नैनीताल: निकाय चुनाव में जीत के लिये जोर शुरू, नामांकन से पहले ही अभय हुए ‘भय रहित’!
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 दिसंबर 2024 (Abhay Bawari became Fearless before Nomination)। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिये शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इससे पूर्व ही नैनीताल नगर पालिका में चुनाव का रोमांच बढ़ने लगा है। जहां खासकर अध्यक्ष पद के अनेक प्रत्याशियों को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है और प्रत्याशी खुद की जगह अपनी बेटी, पत्नी आदि को चुनाव में उतारकर राजनीतिक मैदान में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं राजनीतिक जोड़-तोड़ भी शुरू हो गये हैं जबकि कुछ प्रत्याशी शुरू से स्वयं को मुकाबले में आगे रखते भी नजर आ रहे हैं। निकाय चुनाव से संबंधित समाचारों के लिए यहाँ क्लिक करें।
उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव की घोषणा, तिथियां घोषित
अभय के पक्ष में प्रबल प्रत्याशी आफताब आलम चुनाव मैदान से हटे
इसी कड़ी में एक बड़ा महत्वपूर्ण घटनाक्रम नगर के वार्ड संख्या 10 नैनीताल क्लब वार्ड में देखने को मिला है। यहां पूर्व में सभासद पद का सशक्त तरीके से चुनाव लड़े संभावित प्रत्याशी आफताब आलम चुनाव लड़ने जा रहे पूर्व में छात्र नेता अभय बवाड़ी को समर्थन देते हुए चुनाव से हट गये हैं।
कोरोना काल में की गयी सेवा आ रही काम (Abhay Bawari became Fearless before Nomination)
उल्लेखनीय है कि अभय नगर में युवा समाजसेवी के रूप में उभर रहे हैं। कोरोना काल में हुई अभूतपूर्व स्थितियों में जब लोगों को सब्जियां भी ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के साथ लाइन में लगकर खरीदनी पड़ रही थीं, तब अभय ने अपने साथियों के साथ लोगों को सस्ती और मुफ्त सब्जियां उपलब्ध कराकर सुर्खियां बटोरी थीं। साथ ही वह जिला चिकित्सालय में भी कोरोना रोगियों की मदद कर रहे थे।
उनका कहना है कि वह नैनीताल क्लब वार्ड में रुके एवं विकास कार्यों को गति देने के लिये जनता के अनुरोध से चुनाव मैदान में हैं। उन्हें मिल रहे जन समर्थन की झलक नामांकन से पहले ही एक प्रबल प्रत्याशी के उनके पक्ष में चुनाव मैदान से हटने के रूप में भी देखी जा रही है। (Abhay Bawari became Fearless before Nomination)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Abhay Bawari became Fearless before Nomination, Nainital News, Nikay Chunav, Chunav, Election, Abhay Bawari, Nomination, Push for victory in civic elections begins, Abhay became ‘fearless’ even before nomination,)