‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

जनपद में वनाग्नि के दृष्टिगत एडवायजरी जारी, खुले में न डालें-न जलायें ज्वलनशील सामग्री

0
Vanagni jangal men aag

-खुले में ज्वलनशील कूड़ा फेंकने पर प्रतिबंध, सड़क किनारे से तत्काल ज्वलनशील कूड़ा-पत्ते हटाने के निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मई 2024 (Advisory issued For Forest Fire in Nainital dist)। जिले में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी यानी परामर्श जारी किया है। इस संबंध में जनपद के समस्त प्रभागीय वनाधिकारियों, जिला आपूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी, लोनिवि आदि विभाग को दायित्व दिया गया है।

सड़कों के किनारे से कूड़े, सूखी पत्तियों व पिरूल आदि को तत्काल हटाने के निर्देश (Advisory issued For Forest Fire in Nainital dist)

(Advisory issued For Forest Fire in Nainital dist)जनपद में कहीं भी खासकर ज्वलनशील कूड़े को खुले फेंकने व इसके आग लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सड़कों के किनारे कूड़े, सूखी पत्तियों व पिरूल आदि को तत्काल कंप्रेसर, लीफ ब्लोअर या मानव श्रम से हटाने के निर्देश भी दिये गये हैं।

जनपद के अपर जिला अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि विभिन्न व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों द्वारा वन भूमि में ठोस अवशिष्ठ के निस्तारण, जलावन की ज्वलनशील सामग्री को अव्यवस्थित रूप से फैकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खुले में कूड़ा या जैविक ज्वलनशील सामग्री फैंकने वाले व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त अपने अधिकारिता क्षेत्र में स्थापित ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन प्लांट, ट्रंचिंग ग्राउंड व कूड़ा घरों आदि में किसी भी प्रकार की सामग्री को जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। (Advisory issued For Forest Fire in Nainital dist)

बताया कि सड़क किनारे, वन विभाग के निकट विभिन्न फड़, ठेले व्यवसायियों, दुकानों, होटल रिजॉर्ट इत्यादि द्वारा ठोस अवशिष्ठ को वन भूमि के निकट अवैध रूप से नहीं छोड़ा और नहीं जलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प, लीसा फैक्ट्री, भूसा गोदाम आदि के द्वारा परिसर के 100 मीटर की परिधि से ज्वलनशील अवशिष्ठ जैसे प्लास्टिक कागज सम्बंधित कूड़ा, पिरूल, सूखे पत्ते टहनियां इत्यादि को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये हैं। धार्मिक स्थलों के 100 मीटर की परिधि में स्थापित पूजा सामग्री के फड़ों-दुकानों द्वारा कूड़े को उचित रूप से निस्तारण किया जायेगा। अग्नि शमन उपकरण इत्यादि को भी अनिवार्य रूप से स्थापित करना होगा। (Advisory issued For Forest Fire in Nainital dist)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Advisory issued For Forest Fire in Nainital dist)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page