Education

कुमाऊं विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रों के संगठन एलुमनी सेल का हुआ गठन, देखें किन्हें मिले दायित्व…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2023। कुमाऊं विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रों के एलुमनी सेल का गठन कर लिया गया है। सेल में मोनार्ड इंडस्ट्री के निदेशक डॉ.बीएस कालाकोटी को अध्यक्ष, एचएफआरआई शिमला के पूर्व निदेशक डॉ.डी एस सामंत को उपाध्यक्ष, प्रो.संजय पंत को संयोजक, प्रो.ललित तिवारी को महासचिव, प्रो. सुषमा टम्टा को सचिव तथा प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.विजय कुमार, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.नंदन मेहरा व डॉ.दीपिका पंत को सदस्य बनाया गया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा गंभीर

यह भी बताया गया है कि सेल का सोसायटी एक्ट में पंजीकरण हो चुका है तथा प्रमुख पूर्व छात्रों का एक का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के लगभगत 10 लाख पूर्व छात्रों में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र पाल, पूर्व विधायक डॉ.नारायण सिंह जंतवाल, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, श्याम नारायण व संजय कुमार संजू प्रधानमंत्री के सचिव भास्कर खुल्बे, पूर्व मुख्य सचिव स्वर्गीय डॉ.आरएस टोलिया, पूर्व डीएम डॉ. एमसी जोशी, दीपेंद्र चौधरी चंचल तिवारी, मंगेश घिल्डियाल, डीएम धीराज गर्ब्याल पूर्व आयुक्त अवनेंद्र नयाल शामिल हैं।  यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय में हुई बैठक, स्थानांतरित करने पर मंथन की चर्चा…

इनके अलावा कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी, प्रो.एनके जोशी, प्रो.अजीत कर्नाटक प्रो.राजीव मोहन पंत, प्रो.जेएस बिष्ट, प्रो. शेखर पाठक, डॉ. अजय रावत, प्रो.यशपाल सिंह पांगती, ओलंपियन राजेंद्र रावत, एकता बिष्ट, एनएस बिष्ट, वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉ.आरएस रावल, डॉ.सतीश पंत, प्रो.गोपाल रावत, प्रो.सतीश गरकोटी, प्रो.उमा मेलकानिया, डॉ.पीएस रावत, डॉ.हरीश गिनवाल व सौरव जोशी आदि शामिल है। आगे पूर्व छात्र कुमाऊं विश्वविद्यालय के आगामी 15, 16 व 17 मई को आयोजित नैक के आंकलन के दौरान भी कुछ पूर्व छात्र बैठक करेंगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Alumni cell was formed in Kumaun University, see who got the responsibility, kumaoon vishvavidyaalay mein poorv chhaatron ke sangathan elumanee sel ka hua gathan, dekhen kinhen mile daayitv)

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply