गया और इसके बाद भी दोपहर तक नगर में बारिश होती रही और जल स्तर बढ़ता रहा। देखें वीडियो:
कृष्णापुर में विशाल पत्थर गिरने से लोग भयग्रस्त
इस दौरान नगर के तल्लीताल जेल रोड से कृष्णापुर मार्ग पर पत्थर गिरने शुरू हो गये। इस दौरान स्टाफ क्वार्टर के समीप से कुछ बड़े पत्थर नीचे कृष्णापुर के आवासीय क्षेत्र की ओर भी गिरे। एक विशाल पत्थर मार्ग पर भी गिरा। बारिश के दौरान लोगों की आवाजाही न होने के कारण कोई इसकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा यह जानलेवा भी हो सकता था। इन स्थितियों से क्षेत्र में लोग भयग्रस्त हैं। देखें वीडियो:
उनका कहना है कि इस तीक्ष्ण ढाल वाले क्षेत्र में हर वर्ष बरसात के मौसम में पत्थर गिरते हैं। उल्लेखनीय है कि कृष्णापुर की पहाड़ी पर ही दूसरी ओर बलियानाला की ओर दशकों से भूस्खलन हो रहा है और इधर इसके सुदृढ़ीकरण के कार्य भी हो रहे हैं।
बच्चे व कामकाजी लोग भीगकर पहुंचे (Naini lake level increased by 1 feet in 24 hours)
नैनीताल। गुरुवार को सुबह इतनी तेज बारिश थी कि बच्चे विद्यालयों में और कामकाजी लोग अपने काम पर भीगकर पहुंचे। इस दौरान सड़कों पर नाले से बहने लगे, जबकि नाले और सीवर लाइनें उफन पड़ीं। इससे नैनी झील में बड़े पैमाने पर गंदगी पहुंचीं। इन स्थितियों में नगर में सैलानी भी थमे नजर आये। अन्य दिनों की तरह सुबह से ही लगने वाला जाम आज नजर नहीं आया। (Naini lake level increased by 1 feet in 24 hours)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Naini lake level increased by 1 feet in 24 hours, Nainital, Naini lake level, Naini Lake, Nainital Weather, Nainital Mausam, Big Stone fell on Krishnapur road, Krishnapur)