‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 16, 2024

(Avaidh Nirman) हल्द्वानी में नमाज स्थल व मदरसे पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार, 1 फरवरी तक हटाने के आदेश

0

Avaidh Nirman

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 30 जनवरी 2024 (Avaidh Nirman)। हल्द्वानी में एक नमाज पढ़ने के स्थान व मदरसे पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गयी है। शहर के बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में बने इस इस नमाज स्थल व मदरसे के संबंध में सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी नगर निगम ने एक नोटिस जारी किया है।

(Avaidh Nirman)नोटिस में बनभूलपुरा मलिक का बगीचा में बिना अनुज्ञा नजूल भूमि पर निर्माणधीन नमाज स्थल एवं मदरसे को अवैध बताते हुए 1 फरवरी तक हटाने के आदेश जारी कर दिया है। नोटिस को मंगलवार को संबंधित स्थान पर चस्पा कर दिया गया है।

अब्दुल मलिक को जारी नोटिस में कहा गया है कि विभागीय जाँच से यह तथ्य संज्ञान में आया है, कि इनके द्वारा वनभूलपुरा मलिक का बगीचा नामक क्षेत्र में नजूल भूमि पर अवैध रूप से बिना अनुज्ञा यानी बिना अनुमति के नमाज स्थल भवन निर्माणाधीन एवं कथित मदरसा भवन का निर्माण कर अवैध संचालन किया जा रहा है।

इसलिये नजूल भूमि अधिनियम-2009 एवं 2021 एवं नगर निगम अधिनियम-1959 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत इन दोनों भवनों को आगामी 1 फरवरी तक स्वयं ध्वस्त कर नजूल भूमि को खाली करने को कहा गया है। अन्यथा दिये गये समय के बाद निगम द्वारा बलपूर्वक अवैध रूप से बने भवनों को ध्वस्त कर कब्जा लेते हुये वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें (Avaidh Nirman): डीएम ने साफ की जमीनों की रजिस्ट्रियों पर रोक पर स्थिति स्पष्ट, पर इससे अवैध प्लॉटिंग करने व कॉलोनी काटने वालों में हड़कंप मचना तय

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अगस्त 2023 (Avaidh Nirman)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के हल्द्वानी के गौलापार में स्थानांतरित होने की चर्चाओं के बाद गौलापार में जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त व कॉलोनी निर्माण की बाढ़ आ गई है। इस बीच जिला प्रशासन की ओर से गौलापार में जमीनों की रजिस्ट्रियों पर रोक लगाने की भी चर्चाएं रही हैं। इस पर डीएम वंदना ने स्थिति स्पष्ट की है। पर डीएम के इस स्पष्टीकरण से भी अवैध प्लॉटिंग करने व कॉलोनी काटने वालों में हड़कंप मचना तय है। देखें वीडियो:

डीएम वंदना ने कहा है कि रेरा के प्राविधानों के तहत कोई व्यक्ति सीमित संख्या में भी अपनी जमीन की खरीद-फरोख्त कर सकता है। अधिक संख्या में खरीद-फरोख्त करने के लिए रेरा के तहत पंजीकरण करना अनिवार्य होता है। इस बीच जमीन विक्रेताओं की ओर से यह शपथ पत्र देकर जमीनें बेची गई हैं कि वह जितनी संख्या में जमीनें बेच रहे हैं वह रेरा के प्राविधानों के तहत नहीं आता है।

जबकि भौतिक सत्यापन करने पर गौलापार व रामनगर के कुछ गावों के कई भूविक्रेताओं के ऐसे शपथ पत्र गलत पाए गए हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय में दिए गए ऐसे शपथ पत्रों की जांच की गई है, और की जा रही है। जांच में कई शपथ पत्र गलत भी पाए गए हैं, इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है, और आगे भी की जाएगी। अलबत्ता उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी रजिस्ट्रियों पर रोक नहीं लगाई गई है, केवल झूठे शपथ पत्रों पर होने वाली जमीनों की रजिस्ट्रियों पर रोक लगाई गई है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  Avaidh Nirman : नैनीताल जनपद में अब प्रॉपर्टी डीलरों-बिल्डरों के लिए लोगों को जमीनों-प्लॉटों व फ्लैटों की बिक्री में धोखाधड़ी करना नहीं होगा आसान

(Avaidh Nirman) शहर के चारों तरफ अवैध कॉलोनियों का जाल; धड़ल्ले से भरी जा रही नींव, 4 माह  से डीटीपी की कोई कार्रवाई नहीं | network of illegal colonies around the  city; Foundation being filled indiscriminately, no action of DTP since 4  months - Dainik Bhaskarनवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 फरवरी 2023 (Avaidh Nirman) राज्य में बढ़ी जमीनों की स्टांप ड्यूटी के साथ प्रशासन जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त एवं नियमविरुद्ध कट रही कॉलोनियों पर सख्त हो गया है। शुक्रवार को उपनिबंधक एवं तहसीलदार हल्द्वानी की ओर से 7 एवं तहसीलदार रामनगर की ओर से 6 चालानी कार्रवाइयां की गई हैं, तथा जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई है। यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों में आढ़े आ रहा था पति, इसलिए कर दी हत्या, फिर बाइक सहित खाई में गिराकर बनाई दुर्घटना…

तहसील हल्द्वानी में की गई कार्रवाइयों में गौलापार के ग्राम कुंवरपुर में श्याम सिंह कुंवर, त्रिलोक सिंह पुत्र दीवान सिंह, प्रेम सिंह पुत्र दीवान सिंह, दलीप सिंह पुत्र डूंगर सिंह, कमला मेहरा पत्नी मोहन सिंह, मनोज सिंह उर्फ महेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह, विनय मेहरा पुत्र मोहन सिंह, विवेक सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह एवं विजेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह के द्वारा किए जा रहे स्थल विकास-प्लॉटिंग कर भूमि की खरीद फरोख्त पर प्राधिकरण द्वारा चालानी कार्यवाही की गयी तथा खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई। यह भी पढ़ें : धर्म परिवर्तन की एक अलग कहानी, उत्पीड़न की हदें हुईं पार तो अल्मोड़ा की ‘रोशन बानू’ बन गई ‘रोशनी’….

इसी तरह भगवानपुर जयसिंह हल्द्वानी में सुरेन्द्र पाठक, नन्दाबल्लभ पाठक, कैलाश चन्द्र पाठक एवं आनन्द बल्लभ पाठक पुत्र हीरा बल्लभ के द्वारा 4.86500 भूमि में अवैध रूप से स्थल विकास एवं प्लॉटिंग, कमलुवागांजा नरसिंह मल्ला हल्द्वानी में सुशील कुमार गुरूरानी पुत्र देवी दत्त एवं उमा पाण्डे पत्नी विनोद पाण्डे के द्वारा ग्राम कमलुवागांजा नरसिंह मल्ला, तहसील हल्द्वानी में बिना अपेक्षित स्वीकृति के 0.1260 हेक्टेयर व 0.0600 एवं 0.0630 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से किए जा रहे स्थल विकास कर की जा रही प्लॉटिंग पर भी प्राधिकरण द्वारा चालानी कार्यवाही की गयी तथा खरीद फरोख्त पर रोक लगाई गई है। यह भी पढ़ें : बारात में जमकर नाचने की ख्वाहिश पड़ी भारी, दूसरे समुदाय के लोगों ने चला दिए पत्थर, पुलिस के पहरे में हुई दुल्हन की विदाई

इसी तरह ग्राम देवला तल्ला पजाया में हरगोविन्द सिंह पुत्र प्रीतम सिह, उमंग मेहरा पुत्र कृष्णपाल सिंह,मती विमला महरा पत्नी कृष्णपाल सिंह एवं राजेश रावत पुत्र केशर सिंह रावत के द्वारा अवैध उपविभाजन कर कॉलोनी का विकास किए जाने, ग्राम कुंवरपुर में कमला महरा पत्नी स्वर्गीय पान सिंह मेहरा एवं गजेन्द्र सिंह पुत्र नत्था सिंह की भूमि, कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला हल्द्वानी में कीर्ति शरण अग्रवाल पुत्र प्रदीप कुमार, धवल सिंह, अतुल शर्मा एवं मोहन सिंह के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ें : बड़े शातिर निकले पति-पत्नी, घोषित हुआ 20-20 हजार का ईनाम…

इसके अलावा रामनगर तहसील के ग्राम नयागांव चौहान में प्रीतपाल सिंह कडाकोटी, ग्राम शिवलालपुर पांडे में मूल खातेदार विश्वेश्वर नाथ पुत्र राजकुमार के द्वारा सलिल गुप्ता पुत्र प्रमोद कुमार गुप्ता, निवासी कोसी रोड रामनगर एवं उस्मान अहमद पुत्र शमशीर अहमद को बेची गई फलपट्टी के अन्तर्गत अधिसूचित भूमि पर अवैध उपविभाजन कर बनाई जा रही कॉलोनी, ग्राम बैडाझाला रामनगर में विधान चन्द्र सुन्द्रयाल पुत्र दया राम, गोकुल धाम चिल्किया टाडा रामनगर में लगभग 0.866 हे० भूमि में संजीव कुमार अग्रवाल पुत्र बृजमोहन सरन के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ें : राज्यपाल को आज कैंची धाम में हुई दिव्य अनुभूति

इसी तरह ग्राम कोटद्वार रोड चोरपानी में हो रही अवैध प्लॉटिंग, ग्राम यडामल्लू में मदर ग्लोरी पब्लिक स्कूल के पास में हो रही अवैध प्लॉटिंग, ग्राम टाडामल्लू में माता मन्दिर-भूमिया देव मन्दिर के पास में हो रही अवैध प्लॉटिंग व स्थल विकास, ग्राम शिवलालपुर चुंगी रामनगर कानिया रोड पर मण्डी समिति से लगते हुए क्षेत्र में एवं ग्राम शिवलालपुर रिठरिया रामनगर में, ग्राम तेलीपुरा रामनगर में हो रही अवैध प्लॉटिंग-स्थल विकास के सम्बन्ध में खातेदारों- भूस्वामियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद में एक दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्राधिकरण ने की कार्रवाई, जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त पर भी लगाई रोक…

-डीएम ने हल्द्वानी एवं रामनगर के सब रजिस्टारों को तलब करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने की दी चेतावनी
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 अगस्त 2023 (Avaidh Nirman)। जी हां, अब नैनीताल जनपद में अब प्रॉपर्टी डीलरों व बिल्डरों के लिए आम लोगों को जमीनों-प्लॉटों व फ्लैटों की बिक्री में धोखाधड़ी करना आसान नहीं होगा। जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में प्राधिकरण द्वारा रेरा के प्रावधानों के उल्लंघन की सूचना देने के बाद भी विवादित खातों में रजिस्ट्री की शिकायत पर सब रजिस्टार हल्द्वानी एवं रामनगर को तलब करते हुए बैठक ली, तथा उन्हें कार्यप्रणाली में सुधारने लाने के निर्देश दिए।

Update on Holiday, DM Nainital, Avaidh Nirman,चेतावनी दी कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सब रजिस्टारों से फर्जी शपथ पत्रों के साथ फर्जी तरीके से एवं रेरा के प्रविधानांे का उल्लंघन कर की जा रही जो रजिस्ट्री पर कार्यवाही न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए झूठे शपथ पत्र देने की पुष्टि होने पर दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

डीएम ने खासकर हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट को गौलापार क्षेत्र की उन रजिस्ट्रियो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिनमें रेरा के प्रावधानों के विषय में लगाया गया शपथ पत्र गलत प्रतीत हो रहा है। कहा कि यदि जांच में यह शपथ पत्र गलत पाये जाते हैं तो ऐसे रजिस्ट्री कर्ता के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें। बैठक में जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, सब रजिस्ट्रार पुरानी हल्द्वानी गोपाल बिष्ट, संदीप तिवारी व रामनगर के प्रताप रावत उपस्थित रहे।

डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Avaidh Nirman : बिन रेरा-प्राधिकरण की अनुमति के गौलापार में बन रहीं 7 कॉलोनियों पर गाज गिरनी तय

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 जुलाई 2023। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के हल्द्वानी के ग्रेटर हल्द्वानी-गौलापार क्षेत्र में स्थानांतरित होने की संभावना के बीच वहां जमीनों की खरीद-फरोख्त के साथ बिना रेरा या जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के अवैध तरीके से कॉलोनियों के निर्माण (Avaidh Nirman) की बाढ़ आ गई है। ऐसे में जिला प्रशासन व जिला विकास प्राधिकरण भी सक्रिय हो गया है।
Avaidh Nirman

ऐसे में सोमवार को जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर डीडीए यानी जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने यहां सिटी मजिस्ट्रेट व संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण ऋचा सिंह के नेतृत्व में निर्मित हो रहीं सात कॉलोनियों के खिलाफ जिला कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान ग्राम देवपुर पोखरिया में दो, मदनपुर, हरसिंहपुर, रतनपुर नेगी, नरीपुर लामाचौड़ व ग्राम रैकुनी में एक-एक कॉलोनियों की जांच की गई और निर्माण कर्ताओं से कॉलोनियों के दस्तावेज तलब किए गए।

लेकिन कॉलोनी मालिक, प्राधिकरण के अधिकारियों को रेरा व प्राधिकरण से पास कराए गए नक्शे के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। लिहाजा इन कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि जल्द की क्षेत्र की सभी अवैध कॉलोनियों की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यह भी पढ़ें : जिला विकास प्राधिकरण ने 7 निर्माणों (Avaidh Nirman) के खिलाफ की कार्रवाई, 5 को नोटिस थमाये…

