Army News Shok Suchana Uttarakhand

उत्तराखंड का एक सैन्य अधिकारी भारत-चीन सीमा पर विशेष मिशन के दौरान शहीद, शोक की लहर…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 4 अप्रैल 2023 (An army officer from Uttarakhand martyred during a special mission on the India-China border, a wave of mourning)। वीरभूमि उत्तराखंड का एक और देश के लिए शहीद हो गया है। शहीद हुए 34 वर्षीय टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे। सहसपुर विधानसभा के राजावाला पौड़वाला के राजावाला निवासी शहीद नेगी पूर्वी लददाख के नॉर्दन सब सेक्टर के चेनचेंगमो क्षेत्र में एक विशेष मिशन पर थे। उनके देश के लिए बलिदान देने के समाचार ने उनके परिजनों के साथ ही पूरे प्रदेश को गर्व के साथ गहरा सदमा भी दिया है। यह भी पढ़ें : सीबीआई का फर्जी डीसीपी बनकर की युवती से सगाई, लेकिन भाई की सतर्कता से खुली पोल तो… 

चीन बॉर्डर पर शहीद हुए ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी -  Devbhoomisamvad.comउनके पिता सूबेदार राजेंद्र सिंह नेगी व व दादा सुंदर सिंह नेगी भी भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। वह अपने पीछे पत्नी व पुत्र को छोड़ गए हैं। पुत्र मात्र 3 वर्षीय है। उनकी शहादत के समाचार से पिता राजेंद्र सिंह नेगी, माता मनोरमा देवी, पत्नी दीप्ति नेगी व बहन मधु पर जहां दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं चार साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। यह भी पढ़ें : शादी में दुल्हन सहित शोभायात्रा में कई महिलाओं की चोटियां काटीं, अजीबोगरीब घटना से महिलाओं में भय का माहौल, नैनीताल पुलिस सक्रिय…

टीकम के परिवार में पिता राजेंद्र सिंह नेगी विकासनगर के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने उनके शहीद होने की पुष्टि की है, और उनके घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। अलबत्ता बताया कि अभी शहादत के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को दिन में 12 बजे तक आएगा। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यह भी पढ़ें : होटल में गैर मर्द के साथ मिली पत्नी, पति ने बुलाई पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद टीकम सिंह नेगी 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनका विवाह 2018 में टिहरी के चंबा स्थित ग्राम बादशाहीठौर में हुआ था। बताया जा रहा है कि टीकम की यूनिट दस दिनों के लिए किसी विशेष मिशन पर भारत-चीन सीमा पर तैनात थी। इस दौरान ही उनकी शहादत हुई है। एसडीएम विनोद कुमार, भाजपा नेता यशपाल नेगी, सुखदेव फर्सवाण सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने दु:ख की इस घड़ी में टीकम सिंह के स्वजन का ढांढस बंधाया। बलिदानी के घर पर सांत्वना देने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों का भी तांता लगा हुआ है। यह भी पढ़ें : 22 साल की युवा यूट्यूब संचालक गायिका-गीतकार युवती फंदे से लटकी मिली, वजह डरावनी…!

संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply