दूसरी कक्षा का बच्चा अपनी अंग्रेजी की किताब पढ़कर मम्मी-पापा को बोलने लगा ‘अम्मी-अब्बू’, पिता ने डीएम से की शिकायत
नवीन समाचार, देहरादून, 5 अप्रैल 2023। (Ammi-Abbu instead of Mother-Father in English book) देश में कल से एनसीईआरटी की इतिहास की पुस्तक में मुगलों का इतिहास कथित तौर पर हटाए जाने की छिड़ी बहस के बीच राजधानी देहरादून से एक ध्यान आकर्षित करने वाला समाचार है। यहां एक पिता ने डीएम से शिकायत की है कि अब तक ‘मम्मी-पापा’ कहने वाला उनका सात वर्ष का बेटा अपनी दूसरी कक्षा की अंग्रेजी की किताब पढ़कर उन्हें ‘अम्मी-अब्बू’ कहने लगा है। माता-पिता उसमें आए इस असामान्य बदलाव से चक्कर में पड़ गए हैं। पिता की शिकायत पर जिलाधिकारी सोनिका ने प्रकरण की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। यह भी पढ़ें : ग्राम प्रधान पर अपनी रिश्तेदार युवती से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व शादीशुदा युवती का ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप
देहरादून निवासी मनीष मित्तल ने डीएम सोनिका से शिकायत करते हुए कहा है कि उनका सात वर्ष का बच्चा दूसरी कक्षा मे पढ़ता है। वह मम्मी-पापा बोलते हुए बड़ा हो रहा था, लेकिन इधर उन्हें अम्मी और अब्बू बोलने लगा है। इस पर उन्होंने स्वयं पड़ताल की तो पता चला कि उसमें यह बदलावा अपनी कक्षा 2 की अंग्रेजी विषय की पुस्तक पढ़कर आया है। जिसमें मम्मी-पापा की जगह ‘मदर-फादर’ लिखा होता तो भी शायद उन्हें हैरानी न होती, लेकिन उन्होंने स्वयं पढ़ा कि उसकी आइसीएसई बोर्ड की अंग्रेजी की पुस्तक के एक पाठ में मदर-फादर की जगह अम्मी-अब्बू लिखा गया है, जो कि घोर आपत्ति का विषय है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में नजूल की भूमि पर मस्जिद के निर्माण के विवाद में इमाम को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा
उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है। आरोप लगाया कि अंग्रेजी की पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है, क्योंकि उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्द उपयुक्त हो सकते हैं, लेकिन अंग्रेजी की पुस्तक में ऐसे शब्दों का प्रयोग पूरी तरह अनुचित है। यह भी पढ़ें : राजमिस्त्री ने सीबीआई का फर्जी डीसीपी बनकर चली युवती से शादी करने की हैरतअंगेज चाल…
मनीष जिलाधिकारी से ऐसी पुस्तक पर रोक लगाने के साथ जांच की मांग भी उठाई। उनकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है। यह भी पढ़ें : चलती रेलगाड़ी में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, शौचालय में की आत्महत्या
संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।