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मार्च 2023। जिला विकास प्राधिकरण ने बुधवार को हल्द्वानी में रिट याचिका संख्या- 01 वर्ष, 2022 के सम्बन्ध में 8 निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी किए। इनमें निम्न निर्माणकर्ता शामिल हैं:
1. प्रबन्धक-स्वामी: केके एक्सक्लूसिव श्रीमती परवीन वेगम पत्नी श्री शकील अहमद, नैनीताल रोड हल्द्वानी, जिला: नैनीताल।
2. प्रबन्धक-स्वामी: हेमकुण्ड टावर श्रीमती भूपेन्द्र कौर पत्नी स्वर्गीय सुरजीत सिह तिकोनिया चौराहा नैनीताल रोड हल्द्वानी। यह भी पढ़ें : युवती को लड़कों के साथ जाना पड़ा भारी, कर दिया सामूहिक दुष्कर्म

3. प्रबन्धक-स्वामी: स्टैर्ण्डड स्वीट्स, सिन्धी चौराहा हल्द्वानी।
4. प्रबन्धक-स्वामी- रीबाउडिंग जैक्शन, निकट दुर्गा सिटी सेन्टर नैनीताल रोड हल्द्वानी।
5. श्री संजीव अग्रवाल पुत्र श्री प्यारे लाल अग्रवाल, दमुवाढूंगा बन्दोबस्ती हल्द्वानी।
6. प्रबन्धक-स्वामी होटल त्रिशुल श्रीमती द्रोपती पत्नी स्वर्गीय मंगल सिंह, नैनीताल रोड हल्द्वानी।
7. प्रबन्धक-स्वामी टीआर टावर-कैलाश टावर श्रीमती सन्तोष कुमार पत्नी श्री कैलाश खनेजा और श्री नरेंद्र सखावत गंज मिशन कंपाउंड नैनीताल रोड हल्द्वानी। यह भी पढ़ें : सप्ताह भर का रिस्क लेकर करें रुपये दोगुने, अब बिना यूएसडीटी में बदले-सीधे मात्र 2000 रुपए से भी जुड़ सकते हैं डोकोडेमो में

8. प्रबन्धक-स्वामी बजरंग लाईफ स्टाईल श्रीमती सुनीता अग्रवाल पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार अग्रवाल एवं श्री गौरव अग्रवाल, श्री अमन अग्रवाल पुत्रगण स्वर्गीय राकेश कुमार अग्रवाल, हल्द्वानी तहसील हल्द्वानी।
हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि इनमें से बजरंग, त्रिशूल, टीआर टावर, भूपेंदर कौर व केके एक्सक्लूसिव ने अपने निर्माणों के साथ पार्किंग उपलब्ध कराई है जबकि शेष तीन इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। सभी का स्थलीय निरीक्षण कराया जा रहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण ने वनाच्छादित क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व किया गया अवैध निर्माण (Avaidh Nirman) किया ध्वस्त…

प्राधिकरण ने वनाच्छादित क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व किया गया अवैध निर्माण  किया ध्वस्त - हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 20 फरवरी 2023। जिला विकास प्राधिकरण ने सोमवार को नगर के मल्लीताल के परदाधारा क्षेत्र में वनाच्छादित क्षेत्र के बीच दो वर्ष पूर्व किए गए एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। बताया गया कि जुबेर एवं राकेश कुमार के द्वारा परदापारा से डीआईजी आवास की ओर जाने वाले सीसी मार्ग पर टिनों से अवैध निर्माण किया गया था। यह भी पढ़ें : नग्न होकर नाबालिग से मालिश करवाता था पति, पत्नी भी देती थी साथ, मिली बड़ी सजा… देखें वीडिओ :

इस पर प्राधिकरण ने विशेष वनाच्छादित क्षेत्र के बीच यह अवैध निर्माण किए जाने के कारण 8 अप्रैल 2021 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित करते हुए निर्माणकर्ता को अवैध निर्माण को 15 दिवस के अन्दर स्वयं ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश पर निर्माणकर्ता ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त की अपीलीय अदालत में अपील की गई। अपील को अपीलीय न्यायालय ने 14 नवंबर 2022 को निरस्त कर दिया था। यह भी पढ़ें : आज सुबह फिर आया भूकंप, आपने महसूस किया…

प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि इसके बाद पुनः 30 जनवरी 2023 को इस मामले में पुनः अवैध निर्माण को 15 दिन के अन्दर स्वयं ध्वस्त करने को कहा गया था। इसके बावजूद अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त नहीं किया गया। फलस्वरूप सोमवार को प्राधिकरण ने अवैध निर्माणकर्ता के व्यय पर इस अवैध निर्माणकर्ता को ध्वस्त कर दिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: ग्रीन बेल्ट में किए गए तीन मंजिला (Avaidh Nirman) भवन पर चल रहा हथौड़ा….

प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई : ग्रीन बेल्ट में किए गए तीन मंजिला भवन पर  प्राधिकरण का चल रहा हथौड़ा - हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 8 फरवरी 2023। सामान्यतया जिला विकास प्राधिकरण पर अवैध निर्माणों के विरुद्ध अपेक्षित कार्रवाई न करने एवं कार्रवाई छोटे निर्माणों या दिखावटी तौर पर किए जाने के आरोप लगते हैं। लेकिन इससे इतर, बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा सरोवरनगरी नैनीताल में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर के अयारपाटा क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट के रूप में चिन्हित क्षेत्र में नियम विरुद्ध बने तीन मंजिला भवन के तीनों मंजिलों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक भी जारी है। यह भी पढ़ें : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और आईजी मो मामले की जांच कराने के आदेश देखें वीडियो:

नगर के अयारपाटा क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट के रूप में चिन्हित क्षेत्र में नियम विरुद्ध बने तीन मंजिला भवन के तीनों मंजिलों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई अभी भी जारी है। भवन में दीवारों और छतों पर बरसते हथौड़ों और घनों में अवैध रूप से किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की पहली महिला विस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपनी ननिहाल पहुंचीं खंडूड़ी, बजट सत्र और विस की भर्तियों पर भी बोलीं…

जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि अयारपाटा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित होटल के नीचे के गेट के सामने कोटवाड़ा लॉज के बगल में काशीपुर हाउस में दीपक सनवाल पुत्र तेज बहादुर के द्वारा बिना अनुमति प्राप्त किए यह निर्माण किया जा रहा था। मामले में 30 जुलाई 2022 को वाद संस्थित किया गया था और 6 अगस्त 2022 को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हुए थे। इसके बावजूद निर्माणकर्ता ने अपने अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया और प्राधिकरण सचिव के आदेश को कुमाऊं मंडलायुक्त के आदेश में चुनौती दी। यह भी पढ़ें : दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध बनाए, खुद दूसरी जगह शादी करने चला, उसने जहर पी लिया तो शव को छोड़ चलता बना….

मंडलायुक्त न्यायालय ने भी इस मामले में 7 दिसंबर 2022 को 15 दिन के भीतर स्वयं ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद निर्माण ध्वस्त नहीं किया गया। इस पर गत 6 अगस्त को निर्माण को ध्वस्त करने के लिए आज की तिथि नियत कर निर्माणकर्ता को भी सूचना दी गई थी, और आज इसे ध्वस्त किया जा रहा है। ध्वस्तीकरण में हो रहे व्यय की वसूली संबंधित व्यक्ति से ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि नैनीताल में जहां कहीं भी अवैध निर्माण हो रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। जल्दी अन्य अवैध निर्माणों में भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: चयनित होने के बावजूद मुख्य परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगी 2607 महिला अभ्यर्थी, जानें क्यों ?

श्री उपाध्याय ने बताया कि प्रवर्तन कार्यो में सहयोग के लिए प्राधिकरण में पीआरडी एवं होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे एवं 5 से 10 मजबूर प्रतिदिन दिहाड़ी पर रखे जाएंगे। उन्होंने सभी अभियंताओं और सुपरवाइजरों को आदेश दिया है कि अवैध निर्माण को प्रारंभिक चरण में ही तोड़ना सुनिश्चित करें। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : लगातार दूसरे दिन वनभूलपुरा में बड़ी कार्रवाई, गरजा बुल्डोजर, 7 निर्माण सील, एक ध्वस्त…

Screenshot 2023 01 31 17 12 24 79 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44 1नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 जनवरी 2023। हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में मंगलवार को एक बार फिर नगर निगम और जिला विकास प्रधिकरण ने भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में बुल्डोजर गरजा और अवैध निर्माण ध्वस्त किया। इस दौरान संयुक्त रूप से मुआयना किया गया और अवैध निर्माणाधीन इमारतों के खिलाफ बड़ी कारवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक भवनों को सील किया और एक एक अवैध निर्माण को ध्वस्त भी किया गया। इस बड़ी कार्यवाही सें पूरे इलाके में खलबली मच गई। वहीं इस दौरान रहा ।  यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: मायके जाने को निकली दो बच्चों की मां, पति को होटल में प्रेमी के साथ मिली…

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को लाइन नम्बर 8 बिलाली मस्जिद के पास से पुलिस बल और अधिकारियों की देखरेख में अवैध निर्माणों का चिन्हीकरण शुरू हुआ जो लाइन नम्बर 16 तक होने के बीच 7 अवैध निर्माणों को सील करने के बाद मलिक के बघीचे में एक अवैध निर्माण तोड़ने के बाद थमा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा जो नजूल भुमि पर रह रहे हैं वह भवनों के निर्माण से पहले जमीन को फ्री होल्ड कराएं और नक्शा पास करवाने के उपरांत ही भवनों का निर्माण करायें। यह भी पढ़ें : 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले…

इसके बिना अवैध रूप से भवनों का निर्माण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नोटिस जारी कर तत्काल सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यदि सीलिंग के बाद भी चोरी छुपे निर्माण होता है तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के वनभूलपुरा पहुँचा बुल्डोजर और की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 30 जनवरी 2023। हल्द्वानी के वनभूलपुरा के लाईन नम्बर-8 व 12 में सोमवार को एक बार फिर बुल्डोजर गरजा। इस दौरान बुल्डोजर ने यहां क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बीच अवैध निर्माणों को आंशिक तौर पर ध्वस्त किया। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि अगल-बगल के घरों पर ध्वस्तीकरण से खतरे को देखते हुए कार्यवाही रोक दी गई। निर्माणकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि वह खुद ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करेंगे। यह भी पढ़ें : दुःखद ब्रेकिंग: नैनीताल नगर पालिका सभासद राजू टांक का निधन

इससे पहले सोमवार शाम जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मंडलायुक्त दीपक रावत एवं आईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने बनभूलपुरा के लाईन नम्बर 8 व 12 में अवैध रूप से बनाये जा रहे भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त ने वहां बिना नक्शे पास कराये बनाये जा रहे दो भवनों को मौके पर ही ध्वस्तीकरण करने तथा नगर निगम तथा प्राधिकरण के अधिकारियों के स्पष्टीकरण के आदेश भी मौके पर दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं प्राधिकरण के अधिकारियों की संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। यह भी पढ़ें : नैनीताल: सुबह तड़के बड़ी दुर्घटना, 100 मीटर गहराई में गिरी पिकअप, लिफ्ट लेकर चढ़े युवक की मौत

इसके अलावा उन्होंने सरकारी भूमि पर कब्जे तथा बेसमेंट में चोरी करके किए गए खनिज से अवैध रूप से बन रहे भवन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकार मनीष कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज काण्डपाल के साथ ही विद्युत, पुलिस महकमे के अधिकारी उपस्थित रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल ने सील किया एक अवैध निर्माण

नवीन समाचार, रामनगर, 10 जनवरी 2023। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से रामनगर क्षेत्र में एक अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 45 वर्षीय व्यक्ति की पार्टी के बाद हृदयाघात से मौत…

बताया गया है कि मंगलवार को नगर के चौरपानी रोड में हिमानी पड़लिया पुत्री देवेन्द्र पड़लिया के द्वारा किये जा रहे स्वीकृत मानचित्र से भिन्न निर्माण कार्य को प्राधिकरण की टीम द्वारा सीलबन्द किया गया। प्राधिकरण की टीम में अपर सहायक अभियन्ता राजेन्द्र कुमार आर्या व अनुसेवक एवं पीआरडी जवान राकेश आदि शामिल रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में दो कॉलोनियों की खरीद-फरोख्त पर रोक…

हल्द्वानी- ( बड़ी खबर) दो अवैध कॉलोनियों की खरीद-फरोख्त पर प्राधिकरण ने  लगाई रोक - Uttarakhand Morning Postनवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 जनवरी 2023। जिला विकास प्राधिकरण ने सोमवार को दो कॉलोनियों को सील कर दिया है। बताया गया है कि हल्द्वानी के ग्राम भगवानपुर जयसिंह निवासी हीरा बल्लभ पाठक के पुत्र सुरेंद्र पाठक, नन्दाबल्लभ पाठक, कैलाश चन्द्र पाठक एवं आनन्द बल्लभ पाठक के खाता खतौनी संख्या 00256 के विभिन्न खसरों में दर्ज कुल 4.865 हैक्टेयर भूमि में अवैध रूप से स्थल विकास एवं प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। इस पर प्राधिकरण द्वारा चालानी कार्यवाही करते हुए खरीद-फरोख्त पर रोक लगाये जाने हेतु उपनिबन्धक व तहसीलदार हल्द्वानी को पत्राचार किया गया है। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: आईजी ने नैनीताल के एक उप निरीक्षक को किया निलंबित

इसके अलावा कमलुवागांजा नरसिंह मल्ला में बन रही एक अवैध कॉलोनी पर भी रोक लगाई गई है। बताया गया है कि यहां सुशील कुमार गुरूरानी पुत्र देवी दत्त एवं उमा पांडे पत्नी विनोद पांडे के द्वारा बिना अपेक्षित स्वीकृति के खाता खतौनी संख्या 00173 के विभिन्न खसरों में दर्ज भूमि पर अवैध रूप से स्थल विकास कर प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। यह भी पढ़ें : घर से भागे युवक-युवती पहुंचे थाने, लगाई गुहार…

इस कारण प्राधिकरण द्वारा चालानी कार्यवाही करते हुए इस भूमि की अवैध रूप से हो रही खरीद-फरोख्त रोके जाने हेतु रेरा, उपनिबंधक एवं तहसील हल्द्वानी को पत्राचार किया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 45 अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण पर अगले आदेशों तक रोक

अपडेट) विरोध के बाद बैरंग लौटने को मजबूर हुई ध्वस्तीकरण अभियान पर निकली  प्राधिकरण की टीम - हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 31 दिसंबर 2022। नगर के सूखाताल क्षेत्र के अतिक्रमण पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार अग्रिम आदेशों तक हट गई है। जिला विकास प्राधिकरण ने अग्रिम आदेशों तक ध्वस्तीकरण के अपने ही आदेश पर रोक लगा दी है। इससे सूखाताल क्षेत्र के 45 अतिक्रमणकारियों को कड़ाके की ठंड में कुछ समय के लिए राहत मिल गई है। यह भी पढ़ें : क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य पर आई अपडेट, जानें कब तक लौटेंगे मैदान में….

जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि सूखाताल क्षेत्र के कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसकी सूचना उन्हें दी गई है। इस पर प्राधिकरण ने अपनी कार्यवाही पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।
उल्लेखनीय है कि सूखाताल क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण ने 33 और 12 लोगों को अपने निर्माण ध्वस्त करने के नोटिस दिए थे। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में शादीशुदा युवक पर अपनी बिजनेस पार्टनर युवती से शराब पिलाकर दोस्तों सहित दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने का आरोप

बीते 15 दिसंबर को प्राधिकरण और नगर पालिका की टीम अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची भी थी। इसका क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया। स्थानीय विधायक सरिता आर्य के हस्तक्षेप के बाद प्राधिकरण ने अतिक्रमणकारियों को अपना निर्माण हटाने और घर खाली करने के लिए 15 दिन का समय देते हुए कार्रवाई रोक दी थी। यह अवधि पूरी हो गई है। लेकिन मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद प्राधिकरण ने अपनी कार्रवाई अग्रिम आदेशों तक रोक दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, एक व्यवसायिक निर्माण सील, दो कॉलोनियों में जमीनों की खरीद-फरोख्त तथा खतौनी में नाम दर्ज किए जाने पर रोक

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजू बनकर लव जिहाद करने वाले इमरान के घर पर चला  प्रशासन का हथौड़ा । – News Live Nowनवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 दिसंबर 2022। जिला विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए खानचंद मार्केट नैनीताल रोड हल्द्वानी के प्रथम तल पर राजकुमार द्वारा किए जा रहे व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई में अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, सहायक मनोज कुमार, राकेश आर्य व मुकेश कुमार आदि शामिल रहे। यह भी पढ़ें : कलयुगी पुत्र ने मां-पिता दोनों को धमकी देकर, मारपीट कर, जबरन सगी मां से किया दुष्कर्म

इसके अलावा गत 20 दिसंबर को प्राधिकरण हल्द्वानी की टीम द्वारा कुंवरपुर गौलापार में कमला मेहरा व गजेंद्र सिंह की भूमि पर बनी 2 अवैध कॉलोनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के क्रम में इनमें से एक कॉलोनी के संबंध मे तहसील हल्द्वानी से स्वामित्व के संबंध मे आख्या प्राप्त होने के बाद आज भूमि की खरीद-फरोख्त मे रोक लगाए जाने हेतु सब रजिस्ट्रार हल्द्वानी को तथा खतौनी मे नाम दर्ज किये जाने पर रोक लगाए जाने हेतु तहसील से पत्राचार किया गया, ताकि रेरा के प्रविधानो का उल्लंघन ना हो। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण के नैनीताल में ध्वस्तीकरण अभियान पर मिली 15 दिन की मोहलत….

pradhikaran-विधायक के हस्तक्षेप पर 15 दिन की दी अवैध निर्माणकर्ताओं को मोहलत 

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसंबर 2022। जिला विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत नगर के सूखाताल क्षेत्र में चिन्हित 42 अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की, लेकिन क्षेत्रीय लोगों के विरोध में सड़क पर बैठ जाने के बाद ध्वस्तीकरण अभियान पर निकली प्राधिकरण की टीम मौके से बैरंग लौटने को मजबूर हुई। साथ ही प्राधिकरण की कार्रवाई विधायक सरिता आर्य के हस्तक्षेप पर 15 दिन के लिए स्थगित हो गई। सकी संभावना ‘नवीन समाचार’ ने पहले ही जता दी थी। यह भी पढ़ें : चर्चा में हल्द्वानी का ‘इंजीनियर चायवाला’, दिलचस्प है कहानी…देखें विडियो :

इससे पहले बुधवार सुबह प्राधिकरण की टीम प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय की अगुवाई में प्राधिकरण, पालिका व पुलिस कर्मियों के साथ जेसीबी लेकर सूखाताल क्षेत्र में पहुंची और यहां शुरुआत में ही पड़ने वाले वन विकास निगम के टिन की छत युक्त लकड़ी गोदाम से ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया। लेकिन इसके बाद ही स्थानीय लोग प्राधिकरण की कार्रवाई के विरोध में निकल आए। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों व उनकी कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। यह भी पढ़ें : भवाली में शादी का झांसा देकर किया गया युवती से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

कई लोग क्षेत्रीय सभासद गजाला कमाल की अगुवाई में सड़क पर बैठ गए। एक महिला बेहोश भी हो गई। कई लोग क्षेत्रीय सभासद गजाला कमाल की अगुवाई में सड़क पर बैठ गए। एक महिला बेहोश भी हो गई। लोगों ने प्राधिकरण की टीम को आगे बढ़ने से रोक दिया। उनका कहना था कि प्राधिकरण पहले ‘बड़े लोगों’ के अवैध निर्माण तोड़ने से शुरुआत करे, फिर उनके अवैध निर्माण तोड़े। लोग प्राधिकरण के अधिकारियों पर भी आरोप लगाने लगे। यह भी पढ़ें : आखिर यूट्यूबर-व्लॉगर सौरभ जोशी ने हल्द्वानी-उत्तराखंड को आक्रोशित करने वाले अपने बयान पर मांगी माफी, देखें वीडियो-क्या कहा ?

अब नए वर्ष में ही होगी ध्वस्तीकरण की अगली कार्रवाई :  लोगों के जमीन पर बैठकर विरोध करने पर प्राधिकरण सचिव उपाध्याय ने भी जमीन पर बैठकर उन्हें समझाने का प्रयास किया। घंटों चले हंगामे के बीच क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य भी मौके पर पहुंचीं और प्राधिकरण की ओर से क्षेत्रीय लोगों को ध्वस्तीकरण से 15 दिनों की मोहलत दिलवाई। इसके बाद तय हो गया है कि ध्वस्तीकरण की अगली कार्रवाई अब नए वर्ष में ही होगी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बच्चे निशाने पर, सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं बच्चों के अश्लील वीडियो

दूसरी ओर बताया गया कि करीब 10 चिन्हित मामलों में न्यायालय की ओर से ध्वस्तीरण पर रोक है। इनमें से कुछ मामलों में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई आगामी 20 दिसंबर तक के लिए टल गई। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया गया है कि सूखाताल क्षेत्र में 44 अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित थे। इनमें से 2 टूट गए हैं। शेष को अब 15 दिन बाद यानी नए वर्ष में तोड़ा जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कल प्राधिकरण नैनीताल में चलाएगा ध्वस्तीकरण अभियान

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 दिसंबर 2022। कल यानी गुरुवार को जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल में ध्वस्तीकरण अभियान चला सकता है। प्राधिकरण की ओर से इसकी योजना बनाई गई है। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय की ओर से बताया गया है कि नगर के सूखाताल क्षेत्र में 44 अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित थे। इनमें से 2 टूट गए हैं। शेष बचे 42 में से 6 उच्च न्यायालय की शरण में गए थे। इनमें से अधिकांश कोे 15 दिसंबर या इससे बाद तक निर्माण ध्वस्त न किए जाने की राहत मिली है। मामले में कल ही इस मामले की सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि प्राधिकरण पूर्व में भी इन चिन्हित अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की बात कह चुका है, जबकि कार्रवाई अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है। आगे कल देखने वाली बात होगी कि प्राधिकरण किस तरह से अपनी ध्वस्तीकरण की योजना को अंजाम दे पाता है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुल्डोजर

मोरटा में अवैध निर्माण पर फिर चला जीडीए का बुलडोजर - UdayBhoomiनवीन समाचार, हल्द्वानी, 29 नवंबर 2022। हल्द्वानी में मंगलवार को सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चल गया। इस दौरान तीन निर्माणों को मौके पर ध्वस्त किया गया व 2 को सील किया गया। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग नैनीताल: एसएसपी ने किए कई उप निरीक्षकों के स्थानांतरण

जिला विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं संयुक्त सचिव-सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह की उपस्थिति मे टनकपुर रोड स्थित राजपुरा में बगीचे की सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को मौके पर ध्वस्त कर दिया। यह भी पढ़ें : दिन दहाड़े युवक व उसकी मां सहित तीन लोगों पर झपटा गुलदार, गंभीर रूप से घायल किया…

टीम में सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, चंद्रकांत भट्ट सहायक अभियंता, नवल नौटियाल सर्वेयर, चंदन सिंह सिजवाली एवं प्राधिकरण की ओर से अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, सहायक राकेश आर्या व मुकेश चन्द्र के साथ पुलिस-प्रशासन की सयुक्त टीम मौजूद रही। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : डीडीए ने नैनीताल में ध्वस्त किए दो अवैध निर्माण, चार किए सील….

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अगस्त 2022। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को भी मुख्यालय में अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्वतीकरण अभियान जारी रहा। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय की अगुवाई में चले अभियान के तहत आज मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में किशोर भटनागर एवं डीएसबी परिसर क्षेत्र में पुष्पा आर्य द्वारा तय सीमा से अधिक क्षेत्र में बनाए जा रहे लिंटर की शटरिंग को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

इनके अलावा आज बिड़ला रोड पर ओल्ड ग्रोव से आगे टंगस्टन हॉल-माउंट रोज कंपाउंड में खष्टी साह और आकांक्षा गोस्वामी के घरों को भी सील कर दिया गया। बताया गया कि यहां पहली व दूसरी मंजिल में काम चल रहा था। इसके अलावा अयारपाटा क्षेत्र में स्थित किलर्नी कंपाउंड में गार्गी मेहता व राजीव मेहता अपने कंपाउंड में तीन मंजिला भवन बनाने के बाद नीचे के तल को बंद किए जाने के आदेशों के बावजूद उसमें काम कर रहे थे। इस पर भवन के भूतल को सील कर दिया।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसके साथ दावा किया है कि सील किए गए भवनों से सामान भी खाली करवा लिया गया है। ध्वस्तीकरण अभियान में प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक सीएम शाह, अवर अभियंता हेम उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद, पूरन चंद तिवाड़ी, इरशाद हुसैन व सतीश उपाध्याय समेत अन्य कर्मी शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में ध्वस्तीकरण अभियान जारी, दो अवैध निर्माण किए ध्वस्त

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अगस्त 2022। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को भी मुख्यालय में अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्वतीकरण अभियान जारी रहा। अभियान के तहत आज मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में किशोर भटनागर एवं डीएसबी परिसर क्षेत्र में पुष्पा आर्य द्वारा तय सीमा से अधिक क्षेत्र में बनाए जा रहे लिंटर की शटरिंग को ध्वस्त ध्वस्त कर दिया।

ध्वस्तीकरण अभियान में प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक सीएम शाह, अवर अभियंता हेम उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद, पूरन चंद तिवाड़ी, इरशाद हुसैन व सतीश उपाध्याय समेत अन्य कर्मी शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : मंडलायुक्त के डंडे से हिली व्यवस्था, 2 निर्माण ध्वस्त, 4 सील, 40 के खिलाफ ध्वस्तीकरण आदेश जारी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2022। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत के सख्त निर्देशो के बाद जिला विकास प्राधिकरण ने मंगलवार से ही नगर के ग्रीन जोन में हो रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त व वांछित कानूनी कार्रवाई करने में जुट चुकी है। इस कड़ी में आज नगर के टंगस्टन कॉटेज क्षेत्र में ल्लित मोहन व रचना शर्मा द्वारा किए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। साथ ही रहेजा बिल्डर्स द्वारा पाइन्स गार्डन में बनाए गए चार कॉटेज सील कर दिए गए। इसके अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 40 मामलों में ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए हैं।

प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि रहेजा बिल्डर के द्वारा स्वीकृत नक्शे से बाहर जाकर निर्माण किया है, लिहाजा उसे जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया है। वहीं रचना शर्मा व ललित मोहन के द्वारा नियम-कानूनों को ताक पर रखकर हरे पेड़ों एवं बिजली की लाइन को घेरकर अवैध निर्माण किये गए थे। रचना शर्मा द्वारा किए गए अवैध निर्माण को पूर्व में सील भी किया गया था उसके वावजूद इनके द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसलिए इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है। इनके अलावा भी अन्य अवैध निर्माणकर्ताओं की कुंडली खंगाली जा रही है। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 4-5 मंजिले 28 भवनों को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण से ध्वस्तीकरण का नोटिस, हड़कंप मचना तय…

avaidh nirmankartaडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जुलाई 2022। जिला विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को जनपद के श्यामखेत भवाली में 28 भवनों के ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी कर दिए हैं। इन भवन स्वामियो से 15 दिन के भीतर अपने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने को कहा गया है। अन्यथा प्राधिकरण के द्वारा 15 दिनों के बाद इन निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा।

बताया गया है कि 2017 में जिला विकास प्राधिकरण के गठन की कवायद शुरू होने की भनक लगते ही श्यामखेत में इन भवनों की नींव रखने जैसी शुरुआत यह सोचकर कर दी गई कि इन भवनों को प्राधिकरण के गठन से पूर्व का बता दिया जाए। लेकिन प्राधिकरण ने गठित होने के बाद इनका संज्ञान लेकर इन्हें तभी कार्य रोकने और इन भवनों को प्राधिकरण के नियमानुसार स्वीकृत-नियमितीकरण कर बनाने के नोटिस थमा दिए। लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर निर्माण जारी रखा।

बताया गया है कि इनमें से अधिकांश भवन 4 से 5 मंजिला हैं और मूलतः दिल्ली, हरियाणा, मुरादाबाद, दिल्ली, हरिद्वार, बंगलौर आदि के बाहरी लोगों के हैं। प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि इनमें से अधिकांश सेट बैक, सड़क आदि के नियमों को भी पूरा नहीं करते हैं। पूरी उपलब्ध भूमि पर निर्माण किए गए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : मल्लीताल बाजार में प्रशासन ने ध्वस्त कीं आधा दर्जन दुकानें

Uttar Pradesh Baba bulldozer demolished 10 illegal shops in Etah Jalesar |  एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, जलेसर में 'पीले पंजे' ने कीं 10 अवैध दुकानें  ध्वस्त | Hindi News, Uttar Pradeshडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2022। बुधवार को नगर के मल्लीताल रामलीला मैदान में पास के क्षेत्र में प्रशासन ने करीब आधा दर्जन दुकानों को मजदूरों एवं डोजर मशीन के जरिए ध्वस्त कर दिया। इन दुकानों में सब्जी, फोटो स्टेट व मोबाइल सिम आदि बेचने की दुकानें थीं। देखें सम्बंधित विडियो :

बताया गया है कि इन दुकानों का ध्वस्तीकरण इस क्षेत्र में प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए किया जा रहा है। इसके बाद सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरुआत होने की उम्मीद बन गई है। ध्वस्तीकरण से पूर्व दुकानदारों की प्रशासनिक अधिकारियों से नोंकझोंक भी हुई। अलबत्ता बाद में सभी शांत हो गए। प्रशासन की कार्रवाई के बार दुकानदार बचा-खुचा सामान हटाते भी नजर आए।

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में सुबह के समय सब्जी मंडी भी लगती है। पिछले दिनों प्रशासन ने सब्जी मंडी को यहां से हटाने एवं रजा क्लब के पास के मैदान में लगाने की सहमति बना ली थी, लेकिन इसके बाद भी मंडी यही लग रही थी। आज भी मंच को छोड़कर सड़क पर आढ़त की कुछ दुकानें लगी रहीं। माना जा रहा है आगे सौंदयीकरण कार्य होने तक मंडी रजा क्लब में ही लगेगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण ने शुरू किया भवन की 5वीं मंजिल का ध्वस्तीकरण….

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जुलाई 2022। जिला विकास प्राधिकरण ने सोमवार को मुख्यालय में एक बार फिर अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के मल्लीताल राजमहल कंपाउंड क्षेत्र में एक भवन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि नदीम अहमद व जमील अहमद पुत्र रईस अहमद के इस भवन में 2010 में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद यहां 5 मंजिला भवन अवैध रूप से निर्मित कर दिया गया था। गत दिवस इसके ध्वस्तीकरण के लिए 3 दिन का नोटिस दिया गया था। आदेश की समयावधि पूरी होने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

बताया केवल 5वीं मंजिल को ही ध्वस्त किया जा रहा है। निचली मंजिलें भवन स्वामी द्वारा फ्लैट्स के रूप में बेचे जा चुके हैं। इस दौरान भवन में निवासरत महिलाओं की प्राधिकरण के अधिकारियों से नोंक-झोंक भी हुई। इस पर मौके पर महिला पुलिस कर्मियों को भी बुलाना पड़ा। कार्रवाई में प्राधिकरण के सीएम साह, अवर अभियंता हेम उपाध्याय, पूरन तिवारी व महेश जोशी सहित अन्य सुपराइजर तथा अन्य लोग मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण ने आज भी दो अवैध निर्माण ध्वस्त किए, जताया आगे का इरादा भी…

नैनीताल में प्राधिकरण ने चार मंजिला अवैध निर्माण रुकवाया - Kasturi Newsडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जुलाई 2022। जिला विकास प्राधिकरण ने मंगलवार से शुरू किए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान को बुधवार को भी जारी रखा। इस दौरान नगर के मल्लीताल बरमविला क्षेत्र में निशा परवीन के लिए ठेकेदार मोबिन द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन के कल ध्वस्तीकरण से बचे द्वितीय तल में कॉलम व छत आदि हिस्से को एवं इससे लगे रवि कुमार के टिन शेड को ध्वस्त किया गया। आगे यहां सीमा बेग के भवन की तीसरी मंजिल को भी ध्वस्त किया जाना है।

सहायक अभियंता सतीष चौहान ने बताया कि इसके बाद राजमहल कंपाउंड में रईश अंसारी के भवन की चौथी मंजिल को ध्वस्त किया जाना है। इसके बाद इस क्षेत्र के अन्य अवैध निर्माणों को दिए गए तीन दिन के नोटिस के आधार पर ध्वस्तीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंगित अवैध निर्माण तोड़े जाने तक अभियान जारी रहेगा। आज की कार्रवाई में श्री चौहान के साथ अवर अभियंता हेम उपाध्याय तथा अन्य क्षेत्रीय सुपरवाइजर शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: प्राधिकरण ने एक भवन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, 52 कतार में, नोटिस की तैयारी…

राजमहल कम्पाउंड में अंसारी बिल्डिंग होगी ध्वस्त,भवन स्वामी ने सहायक अभियंता  पर पैसे लेने का लगाया आरोप:देखे वीडियो - पर्वत प्रेरणा (Parvat Prerna)डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जुलाई 2022। जिला विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को नगर के मल्लीताल सीआरएसटी इंटर कॉलेज क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान यहां निशा परवीन के लिए ठेकेदार मोबिन द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन के द्वितीय तल में कॉलम व छत आदि तोड़ी गई। आगे बताया गया है कि बीच में पड़े पाइप आदि को काटकर बुधवार को शेष ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इस भवन में पूर्व में भी प्राधिकरण कई बार कार्रवाई कर चुका है।

इस दौरान प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने राजमहल कंपाउंड क्षेत्र में अन्य अवैध रूप से बने भवनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एक भवन निर्माणकर्ता रईश अंसारी ने प्राधिकरण पर केवल एक वर्ग विशेष के भवनों पर ही कार्रवाई किए जाने के साथ प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान पर गंभीर आरोप लगाये। इस पर आक्रोशित श्री उपाध्याय ने तीन दिन के भीतर घर खाली करने के मौखिक आदेश दिए।

हालांकि बताया गया कि इस असुरक्षित क्षेत्र में भवनों के नक्शे पास नहीं होते। 1997-98 से यहां 52 निर्माण प्राधिकरण की ओर से चालान, सील व ध्वस्तीकरण के आदेशों की सूची में शामिल हैं। प्राधिकरण अब इन निर्माणों के ध्वस्तीकरण के लिए 15 दिन एवं रईश अंसारी के निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए 7 दिन का नोटिस दे सकता है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : कमिश्नर दीपक रावत के दौरे से खुल गई पतलिया में 18 एकड़ भूमि पर की गई भारी अनियमितताओं की पोल

-बिना जेसीबी की अनुमति के भारी मात्रा में अवैध खनन, जलधाराओं का प्रवाह रोकने, पेड़ों के अवैध कटान सहित अनेकों अनियमितताएं मिलीं
-मंडलायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए

deepak Rawat 1
पतलिया में निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते मंडलायुक्त दीपक रावत।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2022। जनपद नैनीताल की दूरस्थ तहसील धारी क्षेत्रान्ंतर्गत पतलिया में ब्लू बेरी प्रोजेक्ट के नाम पर पेड़ों के अवैध कटान एवं बेनाम भूमि, जल स्रोतों आदि में जेसीबी से कटान आदि से संबंधित सीएम हेल्पलाईन एवं ई-मेल पर प्राप्त शिकायतों का कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने पाया कि पतलिया क्षेत्र में बेनाप भूमि पर डेवलपर द्वारा अवैध खनन, धारे का जल प्रवाह रोकना, गधेरों में अतिक्रमण करना, वृक्षों का अवैध कटान किया जा रहा है। साथ ही बिना अनुमति के जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पतलिया की सड़क को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। साथ ही कई वृक्षों को सूखाने का प्रयास भी किया गया है।

इसके अलावा प्राकृतिक जल धाराओं, पूजा स्थलों पर कब्जा करना पाया गया। इस पर आयुक्त ने संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, कानूनगो एवं प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बेनाप भूमि पर किए गए अवैध खनन का तत्काल चालान करते हुए चालान की प्रति उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही श्री रावत ने वहां बेनाप भूमि पर किए गऐ कब्जे पर लाल रंग से चिन्हीकरण करते हुए आख्या प्रस्तुत करने और पेड़ों के अवैध कटान के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी काण्डपाल, रेंजर हिमालय सिंह टोलिया एवं राजस्व विभाग को शीघ्र सही-सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

मंडलायुक्त श्री रावत ने बताया कि शासन द्वारा नवम्बर 2021 में तहसील धारी के पतलिया में बेरी फार्म स्थापित करने हेतु 18 एकड़ जमीन की अनुमति दी गई थी जबकि अनुमति प्राप्त होने से 6-7 माह पूर्व ही संबंधित व्यक्तियों द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। इस पर श्री रावत ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान जो राजस्व भूमि पर वृक्षों का अवैध कटान एवं अवैध खनन आदि पाया गया है उसका सही-सही आंकलन तत्काल करते हुए आख्या प्रस्तुत करें।

यदि आख्या में कोई त्रुटि पाई जायेगी तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम योगेश महरा, तहसीलदार तानिया रजवार, कानूनगो, पटवारी एवं ग्राम प्रधान पतलिया प्रताप सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अब नैनीताल में चला बुलडोजर, ध्वस्त किए कच्चे-पक्के अवैध निर्माण, हटाया सरकारी भूमि से कब्जा

JCB Buldojar avaidh nirman dhwastikaranडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मई 2022। नैनीताल नगर पालिका एवं जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को अपनी पूर्व घोषणा के अनुरूप नगर के बारापत्थर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे व भवन निर्माण कर किए गए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला दिया। इस दौरान पूरे बारापत्थर क्षेत्र में किए गए कच्चे-पक्के अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। देखें विडियो नैनीताल में कैसे चला बुलडोजर :

सुबह नौ बजे से पुलिस बलों की मौजूदगी में शुरू हुए अभियान के दौरान सबसे पहले बारापत्थर चुगी से घोड़ा स्टेंड के बीच एवं खासकर घोड़ा स्टेंड पर बनी दुकानों एवं टिफिन टॉप की ओर जाने वाले मार्ग पर किए गए अवैध निर्माणों-खोखों, शेडों व दुकानों को हटा दिया गया। यहां लोक निर्माण विभाग के बुलडोजर द्वारा अवैध निर्माणों को हटाने में भारी मात्रा में मलबा निकला।

barapatthar avaidh nirman dhwastikaranइसके बाद टीम ने चुंगी से नीचे कब्रिस्तान-नारायणनगर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर किए गए करीब 40-50 अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना प्रारंभ किया। गौरतलब है कि यहां बुलडोजर नहीं जा सकता, इसलिए यहां मजदूरों के द्वारा निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है, और इसमें समय भी लग रहा है। इस दौरान अतिक्रमणकारी दुकानों व निर्माणों से अपना सामान समेटते नजर आए। अलबत्ता किसी तरह का विरोध नजर नहीं आया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बुधवार को नगर पालिका के द्वारा डीएम के आदेशों पर की मुनादी करवाकर अतिक्रमणकारियों से बुधवार शाम तक ही अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने को कहा था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में एसडीएम प्रतीक जैन, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार के साथ ही सीओ संदीप नेगी सहित नगर पालिका, प्राधिकरण, पुलिस, वन, राजस्व एवं विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है। ध्वस्तीकरण अभियान अभी भी जारी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस क्षेत्र में कई बार इसी तरह का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है, लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से पुरानी जैसी ही स्थिति बन जाती है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नगर के बारापत्थर में आज शाम तक सरकारी भूमि पर कब्जे व अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 मई 2022। नैनीताल नगर पालिका ने बुधवार को नगर के बारापत्थर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे व भवन निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मुनादी करवा दी है। मुनादी करवाकर कहा गया है कि अतिक्रमणकारी आज शाम तक ही अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा दें। स्वयं न हटाने पर गुरुवार 5 मई को एसडीएम प्रतीक जैन, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार की उपस्थिति में अतिक्रमण को बल पूर्वक ध्वस्त कर दिया जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि यह कार्रवाई गत दो मई को कुमाऊं आयुक्त द्वारा किए गए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए भ्रमण के उपरात डीएम नैनीताल के आदेशों पर की गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : महिलाओं ने मंडलायुक्त से मिलकर बताईं नगर की समस्याएं

AIWCडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अप्रैल 2022। ऑल इंडिया वीमन कांफ्रेंस-एआईडब्लूसी यानी अखिल भारतीय महिला परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत से मिलकर नगर में पर्यटन सीजन के दौरान गंदगी, भिखारियों की बढ़ती संख्या एवं आवारा कुत्तों व बंदरों से निजात दिलाने की मांग की।

