Court News

नैनीताल के होटल में युवती ने किया था विषपान, प्रेमी को डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं मिली जमानत…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अप्रैल 2023। (lover of girl who consumed poison in Nainital’s hotel did not get bail even after one and half year) जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह की अदालत ने एक युवती द्वारा नैनीताल के होटल में की गई आत्महत्या के मामले में उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित, उसके प्रेमी राजन दास उर्फ राहुल दास को घटना के करीब डेढ़ वर्ष के बाद भी जमानत नहीं दी है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: पत्नी के हाथों हुई पति की मौत…

मामले में आरोपित के जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने अदालत को बताया कि शालू अधिकारी निवासी ग्राम शिवपुर पोस्ट खानपुर पूरब जिला उधमसिंह नगर ने 18 सितंबर 2021 की रात्रि साढे़ नौ बजे नैनीताल के नक्षत्र होटल में विषपान कर लिया था। इस मामले का वीडियो भी तब सामने आया था। यह भी पढ़ें : नैनीताल के रहस्यमय परी ताल में डूबकर पर्यटक की मौत….

मरने से पहले उसने होटल के कर्मचारी को बताया था कि पीलीभीत निवासी एवं दिल्ली में नौकरी करने वाले राजन दास उर्फ राहुल दास ने उसे प्यार में धोखा दिया है, इस कारण उसने जहर पी लिया है। उसके बचाने की गुहार लगाने पर होटल के कर्मी उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गये जहां शालू ने दम तोड़ दिया था। यह भी पढ़ें : प्रशासन ने सख्ती से हटाईं सभी फूड वैन, संचालकों को दी चेतावनी भी…

शालू दो भाई और चार बहनों पांचवे नम्बर की थी। वह रुदपुर के मेट्रोपोलिस मॉल स्थित लिवाईस शोरूम में वर्ष 2013 से काम करती थी। उसका करीब 4 वर्ष से आरोपित राहुल से प्रेम संबंध था। इधर एक माह पहले आरोपित ने शादी के लिए मना कर दिया था। इससे शालू उदास और अधिक तनाव में रहती थी। गवाहों के बयानों के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अचानक छात्र-छात्राओं से खाली कराये जा रहे हैं किराये के कमरे, प्रशासन को दखल देने की जरूरत…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply