‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

बड़ा समाचार: एक और पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

0

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 मार्च 2024 (Another Former MLA joined BJP with Supporters)। लोक सभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व विधायकों के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर रांगड़ की भाजपा में घर वापसी हो गई है।

Mahaveer Rangar Join BJP, Another Former MLA joined BJP with Supporters, मन मस्तिष्क में है भाजपा की ही रीति-नीति (Another Former MLA joined BJP with Supporters)

उल्लेखनीय है कि महावीर रांगड़ ने 2022 में विधानसभा का टिकट न मिलने पर भाजपा छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। आज वह धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर ब्लॉक के सैकड़ों लोगों के साथ जौनसारी संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान रांगड़ ने कहा कि वह पिछले दो सालों से शारीरिक रूप से पार्टी से दूर थे, लेकिन उनके मन मस्तिष्क में भाजपा की ही रीति-नीति रही है।

उन्होंने अपने जीवन के कई साल भाजपा में दिए, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ परिस्थितियों ऐसी बनी कि उन्हें पार्टी लाइन से अलग हटकर चुनाव लड़ना पड़ा। कहा कि राजनीति में कभी-कभी अपने समर्थकों और अपनी जनता के लिए कठोर फैसले लेने पड़ते हैं, और उनका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। (Another Former MLA joined BJP with Supporters)

भाजपा से बाहर रहकर जो विवशता महसूस हो रही थी, अब वह खत्म हो गयी है। अब वह एक बार फिर से वापस पार्टी को और टिहरी की प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी को लोकसभा चुनाव में मजबूत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय से भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व उक्रांद नेता व मंत्री प्रीतम पंवार को विधानसभा का टिकट दिया था, जिस कारण वहां के भाजपा विधायक रांगड़ ने भाजपा छोड़ बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था और चुनाव हार गये थे। (Another Former MLA joined BJP with Supporters)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Another Former MLA joined BJP with Supporters)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page