कहा कि आवारा कुत्ते व बंदर-लंगूर नगर में कूड़ा फैलाते हैं। साथ ही उनके द्वारा राहगीरो व पर्यटकों को काटने की घटनाएं भी होती हैं। इसलिए कुत्तों का बध्याकरण पुनः करवाने की मांग की गई। मॉल रोड में छोटे-छोटे बच्चो से भी भीख मंगवाई जा रही है। इसके अलावा मॉल रोड पर यातायात बंद होने के दौरान भी 100 से अधिक किराये की साइकिलें चलने की समस्या की ओर भी मंडलायुक्त का भी ध्यान दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, सचिव तारा बोरा तथा डॉ.सरस्वती खेतवाल, मीनू बुधलाकोटी व सावित्री सनवाल आदि सदस्य शामिल रहीं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के संगठन AIWC का नगर के फेरी वालों पर बड़ा दावा, पालिका से की शिकायत, अब मंडलायुक्त से मिलने की तैयारी

-अधिकांश बाहरी लोग कर रहे नगर में कारोबार, उन्हें पालिका-प्रशासन ने दुर्गापुर में आवास भी दिए हैं
IMG 20220424 WA0018डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अप्रैल 2022। एआईडब्लूसी यानी ऑल इंडिया वीमन कांफ्रेंस यानी अखिल भारतीय महिला परिषद ने रविवार को नगर के फेरी व्यवसायियों को लेकर बड़ा दावा किया है। संस्था की सदस्य महिलाओं का कहना है कि फड़ व्यवसायियों में अधिकांश बाहरी हैं।

ऐसे 40 लोगों की जानकारी संस्था ने नगर पालिका को दे दी है, और जल्द इस बारे में कुमाऊं मंडल के आयुक्त से मिलने की बात कही है। उल्लेखनीय है संस्था में नगर के कांग्रेस-भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़ी महिला नेत्रियां भी अधिक हैं। विधायक सरिता आर्य भी इस संस्था की अध्यक्ष रह चुकी हैं, और वर्तमान में भी सदस्य हैं।

संस्था की अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री मुन्नी तिवारी के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने मॉल रोड में फेरी लगा कर गोलगप्पे, भुट्टे व अन्य सामान बेच रहे 40 लोगों से बात कर उनके व उनके पिता के नाम, मोबाइल नंबर व उनके मूल निवास की जानकारी ली तो पता चला कि उनमें से अधिकाश मुरादाबाद, राजस्थान, मध्य प्रदेश व कानपुर आदि से आए हुए हैं। इनमें से कई को प्रशासन ने दुर्गापुर में भी बसा दिया है। इस बारे में नगर पालिका को जानकारी देने के बाद अब जल्द मंडलायुक्त से भी मिलेंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जों को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

Nitin Karki
नितिन कार्की

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2022। नगर में बाहरी लोगों की अवैध गतिविधियों पर पूर्व से सक्रिय अधिवक्ता नितिन कार्की ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नगर में स्थित मेट्रोपोल होटल की शत्रु संपत्ति पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए जाने की शिकायत की है।

पत्र में कहा गया है कि मेट्रोपोल होटल की शत्रु संपत्ति भारत सरकार के अधीन है, और इसकी देखरेख जिला प्रशासन के अधीन है। इस शत्रु संपत्ति पर निरंतर एक समुदाय विशेष का कब्जा बढ़ता जा रहा है। इस संपत्ति की अधिकतर भूमि पर अवैध कब्जे कर आवास बनाए जा चुके हैं। अवैध कब्जेदारों में अधिकांश लोग स्वार, रामपुर, दड़ियाल, टांडा मुरादाबाद से आए हैं और उनमें बांग्लादेशी या रोहिंग्या मुसलमान होने की भी प्रबल संभावनाएं हैं।

यह भी कहा है कि अधिकतर कब्जेधारियों ने उत्तराखंड तथा अन्य राज्य के दो-दो पहचान पत्र बनवाए हैं। पर्यटन नगरी में जहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं, ऐसे में इस तरह की घटना शडयंत्र प्रतीत होती हैं। इसलिए उनके अवैध कब्जों को रोका जाना देश की एकता, अखडता व सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखने के लिए नितांत आवश्यक है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री से मिलकर जताई नैनीताल में रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा घुसपैठ व अवैध कब्जे किए जाने की संभावना

CM Dhami Nitin Manoj Joshiडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अप्रैल 2022। नगर के भाजपा नेताओं ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर नैनीताल में अनियंत्रित तरीके से बाहरी लोगों की अवैध कब्जे कर घुसपैठ बढ़ने की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।

पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपकर कहा कि नगर में कोरोना काल के उपरांत अचानक से अवैध कब्जे व घुसपैठ लगातार बढ़ती जा रही है, जो आने वाले भविष्य के लिए चेतावनी है। क्योंकि यह घुसपैठ बारापत्थर से नीचे, तल्लीताल धर्मशाला से नीचे व शहर की अधिकतर खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा की जा रही है।

यह भी आशंका व्यक्त की है कि इन घुसपैठियों में रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या अधिक हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो नगर में चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इस अति संवेदनशील विषय पर पर कार्रवाई की जाए। श्री कार्की ने बताया कि इस पर मुख्यमंत्री धामी ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अब हल्द्वानी में धर्म विशेष की कॉलोनी बनाने का प्रयास !

जागरण - Newsनवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 नवंबर 2021। गत दिनों रुद्रपुर में एक धर्म विशेष के लोगों के लिए कॉलोनी के विज्ञापन होर्डिंग चर्चा में आए थे, अब इसी तर्ज पर हल्द्वानी के निकट गौलापार में ग्राम पंचायत देवला-तल्ला में भी इसी तरह की धर्म विशेष की कॉलोनी बनाए जाने का समाचार है। गौलापार में कई जगहों पर इस कालोनी का प्रचार करने से जुड़े पोस्टर चस्पा होने से लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रीय लोगों ने इस पर बैठक की और काठगोदाम थाने पहुंचकर भी इस बारे में विरोध जताया है। काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा और एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया है। खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार शाम पहली बार ग्राम पंचायत देवला-तल्ला के कुुंवरपुर में शिवालय के पास स्थित मेहरा फार्म में जगह-जगह इस कॉलोनी के प्रचार के पोस्टर चस्पा मिले। पोस्टरों में गौलापार के कुंवरपुर क्षेत्र में धर्म विशेष से जुड़ी कालोनी में प्लाटों की बिक्री का जिक्र किया गया है। लोगों का कहना है कि कुछ लोग अवैध तरीके से धर्म विशेष की कॉलोनी यहां बसाने की साजिश में जुटे हैं। अगर पुलिस-प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। लिहाजा, पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

आक्रोश जताने वालों में पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह नौला व हरेंद्र बिष्ट, संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी, नीरज सिंह रैक्वाल, बालम बिष्ट, धर्मेंद्र रैक्वाल, कमल मुनि जोशी, चंदू पलडिया, मोहन रावत, प्रकाश टम्टा, राजेंद्र नौला, खीम सिंह, जोगेंद्र राणा आदि शामिल रहे। इस पर डीआइजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने ग्रामीणों की शिकायत को पूरी गंभीरता से लेने और मामले की गोपनीय जांच करवाने की बात कही है। (डॉ. नवीन जोशी) अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण ने अवैध खोखों के अतिक्रमण से मुक्त कराई कालाढुंगी रोड

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 नवंबर 2021। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के द्वारा मंगलवार को नगर के सूखाताल से लेकर नारायण नगर तक कालाढुंगी रोड को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशों पर अवैध खोखों के अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। इस दौरान सूखाताल में चार, बारापत्थर में तीन, घोड़ा स्टेंड में पांच तथा एक आगे सड़क पर लगे खोखे को हटा दिया गया, जबकि नारायण नगर में स्थापित खोखे का संचालक नहीं मिला। उसे सहित सभी अन्य को कल सुबह तक खोखा हटा लेने की चेतावनी दी गई।

कार्रवाई के दौरान खास बात यह रही कि बारापत्थर में पूर्व सभासद भूपाल कार्की तथा कुछ महिलाओं के अतिरिक्त प्राधिकरण की कार्रवाई का वैसा विरोध नहीं हो पाया जैसा वर्ष 2015 में हुआ था। तब भी यह यह अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए थे, लेकिन तब प्रशासन की टीम को भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। जबकि आज कार्रवाई के दौरान गिने-चुने पुलिस कर्मी ही मौजूद रहे। बारापत्थर में विरोध होने पर कुछ महिला पुलिस कर्मी एवं बुल्डोजर को बुलाया गया। कार्रवाई में प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर सीएम साह, सहायक अभियंता सतीश चौहान, अवर अभियंता कमल जोशी, नगर पालिका के ईश्वर दत्त बहुगुणा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इन्हें दिए गये थे नोटिस : प्राधिकरण के द्वारा गत दिवस कालाढुंगी रोड के 16 अतिक्रमणकारियों- सूखाताल के स्कूटर मैकेनिक राशि, चाय की दुकान वाले भगवत बिष्ट, जगदीश सिंह, दीवान राम, रमेश चंद्र, बारापत्थर तिराहा में अतिक्रमणकारी पूर्व सभासद भूपाल कार्की, प्रदीप, बीरेंद्र सिंह रावत, घोड़ा स्टैंड के पास के अतिक्रमणकारी मो. फईम, मुमताज, नफीस, मो. अब्दुल, असगर, कालाढुंगी रोड पर आगे अतिक्रमण करने वाले कमल सिंह साही, लियाकत हाजी व तीन मूर्ति शिव मंदिर के पास के संजय कुमार को नोटिस जारी कर 23 नवंबर तक अपने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किए जाने का नोटिस दिया था। यह समय सीमा निकल जाने के बाद आज कार्रवाई की गई। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अवमानना की तलवार लटकी तो टूटी प्रशासन की नींद, फड़ वालों पर कार्रवाई शुरू, पूर्व सभासद सहित 16 को ध्वस्तीकरण के लिए कल तक का नोटिस

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 नवंबर 2021। अदालती आदेशों के बावजूद सोया प्रशासन मुख्यालय में अनाधिकृत एवं अवैध रूप में फड, ठेला व अवैध निर्माण कर कारोबार करने वालों पर सोया जिला व नगर प्रशासन नींद से जागता लग रहा है। बीते दो दिनों से जिला मुख्यालय में प्रशासन एवं नगर पालिका की ओर से फड़ों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई चल रही है। जो लोग अनाधिकृत रूप में फड़ लगा रहे हैं, उन्हें हटाया जा रहा है, और लाइसेंसधारी 121 फड़ वालों को व्यवस्थित तरीके से लगवाया जा रहा है।

इस कड़ी में रविवार के बाद सोमवार को भी एसडीएम प्रतीक जैन की अगुवाई में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस बल की मौजूदगी में फड़ों को व्यवस्थित करवाया गया।

इसलिए हो रही कार्रवाई !
नैनीताल। वर्ष 2015 में अंजली भार्गव विरुद्ध सरकार मामले में 2018 में अदालत ने नगर के फड़ वालों को व्यवस्थित करने के बारे में आदेश दिए, फिर भी प्रशासन ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की। हाल में 121 फड़वालों को लाइसेंस देकर उन्हें स्थान आवंटित किए गए, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर प्रशासन की कुंभकर्णी नींद के कारण व्यवस्था पटरी से उतर गई। इस पर ‘नवीन समाचार’ पर फड़ लगने एवं बाहरी लोगों की दबंगई के कारण नगर के लाइसेंसधारियों के फड़ न लग पाने के समाचार प्रकाशित हुए।

साथ ही अधिवक्ता नितिन कार्की ने उच्च न्यायालय में 2018 के आदेश की अवमानना होने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की व मुख्यमंत्री को भी नगर की सड़कों पर रेता-बजरी का अतिक्रमण व अवैध निर्माणों की शिकायत की। अवमानना याचिका पर जिलाधिकारी को 30 नवंबर तक जवाब देना है। माना जा रहा है कि इसी कारण प्रशासन हरकत में आया है। हालांकि इस बारे में पूछे जाने के लिए एसडीएम प्रतीक जैन का मोबाइल नहीं लगा, जबकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का मोबाइल नहीं उठा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : न्यायालय की रोक के बावजूद बाहरी लोगों द्वारा अवैध खनन व पेड़ों का कटान कर किया जा रहा था निर्माण, प्रशासन ने ध्वस्त किया

Farh
फाइल फोटो

नवीन समाचार, चौकोड़ी-बेरीनाग, 17 नवंबर 2021। लोकप्रिय पर्यटन स्थल चौकोड़ी में न्यायालय की जमीनों की खरीद व बिक्री पर रोक के बावजूद भू माफिया नियमों व कानूनों को ताक पर रखकर जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। यहां तक कि बाहरी लोगों को भी धड़ल्ले से जमीन बेची जा रही है, जो न केवल क्षेत्र में तेजी से भवन निर्माण कर रहे हैं, वरन बड़ी संख्या में पेड़ भी काटे जा रहे हैं और अवैध रूप से खनन भी किया जा रहा। स्थानीय लोगों की इस शिकायत पर प्रशासन ने भवन निर्माण को ध्वस्त करवा दिया है, साथ ही एसडीएम ने जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

चौकोड़ी में बाहरी समुदाय के कई परिवारों को बसाने की तैयारी नाकामस्थानीय लोगों का कहना है कि भू माफिया द्वारा चौकोड़ी में जमीन एक विशेष समुदाय के लोगों को बेची गई है। इस समुदाय के लोगों के द्वारा यहां बड़ी संख्या में पेड़ों का कटान व खनन कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। बुधवार को लोगों की शिकायत पर जब प्रशासन की टीम चौकोड़ी पहुंची तो मौके पर कोई मौजूद नहीं मिला। पर प्रशासन की टीम ने मौके पर ही वहां हो रहे भवन निर्माण को ध्वस्त करवा दिया।

एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि चौकोड़ी में भूमि की खरीद-फरोख्त व भवन निर्माण कार्य पर न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद कुछ लोगों के द्वारा जमीन खरीदने व बेचने की सूचना मिल रही है। इसकी पहले जांच की जाएगी। जमीन खरीदने व बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : अधिवक्ता ने प्रॉपर्टी डीलरों से की अपील-उत्तराखंड को कश्मीर बनाने से बचा लें

Nitin Karki
नितिन कार्की

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अक्टूबर 2021। नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने उत्तराखंड के प्रॉपर्टी डीलरों के लिए वीडियो संदेश के जरिए एक अपील की है। उन्होंने प्रॉपर्टी डीलरों से अपील की है कि वह उत्तराखंड को कश्मीर बनने से बचा लें। पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो ठीक रात्रि 9 बजे :

आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों की संगठित तरीके से जमीन खरीदने के मामले की जांच शुरू

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अक्टूबर 2021। नैनीताल जनपद के धारी के ग्राम सरना में यूपी के अलीगढ़ व संभल आदि के एक समुदाय विशेष के लगभग एक दर्जन लोगों द्वारा 21 व 22 सितंबर को एक साथ अनुसूचित जाति के लोगों की 11 नाली कृषि योग्य जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से धारी के एसडीएम योगेश सिंह को मामले की जांच सोंप दी है।

इस मामले में डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने धारी के एसडीएम योगेश सिंह को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम तीन-चार दिन में जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप देंगे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम योगेश सिंह ने बताया कि सरना गांव में अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा समुदाय विशेष को बेची गई जमीन का धारा 143 के तहत भू उपयोग परिवर्तन जेडए अधिनियम के तहत कृषि से अकृषि वर्ष 2015 में ही करा लिया गया था। वर्तमान में इस जमीन का दाखिल खारिज कराने की फाइल तहसीलदार न्यायालय में लंबित है। दाखिल खारिज करने पर कुछ सह खातेधारों तथा परिवार की महिलाओं ने तहसील न्यायालय में शिकायती पत्र देकर आपत्ति दर्ज कराई है। दाखिल खारिज से पहले अब तहसील न्यायालय में इन आपत्तियों पर भी सुनवाई होगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल में समुदाय विशेष के लोगों ने दो दिनों में अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि की 13 रजिस्ट्री करवाईं, सीएम तक पहुंचा मामला

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अक्टूबर 2021। नैनीताल जनपद के धारी के ग्राम सरना में यूपी के अलीगढ़ व संभल आदि से आए एक समुदाय विशेष के लगभग एक दर्जन लोगों ने एक साथ अनुसूचित जाति के लोगों की कृषि योग्य जमीन की रजिस्ट्री कराई है। यह मामला शुक्रवार को राज्य में जनसांख्यिकी परिवर्तन पर पहले से सख्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गया है। उन्होंने इस मामले की तत्काल शासन स्तर से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की है। बताया गया है कि इस पर मुख्यमंत्री ने नैनीताल के जिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांग ली है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी को इस बारे में एक ज्ञापन सोंपा है। ज्ञापन में कहा है कि उत्तराखंड जमींदारी विनाश और भूमि सुधार अधिनियम-1950 के अनुसार राज्य के अनुसूचित जाति के लोग जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना गैर अनुसूचित जाति के लोगों को अपनी अपनी जमीन की बिक्री, उपहार, बंधक या पट्टे पर नहीं दे सकते। लेकिन गत 22 व 23 सितंबर को नैनीताल के सरना गांव में यूपी के समुदाय विशेष के एक दर्जन लोगों ने एक साथ अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि की 13 रजिस्ट्री कराई है। आगे भी यहां कुछ और लोगों द्वारा भूमि खरीदने की बात कही जा रही है। इससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है।

इसका स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने स्तर से विरोध किया है, जबकि भूमि बेचने वाले कुछ लोगों की पत्नियों ने भी एसडीएम धारी से इसकी लिखित शिकायत की है कि इन भूमियों पर बैंकों से ऋण भी लिया गया है। यह भी जानकारी में आया है कि यह भूमि अनुसूचित जाति के लोगों को डरा-धमकाकर और लालच देकर रजिस्ट्री करवाई गई है। यह जानकारी भी आई है कि इन खेतों के प्रत्यक्ष एवं राजस्व बंटवारे भी नहीं हुए हैं, और भूमि को सह खातेदारों की सहमति के बिना बेचा गया है। सह खातेदारों ने भी इस पर आपत्ति जताई है। एक भूमि में सह खातेदार नंदकिशोर पुत्र चंदन राम ने अपनी आपत्ति को लेकर तहसीलदार धारी के न्यायालय में वाद भी दायर किया है।

यह भी जानकारी में आया है कि इस भूमि का सर्किल रेट बाजार मूल्य से काफी अधिक, उदाहरणार्थ 4.41 लाख रुपए है, मगर इस ट्रांजेक्शन वैल्यू मात्र 40 हजार रुपए दर्शाकर विक्रेताओं को कौड़ियों जैसे दाम का भुगतान किया गया है। यह भी बताया गया है कि भुगतान नगदी में किया गया है, यानी यह संपत्ति बेनामी तरह से खरीदी गई हैं। श्री अजय ने पत्र में कहा है कि सभी रजिस्ट्री मंे 2-3 लोग ही बतौर गवाह शामिल हैं। अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि की बिना जांच-पड़ताल के की गई रजिस्ट्री और भूउपयोग बदलने से स्थानीय प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। यह भी कहा है कि संभल अपने आतंकी नेटवर्क के लिए कुख्यात है और यहां के समुदाय विशेष के लोगों के इस तरह संगठित तरीके से भूमि क्रय किए जाने से कई प्रकार की आशंकाएं भी उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए इस मामले की तत्काल शासन स्तर से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

यह भी पढ़ें : जन सांख्यिकी बदलाव पर सवाल उठा रहे कार्की ने अब रेता-बजरी के अवैध भंडारण एवं अवैध मार्गं पर वाहनों के चलने पर उठाए सवाल

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अक्टूबर 2021। नगर में बाहरी लोगों के बढ़ते दखल व जनसांख्यिकी परिवर्तन पर लंबे समय से मुखर अधिवक्ता व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने बुधवार को डीएम को एक पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि नगर में अनियंत्रित एवं अवैध रूप से किए जा रहे निर्माणों की बाढ़ आ गई है।

इन अवैध निर्माणों के लिए नगर में अनियंत्रित तरीके से अवैध रेता-बजरी न केवल आ रही है, वरन इसका अवैध भंडारण कर विक्रय भी किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से नियम विरुद्ध है। लिहाजा उन्होंने उन्होंने केवल नगर में वैध तरीके से चल रहे निर्माणों के लिए भी वाहनों को रेता-बजरी ढोने की अनुमति देने व अन्य को प्रतिबंधित करने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि एसएसपी को भी दी गई है।

इसके अलावा एक अन्य पत्र में बिड़ला चुंगी से टांकी बैंड तक के चार पहिया वाहनों के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रतिबंधित मार्ग पर टैक्सियों के चलने पर भी कार्की ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर 70 मीटर तक 70 डिग्री तक का तीक्ष्ण ढाल है, और इसमें कई वाहन पलट चुके हैं। इसलिए यहां टैक्सियों के चलने पर प्रतिबंध लगाया जाए। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : चिंताजनक : मैदानी सीमा से लेकर सीमान्त तक बदल रहा है जनसांख्यिकीय अनुपात…

नवीन समाचार, देहरादून, 2 अक्टूबर 2021। देवभूमि उत्तराखंड में जनसांख्यिकीय बदलाव का मुद्दा हाल में बड़ी तेजी से उछला है। उत्तराखंड के सीमा द्वार हरिद्वार से लेकर सुदूर सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ तक जनसांख्यिकीय अनुपात में भारी बदलाव देखने को मिला है। इससे कई किस्म के प्रश्न-प्रतिप्रश्न भी पैदा हुए हैं। सियासी हलकों मेें भी इसे लेकर खासी हलचल है। जनसांख्यिकीय बदलावों पर रोक लगाने के प्रभावी उपाय करने की भी बात एक वर्ग करने लगा है। कई जिलों से शासन ने इस बाबत जिला प्रशासन और पुलिस से खुफिया रिपोर्ट भी तलब की है।

हरिद्वार जिले में 37.39 फीसदी समुदाय विशेष की आबादी
धर्मनगरी हरिद्वार जिले में जनसांख्यिकीय संतुलन तेजी से बदल रहा है। हरिद्वार शहर विधानसभा को छोड़कर बाकी सभी विधानसभाओं में समुदाय विशेष की आबादी की दर बढ़ रही है। जिले की कुल आबादी में करीब 37.39 फीसदी समुदाय विशेष की हो गई है। आबादी के साथ धार्मिक शिक्षा संस्थान और इबादत स्थल बनने से हिंदू संगठनों की ओर से अक्सर विवाद भी होता है।

पुलिस-प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धार्मिक विवादों को आपसी सहमति से निपटा देती है। अकेले हरिद्वार की बात की जाए तो ज्वालापुर मुसलिम आबादी का सबसे बड़ा क्षेत्र है। इसके अलावा हरिद्वार के बहादराबाद, सराय, सीतापुर, फेरूपुर, सुल्तानपुर, पदार्था और रोशनाबाद में समुदाय विशेष आबादी बढ़ रही है। यूपी से सटा होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के परिवार हरिद्वार जिले में जमीनें खरीद रहे हैं।

शासन और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस-प्रशासन ने बीते एक दशक में समुदाय विशेष की आबादी बढ़ने वाले इलाकों को चिह्नित करने की कवायद शुरू भी कर दी है। हिंदू आस्था के शहर में समुदाय विशेष की आबादी बढ़ने से संत-महंत सरकार पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समय समय पर सरकार चेताते आए हैं।

पिथौरागढ़ : जनसांख्यिकीय बदलाव ने बढ़ाई सीमांत के बाशिंदों की चिंता
जनसांख्यिकीय बदलाव (डेमोग्राफिक चेंज) ने सीमांत के बाशिंदों की चिंता बढ़ा दी है। देश के कई राज्यों के साथ ही नेपाल से आकर छोटा-बड़ा कारोबार शुरू कर रहे वर्ग विशेष के अपरिचित चेहरों के कारण चीन और नेपाल से लगे इस सीमांत जिले की संवेदनशीलता बढ़ गई है। इस डेमोग्राफिक चेंज से चिंतित सीमांत के लोगों ने नोटिफाइड एरिया फिर से जौलजीबी करने की मांग मुखर कर दी है।

असुविधाओं के पहाड़ से जिस तेजी से यहां के लोग शहरी क्षेत्रों के लिए पलायन कर रहे हैं उसी अनुपात में बाहर के लोग सीमांत के हर कस्बे तक पहुंचने लगे हैं। इनमें मजदूर से लेकर व्यापारी तक शामिल हैं। खुफिया एजेंसियां भी मानती हैं कि पिछले कुछ सालों में कारीगर, बारबर, सब्जी, मांस, फेरी व्यवसाय सहित अन्य छोटे-मोटे व्यापार में बाहर से आए लोगों की भीड़ बढ़ी है।

कबाड़ बीनने वालों की संख्या भी नगर और कस्बों में तेजी से बढ़ी है। बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन कर रही है। मकान मालिकों और व्यापारियों को भी नौकरों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अधिकांश लोग बिना सत्यापन के घूमते नजर आते हैं। चीन और नेपाल सीमा से सटे धारचूला तहसील में वर्ष 1998 तक बाहरी लोगों के लिए प्रवेश आसान नहीं था। नोटिफाइड एरिया और इनर लाइन उस समय जौलजीबी में थी। यहां जाने के लिए पास जरूरी होता था।

दून में हाल में बसे लोगों और बस्तियों को किया जा रहा चिह्नित
राजधानी दून में हाल में बसे लोगों और बस्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय में नए लोगों और बस्तियों के बसावट में तेजी आई है। रिस्पना, बिंदाल के किनारे बस्ती बसाने के साथ ही कॉलोनियों और मोहल्लों में भी नए लोगों के बसने व संपत्ति खरीदने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने बताया कि सभी बस्तियों में सत्यापन का अभियान चलाया जाएगा। यहां बसे कहां से आए हैं? उनके आने का उद्देश्य क्या है? मूल रूप से वो कहां के रहने वाले हैं? उनका रोजगार क्या है? उनकी दिनचर्या क्या है? क्या वो किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल तो नहीं हैं, जैसी जानकारियां जुटाई जाएंगी।

चंपावत : जिले में जनसांख्यिकीय बदलाव के संकेत 
चंपावत जिला नेपाल सीमा से लगा होने से सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील है, लेकिन यहां जनसांख्यिकीय बदलाव (डेमोग्राफिक चेंज) अप्रत्याशित नहीं है। जिले के पहाड़ी क्षेत्र में कोई मदरसा नहीं है, जबकि मैदानी क्षेत्र में भी महज एक मदरसा है। इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। इस जिले में ऑटोमोबाइल मिस्त्री, दर्जी, मीट कारोबार, बारबर, फेरी आदि कारोबारी क्षेत्र में एक वर्ग विशेष के श्रमिक अधिक हैं। वहीं खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक शासन से ऐसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं। जिले में अप्रत्याशित जनसांख्यिकी बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं और न ही जमीन की खरीद फरोख्त में कोई बदलाव आया। वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक जिले की कुल 259648 की आबादी में हिंदुओं की संख्या 249563 है।

