उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 23, 2025

एक ओर उत्तराखंड पुलिस नशे के विरुद्ध, वहीं प्रदेश के एक थाने में होली पर शराब पार्टी, थाना प्रभारी सहित 5 सस्पेंड

0
Suchana na dene par Jurmama, Karrwai,

नवीन समाचार, पौड़ी, 24 मार्च 2024 (Action on Wine Party in Srinagar Police Station)। एक ओर जहां उत्तराखंड पुलिस प्रदेश भर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाये हुये है, वहीं उत्तराखंड के एक पुलिस थाने में होली के दौरान शराब पार्टी आयोजित करने और उसमें होमगार्ड के जवानों को भी आमंत्रित किये जाने का कथित ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। इसके बाद राज्य के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

(Action on Wine Party in Srinagar Police Station)मामला संज्ञान में आने पर पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह श्रीनगर बाजार चौकी के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ चौकी में तैनात दो होमगार्ड के जवानों को होमगार्ड के जिला कमांडेंट पौड़ी के कार्यालय वापस भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच एवं कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी सहकर्मियों को होली पर शराब की पार्टी की जानकारी दे रहा है। साथ ही ऑडियो क्लिप में शराब पार्टी में शामिल होने के लिये होमगार्ड के जवानों की एक सूची भी तैयार करवाने की बात की जा रही है।

एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश (Action on Wine Party in Srinagar Police Station)

पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत पुलिस से संबंधित एक आडियो वायरल हो रहा है। जिस संबंध में चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। दूसरी ओर पौड़ी पुलिस का नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने 3 लाख रुपये की 7.25 ग्राम स्मैक और 165 ग्राम चरस के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। (Action on Wine Party in Srinagar Police Station)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Action on Wine Party in Srinagar Police Station)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page