Big Breaking : पुलिस की कस्टडी से भागा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित, मचा हड़कंप, आखिर पकड़ा गया…
गोविंद मेहता @ नवीन समाचार, बागेश्वर, 24 अप्रैल 2024 (Accused of rape with Minor escaped from Custody)। पुलिस कस्टडी में पेशी के लिए जिला न्यायालय लाया जा रहा एक आरोपित न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। आरोपित के फरार होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने करीब एक घंटे बाद आरोपित को दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली। देखें छोटा वीडिओ :
सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को सतर्क रहते हुए आरोपित की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। दूसरी ओर आरोपित पुलिस टीम को चकमा देकर बिना चप्पल पहने हुए आसानी से भागने में कामयाब हो गया।
जैकेट फेंकी, खाने के लिये विवाह समारोह में घुसा (Accused of rape with Minor escaped from Custody)
आरोपित जजी परिसर से भागकर मजियाखेत-काफलखेत क्षेत्र से भागकर मेंहरबुंगा के रास्ते जंगल मे दफौट रोड की ओर भाग गया। पकड़े जाने के भय से आरोपित ने अपनी जैकेट भी रास्ते में उतारकर फेंक दी। इस दौरान भूख मिटाने के लिए वह मेंहरबुंगा के समीप एक बारात समारोह में भी चला गया था।
इसके बाद आरोपित आवासीय क्षेत्रों से भागकर दूसरी पहाड़ी से भागने की फिराक में था, तभी पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के नेतृत्व में चल रहे अभियान में पुलिस को दूसरी पहाड़ी से किसी संदिग्ध के देखने की सूचना मिली। इस पर उसे पूर्ति विभाग के खाद्यान्न गोदाम के समीप से करीब 2 घंटे के अंतराल में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देखें पूरा वीडिओ :
एसपी कोंडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दीवान राम पुत्र मदन राम निवासी ग्वाल्दे नौगांव गरुड़ क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहा था। उसे पेशी के लिए अल्मोड़ा जेल से जिला न्यायालय लाया गया था जहां वह सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया था। (Accused of rape with Minor escaped from Custody)
लोगों ने पहली बार देखी पुलिस की ऐसी सक्रियता (Accused of rape with Minor escaped from Custody)
इस दौरान लोगों ने पहली बार मित्र पुलिस को इतना सजग देखा, और लोग इस पर चर्चा करते नजर आए। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इसके बाद फरार आरोपित को पुलिस की सतर्कता से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोंडे ने पुलिस उपाधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस और खोजबीन में जुटी पुलिस टीम को सम्मानित करने और उसके भागने में जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। (Accused of rape with Minor escaped from Custody)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Accused of rape with Minor escaped from Custody)