बागेश्वर : जनसंख्या संतुलन बिगड़ने जैसी कोई बात नहीं
प्रदेश सरकार इन दिनों सूबे में जनसांख्यिकी संतुलन बिगड़ने की आशंका से चिंतित है। खुफिया तंत्र से इसकी छानबीन कराई जा रही है। बागेश्वर में जनसांख्यिकी संतुलन बिगड़ने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। खुफिया तंत्र के अनुसार जिले में समुदाय विशेष की ढाई से तीन हजार की आबादी काफी समय से रहती है। इन लोगों को मूल निवासी का दर्जा हासिल है। जिले में समुदाय विशेष की आबादी बढ़ने के कोई आंकड़े और सबूत नहीं मिले हैं।

अल्मोड़ा : बाहरी लोगों की संख्या में बीस फीसदी की वृद्धि
पर्वतीय क्षेत्र में भी जनसांख्यिकी में धीरे-धीरे बदलाव होना शुरू हो गया है। अल्मोड़ा में बाहरी हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं। भवन और जमीन खरीदकर यहीं  रहने लगे हैं। ऐसे लोगों पर खुफिया एजेंसियां भी नजर बनाए हुए हैं। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र का ही उदाहरण लें तो पिछले पांच सालों में बाहर से आए लोगों की बसासत में करीब बीस फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। अल्मोड़ा नगर में पूर्व तक पालिका क्षेत्र में ऐसे लोगों की संख्या छह से सात हजार के करीब थी। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच सालों में विशेष वर्ग के लोगों की संख्या करीब एक हजार से डेढ़ हजार तक बढ़ी है। ये लोग यहां रोजगार की तलाश में आते हैं और कुछ समय बाद यहीं भूमि और मकान खरीदकर स्थायी रूप से बस रहे हैं। इसकी पुष्टि भी खुफिया सूत्र कर रहे हैं।

नैनीताल : मैदानी इलाकों में बढ़ी समुदाय विशेष की बस्तियां
नैनीताल में पहाड़ के अलावा मैदानी इलाकों में समुदाय विशेष के लोगों ने जमीनें खरीदी हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली, रामपुर, पीलीभीत और मुरादाबाद के लोगों ने यहां आकर घर बना लिए हैं। हल्द्वानी के गौलापार, लामाचौड़, रामनगर और कालाढूंगी क्षेत्र में विशेष समुदाय ने जमीनें खरीदीं हैं। वन क्षेत्र बागजाला में पहले जहां दो मकान थे। अब बड़ी बस्ती विशेष समुदाय की स्थापित हो गई है।  रहमपुर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत से विशेष समुदाय के लोग आकर किराए के कमरे में रह रहे हैं। कुछ लोगों ने अपना मकान बना लिया है।

कोरोना काल के बाद कर्फ्यू हटने पर दर्जनों बाहरी लोग फड़ ठेला लगाकर अपनी आजीविका चला रहे हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक नई मस्जिद भी बनाई गई हैं। आकलन है कि विशेष समुदाय ने तीन साल के दौरान दो गुना जमीनें खरीदीं हैं। जिले का कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। डेढ़ गुना और दो गुना दाम पर जमीनें विशेष समुदाय ने खरीदी हैं। इस मामले में बगैर आंकड़ा एक रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। पहाड़ पर भी लोग जमीनें खरीदने में लगे हैं। दूसरे के नाम पर कुछ लोगों ने जमीन खरीद ली है।

ऊधमसिंह नगर : गोपनीय ढंग से हो रही है जांच
जिले में कुछ सालों से बाहरी जगहों से बड़ी संख्या में लोगों की बसासत हुई है। यूपी समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग आकर बसे हैं। यूपी और नेपाल सीमा से लगा होने की वजह से यूएस नगर बेहद संवेदनशील भी है। इसके अलावा छोटे-छोटे विवादों को धार्मिक रंग देने के कई मामले घट चुके हैं। चुनाव को लेकर बाहरी लोगों की बसासत को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। शासन की ओर से बाहरी लोगों की बसासत को लेकर मांगी रिपोर्ट पर गोपनीय ढंग से जांच कर आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि शासन की ओर से निर्देश मिले हैं। इस संबंध में जांच कराकर रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी।

टिहरी में भी बढ़ सकता है जनसंख्या असंतुलन का खतरा
टिहरी जिले में भी जनसंख्या संतुलन बिगड़ने का खतरा मंडरा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित बौराड़ी बाजार में ही देखें तो दिनों दिन नए लोग ठेली-फड़ डालकर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरी, कारपेंटर और कबाड़ी आदि का काम करने की तलाश में भी बाहरी क्षेत्र के लोग यहां पहुंच रहे हैं। जिले के अन्य क्षेत्रों में बाहरी लोगों के जमीन खरीदने के मामले सामने आने पर स्थानीय लोगों के विरोध के चलते उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि प्रशासन के पास जनसंख्या असंतुलन के कोई स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं है। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कहीं से जनसंख्या असंतुलन संबंधी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। (साभार अमर उजाला ) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : अब आएगी राज्य में अवैध तरीके से घुसपैठ कर रहे बाहरी लोगों की शामत, सीएम ने डीजीपी, डीएम, एसएसपी को दिए निर्देश

नवीन समाचार, देहरादून, 25 सितंबर 2021। एक ओर पहाड़ से पलायन एवं दूसरी ओर बाहरी लोगों के सुनियोजित तरीके से बिना सत्यापन कराए पहाड़ों की ओर आ बसना, इससे राज्य के कई क्षेत्रों में जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि होने से जननांकीय (डेमोग्राफिक) परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों का रोजगार छिन रहा है, और क्षेत्र में क्षेत्रीय असंतुलन, आपसी विभेद, असामाजिक तत्वों की घुसपैठ, आपराधिक घटनाओं में वृद्धि जैसे अनेक दुष्परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। वे सरकारी जमीनों पर रातोंरात अतिक्रमण एवं कच्चे अवैध निर्माण भी कर रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बन रही है। गत दिनों नैनीताल सहित कई क्षेत्रों से इस पर सवाल उठे एवं मुख्यमंत्री तक भी ज्ञापन, मांग पत्र पहुंचे। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर संज्ञान ले लिया है।

मुख्यमंत्री ने इस पर शनिवार को कड़ा रुख अपनाते हुए प्रदेश के डीजीपी, सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को इस समस्या के निदान के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, शासन के संज्ञान में आया है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में इस कारण ‘कतिपय समुदाय के लोगों का उन क्षेत्रों से पलायन’ के रूप में सामने आने लगा है। यानी स्थानीय लोग बाहरी लोगों के आने से अपने क्षेत्रों से पलायन करने को मजबूर हो रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर चिंता जताई, साथ ही समस्या के निदान के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा। डीजीपी के अलावा सभी जिलाधिकारियों एवं एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक जिले में जनपद स्तरीय एक समिति गठित की जाए। समिति इस समस्या के निदान के लिए अपने सुझाव देगी। संबंधित क्षेत्रों में शांति समितियों का भी गठन किया जाएगा। इन समितियों की समय-समय पर बैठक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जिलेवार ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा गया है जो अन्य राज्यों से आकर यहां रह रहे हैं और उनका अपराधिक इतिहास है।

ऐसे लोगों का व्यवसाय और मूल निवास स्थान का सत्यापन करके उनका रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारियों को कहा गया है कि इन क्षेत्र विशेष में भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त पर विशेष निगरानी रखी जाए। इस पर रोक लगाते हुए यह देखा जाए कि कोई व्यक्ति किसी के डर या दवाब में अपनी संपत्ति न बेच रहा हो। इसके अलावा विदेशी मूल के उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिन्होंने फर्जीवाड़ा कर भारतीय वोटर कार्ड अथवा पहचान पत्र बनवाए हैं। ऐसे लोगों का रिकॉर्ड तैयार कर उनके खिलाफ नियमानुसार करवाई की जाएगी। सभी जिलों में ऐसी जगहों का चिन्हीकरण कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, आत्मदाह के प्रयास के साथ कांग्रेस आई अवैध निर्माणकर्ताओं के समर्थन में…

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 7 सितंबर 2021। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से अपनी पूर्व में दी गई जानकारी के अनुरूप मंगलवार को नगर के मल्लीताल सीआरएसटी के पीछे रामा कॉटेज क्षेत्र में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का अभियान शुरू किया। इस दौरान एक युवक खुद पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे बचाया और कपड़े बदलकर उसे कोतवाली ले जाया गया। वहीं कांग्रेस पार्टी पूर्व विधायक सरिता आर्य की अगुवाई में अवैध निर्माणकारियों के समर्थन में आ गई। उनका कहना था कि अवैध निर्माणकर्ताओं को अवैध निर्माण करते समय क्यों नहीं रोका गया। उन्होंने जमीन खरीदकर अवैध निर्माण किए हैं। अब उनके परिवार भी यहां रहते हैं। ऐसे में वह कहां जाएंगे। लिहाजा अभियान बंद होना चाहिए।

यह दलील कुछ उसी तरह है जैसे किसी अपराध के लिए दंडित किया जा रहा व्यक्ति कहे कि उसे अपराध करने से पहले क्यों नहीं रोका गया। यदि रोक लिया गया होता तो उसने अपराध न किया होता और उसे आज सजा न मिल रही होती। या कि, पहले उसे दंडित करो जिसने उसे यह अपराध करने दिया।

उल्लेखनीय है कि गत 19 अगस्त को प्राधिकरण की ओर से मल्लीताल रामा काटेज क्षेत्र में एक दर्जन निर्माणकारियों को एक सप्ताह में खुद ही अवैध भवन तोड़ लेने के नोटिस जारी किए थे। नोटिस अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को प्राधिकरण अधिकारियों और पुलिस टीम ने अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। दोपहर को प्राधिकरण टीम मौके पर पहुंच निर्माण कार्य ध्वस्त करने लगी तो अवैध निर्माणकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने ध्वस्तीकरण का विरोध करते हुए प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। अलबत्ता, इसके बाद भी कार्रवाई जारी रही। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अब नगर पालिका के सभासदों ने बाहरी लोगों के खिलाफ डीएम, सीएम को भेजा ज्ञापनNainital

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2021। नगर में रामपुर, दड़ियाल आदि के बाहरी संदिग्ध लोगों का मामला हर रोज बढ़ता जा रहा है। अब नगर पालिका के सभासदों ने डीएम, सीएम एवं मंडलायुक्त को ज्ञापन भेजकर नए आरोप लगाए हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर के ‘बारापत्थर में व्यवसायित बाहरी व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से अन्य व्यावसायिक कार्य’ किए जा रहे हैं। लिहाजा उनके स्थानों का गहनता से निरीक्षण करने, उनका पुलिस सत्यापन कराने और उनके अभिलेखों की पूर्ण रूप से जांच कराने की मांग की गई है।

सभासद कैलाश रौतेला, मोहन सिंह नेगी, प्रेमा अधिकारी, राजू टांक, पुष्कर बोरा, भगवत रावत, सागर आर्य, निर्मला चंद्रा व रेखा आर्य के हस्ताक्षरों से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि बारापत्थर क्षेत्र में कार्यरत बाहरी लोग अवैध रूप से नगर में रेता, बजरी आदि भवन निर्माण सामग्री का काम व इसका सड़क किनारे भंडारण, विक्रय व सड़क किनारे अवैध दुकानों का निर्माण तथा टैक्सी संचालन जैसे कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा अवैध तरीके से नगर के स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी बना लिए गए हैं। जबकि उनके पास रामपुर, दड़ियाल आदि के स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी हैं।

इससे स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर कम हो रहे हैं, साथ ही उनके द्वारा आपराधिक घटनाओं की संभावना भी बनी हुई है। इससे नगर की शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी कई आपराधिक घटनाएं हो भी चुकी हैं, जिनमें वे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल होते हैं। ज्ञापन मंे नगर के युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने के पीछे भी उन्हें कारण बताया गया है। ज्ञापन की प्रतियां पालिकाध्यक्ष, एसएसपी आदि को भी भेजी गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण ने टिन शेड के अंदर बन रहे पांच पक्के अवैध निर्माण सील किए

Action karrwai logoडॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 1 सितंबर 2021। झील विकास प्राधिकरण ने बुधवार को पांच अवैध निर्माणों को सील कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने आज लंघम हाउस क्षेत्र में मनीष भट्ट व संजय कर्नाटक, सूखाताल क्षेत्र में दिनेश रावत, मार्शल कॉटेज क्षेत्र में देवकी जोशी व ललित मेहरोत्रा के निर्माणों को सील किया।

इनमें से अधिकांश में बाहर से टिन शेड बनाकर अंदर से पक्की ईटों व सीमेंट-कंक्रीट से निर्माण किए जा रहे थे। बताया गया है कि पूर्व में भी कई बार चालानी कार्रवाई एवं चेतावनी के बावजूद वे अवैध निर्माण जारी रखे हुए थे। इसके बाद आज सीलिंग की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में प्राधिकरण के परियोजना अभियंता सीएम साह, अवर अभियंता कमल जोशी, पूरन तिवारी, महेश जोशी, इरशाद हुसैन व खुशाल अधिकारी आदि शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बाहरी लोगों के 12 अनाधिकृत भवनों के ध्वस्तीकरण के आदेश

Diwali Nainitalडॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अगस्त 2021। नगर में यूपी के स्वार, रामपुर एवं दड़ियाल क्षेत्र के लोगों के संगठित रूप में नगर में सरकारी जमीनों को कब्जाने और उन पर रातों-रात अवैध निर्माण किए जाने की खबरों पर प्रशासन भी हरकत में आता नजर आ रहा है। नैनीताल झील विकास प्राधिकरण ने इसी कड़ी में 12 अनाधिकृत भवनों के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। यह सभी भवन नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज के पीछे रामा कॉटेज क्षेत्र में बताए गए हैं। बताया गया है कि अब कभी भी नगर पालिका, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की उपलब्धता होने पर इन भवनों को ध्वस्त करने की प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।

