‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 18, 2024

कथित आईएएस अधिकारी ने दंपति से की 23 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी, दे रहा पत्नी के आपत्तिजनक फोटो भेजकर बर्बाद करने की धमकी

Haldwani alleged Police Officer extorts lakhs Rs, Phone Cyber fraud online mobile dhamki

नवीन समाचार, देहरादून, 25 जुलाई 2024 (Alleged IAS officer dupes Couple of over 23 Lakh)। एक शातिर के द्वारा खुद को आइएएस अधिकारी बताकर देहरादून के योग प्रशिक्षक दंपति से करीब 23 लाख से अधिक रुपयों की धोखाधड़ी किये जाने का समाचार है। इस घटना में पीड़ित की एक महिला रिश्तेदार की भी संलिप्तता सामने आ रही है। अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कारबारी ग्रांट निवासी एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देकर कि गाजियाबाद के न्यायखंड निवासी हिमांशु जुयाल से उनकी मौसी की बेटी ने 20 अगस्त 2023 को मुलाकात कराई थी। मौसी की बेटी यानी मौसेरी बहन ने उन्हें बताया था कि हिमांशु आइएएस अधिकारी है। वह इन दिनों ‘स्टडी लीव’ यानी उच्चतर पढ़ाई के लिये अवकाश पर है और ‘जन प्रशासन’ विषय पर पीएचडी कर रहा है।

लाइसेंस व नौकरी दिलाने का झांसा भी दिया

मौसेरी बहन के आग्रह पर आरोपित हिमांशु को उन्होंने पढ़ाई के लिये अपने घर पर रख लिया था। इस दौरान आरोपित हिमांशु ने अपना आईएएस का फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया और अपने व्यवहार से उनका भरोसा जीता और धीरे-धीरे उधार के तौर पर दंपति से धनराशि लेता गया। इस दौरान आरोपित ने शिकायतकर्ता दंपति को एफसीआइ यानी फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया का फर्जी लाइसेंस और पत्नी को भारतीय मानक ब्यूरो में नौकरी के लिये फर्जी नियुक्ति पत्र देकर अपना प्रभाव भी दिखाया।

दे रहा पत्नी के आपत्तिजनक फोटो भेजकर बर्बाद करने की धमकी (Alleged IAS officer dupes Couple of over 23 Lakh)

Alleged IAS officer dupes Couple of over 23 Lakh, Child pornographyलेकिन आरोपों के अनुसार बाद में वह अपनी असलियत खुल जाने के डर से आरोपित घर से उनके लाखों रुपयों की नकदी और गहने चोरी कर फरार हो गया। जब शिकायतकर्ता ने उसे फोन कर रुपये और गहने वापस मांगें तो आरोपित ने उनकी पत्नी के आपत्तिजनक फोटो भेजकर उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Alleged IAS officer dupes Couple of over 23 Lakh)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Alleged IAS officer dupes Couple of over 23 Lakh, Alleged IAS officer, IAS officer, Dupes, couple of over Rs 23 lakh, Threat, Ruin, Objectionable Photos, Husband-Wife,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page