हल्द्वानी में ईडी की इंट्री, कुमाऊं में ईडी की पहली बड़ी कार्यवाही से हड़कंप
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 अप्रैल 2024 (ED in Haldwani-first major action in Kumaon)। शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में केंद्रीय एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल व नैनीताल जिले में ईडी की यह पहली बड़ी कार्यवाही बतायी गयी है। बताया गया कि अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सजा काट रहे हल्द्वानी निवासी बनमीत नरूला के तिकोनिया स्थित आवास में ईडी की टीम ने छापेमारी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस के साथ ईडी की टीम की 12 गाड़ियां सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर तिकोनिया स्थित बनमीत नरूला के घर पहुंचीं। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। छापेमारी के वक्त बनमीत नरूला के घर में उनके पिता सुरजीत नरूला और परिवार के लोग मौजूद थे।
टीम ने सुबह नरूला के घर पर पहुंचकर अलमारी और तिजोरी का ताला खोलने के लिए चाबी बनाने वाले को बुलाया। इसके बाद ईडी की टीम ने अलमारी और तिजोरी के साथ घर में रखे तमाम दस्तावेज खंगाले। इस दौरान गेट पर स्थानीय पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा, और किसी भी बाहरी व्यक्ति, यहां तक कि घर में काम करने वाले लोगों को भी घर में नहीं घुसने दिया गया। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मामले से जुड़े अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। (ED in Haldwani-first major action in Kumaon)
मिली है 7 साल की सजा (ED in Haldwani-first major action in Kumaon)
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी निवासी बनमीत सिंह पर डार्क वेब के जरिये नशीली दवाओं को बेचने के आरोप थे। इस पर उसे अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और 2023 में अमेरिका को प्रत्यर्पित किया गया। उसे कोलंबस अदालत के समक्ष नियंत्रित पदार्थों को वितरित करने के इरादे से रखने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया और 7 साल की सजा सुनाई गई थी। (ED in Haldwani-first major action in Kumaon)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (ED in Haldwani-first major action in Kumaon)