गौरतलब है कि इन लोगों की ऐसी गतिविधियां केवल इसी क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं। प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि नगर के चार्टन लॉज, सात नंबर, बूचड़खाना, रॉयल होटल कंपाउंड, मेट्रोपोल होटल कंपाउंड, सूखाताल से लेकर बारापत्थर तक अनेकों ऐसे अवैध कच्चे-पक्के निर्माण उनके रडार पर हैं। इन पर भी आगे कार्रवाई हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नितिन कार्की ने इस मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था, जिसके बाद यह मुद्दा नगर में सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। डीएम ने इस मामले में बाहरी लोगों का सत्यापन करने की बात भी कही है। इससे बाहरी लोगों में हड़कंप भी मचा हुआ है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में यूपी के लोगों के अनियंत्रित तरीके से आने व अवैध कारोबारों व निर्माणों में लिप्त होने की सीएम से शिकायत

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अगस्त 2021। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने बतौर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नैनीताल के जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है। पत्र में बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के नैनीताल आने पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है।

पत्र में कार्की ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर, दड़ियाल व मुरादाबाद क्षेत्रों से नगर में अनियंत्रित तरीके से भारी संख्या में लोग आ रहे हैं एवं यहां अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के टूरिस्ट गाइड एवं रोजगारों व जमीनों पर कब्जा कर अवैध कार्य व निर्माण कर रहे हैं। यह भविष्य में अपराधों को आमंत्रण करने जैसा है। इसके अलावा भी नगर में नगर के पर्यटन एवं छवि को आघात पहुंचाने वाले कई कार्य हो रहे हैं, जिन पर संज्ञान लिए जाने की आवश्यकता है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सेवा समाप्ति के 6 साल बाद भी पालिका के आवास में न केवल रह रहा, वरन अवैध निर्माण कर दूसरों का रास्ता भी रोक रहा !

-अवैध निर्माण के खिलाफ क्षेत्रवासी हुए लामबंद, डीएम को ज्ञापन दे ध्वस्तीकरण की की मांग
Nagar Palikaडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अगस्त 2021। नगर के मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका के एक कर्मचारी नीरज पुत्र स्वर्गीय संतोष पर पांच वर्ष पूर्व सेवा समाप्ति होने के बावजूद पालिका के भवन पर काबिज रहने और अवैध निर्माण कर क्षेत्रवासियों का रास्ता बाधित करने का आरोप लगाया है। इस बारे में सोमवार को डीएम को भेजे ज्ञापन में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर भी अवैध निर्माण को शह देने का आरोप लगाते हुए अवैध भवन को ध्वस्त करने की मांग की है। वहीं अधिशासी अधिकारी ने आरोपों से इंकार किया है।

क्षेत्रवासियों ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि पांच वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होने के बावजूद नगर पालिका द्वारा अपने भवन पर कब्जा नहीं लिया गया है। पूर्व में जिला विकास प्राधिकरण इस भवन में हो रहे अवैध निर्माण को सील भी कर चुकी है। एसडीएम ने भी अधिशासी अधिकारी को इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर आख्या देने को कहा था, फिर भी अवैध रूप से काबिज पूर्व कर्मी द्वारा अवैध निर्माण कर क्षेत्रवासियों का रास्ता रोक दिया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि संबंधित व्यक्ति को चेतावनी दी गई है। मामले में कार्रवाई की जाएगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण ने की तीन मंजिला बन चुके अवैध भवन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2021। कमजोर भूगर्भीय संरचना एवं भूकंपीय दृष्टिकोण से जोन चार व पांच में आने वाले और जिला व मंडल मुख्यालय तथा राज्य का उच्च न्यायालय होने के बावजूद नैनीताल नगर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी हैं। यहां लोग पहाड़ पर पहले मिट्टी के कट्टों के ढेर से जगह को चौरस कर टिन के झोपड़े बनाते हैं, और उसके भीतर-भीतर पूरा मकान चिन देते हैं और मकान में पुराना गंदा चूना आदि लगाकर उसे बरसों पुराना बता देते हैं।

वहीं अवैध निर्माण को रोकने की जिम्मेदारी वाला जिला विकास प्राधिकरण कभी-कभार नींद से जागता हुआ सा अपेक्षित कार्रवाई करता नहीं दिखता। अलबत्ता, मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने अवैध तरीके से तीन मंजिला बन चुके एक भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। भवन की कुछ दीवारें तोड़ डालीं, लिंटर में भी तोड़ कर छेद कर दिए।

यह कार्रवाई नगर के मल्लीताल क्षेत्र में सीआरएसटी स्कूल के पीछे की ओर बैरमविला कंपाउंड में हुई। यहां ठेकेदार मोबिन व भवन स्वामी निशात परवीन के द्वारा बेखौफ तरीके से पिछले लंबे समय से कट्टों के ढेर पर ही अवैध तरीके से तीन मंजिला भवन खड़ा कर दिया गया था। प्राधिकरण के अवर अभियंता कमल जोशी ने बताया कि यहां पूर्व में भी कई बार और इधर बीते सप्ताह भी ईंटों की चिनाई तोड़ी गई थी।

फिर भी निर्माणकर्ता बाज नहीं आ रहे हैं। इसलिए आज बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि यहां भवन निर्माण में आढ़े आ रहे एक विशाल बांज के पेड़ को जड़ के पास गड्ढा बनाकर गिराने की तैयारी की जा रही है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान व विनोद चौहान, अवर अभियंता कमल जोशी, पूरन तिवाड़ी, महेश जोशी, इरशाद हुसैन व केशन गिरि गोस्वामी आदि प्राधिकरण कर्मी शामिल रहे।आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सील होने के बावजूद उपभोग हो रहे अवैध निर्माण के प्राधिकरण ने दरवाजे भी किये बंद

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 01 जून 2021। गत 8 अप्रैल को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय की अगुवाई में जिला मुख्यालय में अंडा मार्केट के समीप नगर पालिका के भवन पर काबिज लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया था। इधर प्राधिकरण के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राधिकरण को शिकायत मिली कि इस भवन में काबिज लोग अभी भी सील किए गए भवन का उपभोग कर रहे हैं, और वहीं से आना जाना कर रहे हैं। साथ ही उनका आगे यहां और अवैध निर्माण किये जाने का इरादा भी लगता है। इस शिकायत पर प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को पुनः पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए सील किए गए भवन के दरवाजों को भी बंद करवा दिया गया। बताया गया है कि भवन में नगर पालिका से संबंधित 13 परिवार काबिज हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गत 7 अप्रैल की शाम को इस भवन में काबिज लोगों को अवैध रूप से निर्माण कार्य करने से रोका गया, किंतु इसी रात्रि उन्होंने करीब 40 गुणा 11 वर्ग फिट क्षेत्रफल में लिंटर डाल दिया। सुबह सूचना मिलने पर प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध तरीके से किए गए निर्माण को सील कर दिया था।

यह भी पढ़ें : तू डाल-डाल, मैं पात-पात: शाम को रोका फिर भी रात में डाल दिया नगर पालिका की संपत्ति पर अवैध लिंटर

नवीन समाचार, नैनीताल, 08 अप्रैल 2021। जिला-मंडल मुख्यालय में अतिक्रमणकारी व अवैध निर्माणकारी जिला विकास प्राधिकरण के साथ मानो ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ की तर्ज पर नजर आते हैं। बताया गया है कि यहां अंडा मार्केट के समीप नगर पालिका के भवन पर काबिज लोग काफी समय से अवैध निर्माण करने की कोशिश में भी बुधवार शाम भी उन्हें कार्य करने से रोका गया था, किंतु रात्रि में ही उन्होंने करीब 40 गुणा 11 वर्ग फिट क्षेत्रफल में लिंटर डाल दिया। सुबह सूचना मिलने पर प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध तरीके से किए गए निर्माण को सील कर दिया।

इस दौरान निर्माणकर्ताओं का कहना था कि भवन जीर्णशीर्ण होने की वजह से निर्माण किया जा रहा था। भवनों को नगर पालिका से फ्रीहोल्ड कराने का पूर्व से ही आवेदन किया जा चुका है। वहीं नगर पालिका के ईओ वर्मा का कहना था कि भवन की लीज पूर्व में ही समाप्त हो चुकी है।वर्तमान में लोग बिना लीज के भवन पर काबिज हैं। इस पर प्राधिकरण के सचिव श्री उपाध्याय ने कहा कि पहले भवन पर स्वामित्व का निर्धारण किया जाएगा। यदि निर्माणकर्ताओं के स्वामित्व की पुष्टि नहीं होती है तो भवन को नगर पालिका के कब्जे में दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भवन का स्वामित्व निर्धारण और मानचित्र स्वीकृत हिुए बिना भवन का निर्माण पूरी तरह से अवैध है। भवन का निचला तल नगर पालिका को सोंपा जा रहा है। यदि पालिका इसे अपने कब्जे में नहीं लेती है तो इसमें पालिका की मिलीभगत मानी जाएगी। इस मौके पर प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक सीएम साह, मनोनीत सभासद मनोज जोशी सहित अन्य अनेक लोग आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अतिक्रमणकारी-अवैधनिर्माणकारी बेखौफ ! रात्रि में सड़क की रेलिंग काटकर डाल दिया लिंटर !!

नवीन समाचार, नैनीताल, 09 अप्रैल 2021। नगर में अवैध निर्माणकर्ताओं व अतिक्रमणकारियाों को शायद किसी का खौफ नहीं। नगर का सात नंबर, चार्टन लॉज क्षेत्र अवैध निर्माणकर्ताओं-अतिक्रमणकारियों के सर्वाधिक निशाने पर है। यहां खड़ी चट्टान वाली सरकारी वन व राजस्व भूमि पर कट्टे डालकर अतिक्रमण कर रातों-रात अवैध निर्माण, न केवल पहले की तरह टिन शेड बल्कि पक्के निर्माण कर लिंटर भी डाले जा रहे हैं, किंतु जिम्मेदार प्रशासनिक कर्मी-अधिकारी न जाने क्यों इस ओर आंखें मूंदे किसी बड़ी मानवीय आपदा का इंतजार कर रहे हैं।
ताजा समाचार नगर के सात नंबर क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड के निकट साई मंदिर के निकट बीती रात्रि सड़क की रेलिंग काटकर सड़क से जोड़कर अतिक्रमण करते हुए अवैण निर्माण कर डाला गया है। स्थानीय लोगों ने सुबह अधिकारियों तक इसकी शिकायत पहुंचाने की गुहार लगाई है। आगे देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है। उल्लेखनीय है कि इसके एक दिन पूर्व ही नगर के अंडा मार्केट क्षेत्र में अवैधनिर्माणकर्ताओं ने नगर पालिका की संपत्ति पर अनाधिकृत करते करीब 40 गुणा 11 वर्ग फिट आकार में अवैध निर्माण कर दिया था, जिसे जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील करवा दिया है।

यह भी पढ़ें : तीन विभागों की आंखों में धूल झोंक व्यवसायी ने किया था अतिक्रमण कर अवैध निर्माण, दुकान सील

-नाले पर अतिक्रमण-अवैध निर्माण कर बढ़ाई थी 70 वर्ग फिट दुकान, संयुक्त कार्रवाई में दुकान सील
नवीन समाचार, नैनीताल, 02 मार्च 2021। नगर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और उस पर अवैध निर्माणों की बाढ़ आई हुई है। नगर के भोटिया मार्केट में एक व्यवसायी ने तो इस दौरान नगर पालिका से मिली आठ गुणा आठ वर्ग फिट को पीछे की ओर बहने वाले सिचाई विभाग के स्वामित्व वाले नाले में सात गुणा 10 यानी 70 वर्ग फिट बढ़ा दिया था। यानी तीन विभागों-नगर पालिका, सिचाई विभाग व जिला विकास प्राधिकरण की आंखों में धूल झोंकी गई थी। मंगलवार को इस पर विभागों की नींद किसी तरह टूटी। तीनों की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए व्यवसायी प्रेम सिंह भोटिया की दुकान को सील कर दिया गया।
कार्रवाई में जिला विकास प्राधिकरण के परियोजना अभियंता सीएम साह, सहायक अभियंता सतीष चौहान व कमल जोशी, नगर पालिका के सहायक अभियंता डिगर सिंह मेहरा, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरीश चंद्र सिंह भारती व अवर अभियंता नीरज तिवारी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : जिला विकास प्राधिकरण ने तीन अवैध निर्माण ध्वस्त किए

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जनवरी 2021। जिला विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर में तीन अवैध निर्माण ध्वस्त किए। प्राधिकरण के अवर अभियंता कमल जोशी के नेतृत्व में बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने मल्लीताल क्षेत्र में बैरमविला कंपाउंड में मुबीन, रमा कॉटेज में दिलशाद व प्रकाश के अवैध रूप से किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त करा दिया। बताया गया कि इन लोगों ने पूर्व में चालान की कार्रवाई करने के बाद भी अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका। बुधवार को तीनों के निर्माण कार्य उनके ही मजदूरों द्वारा ध्वस्त कराए गए। अभियान में महेश जोशी व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि नगर में अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : आखिर प्राधिकरण को दिखे दो अवैध निर्माण, किए गए सील

नवीन समाचार, नैनीताल, 07 जनवरी 2021। नगर में लॉक डाउन के दौरान अवैध निर्माणों की बाढ़ की खबरों के बीच आखिर जिला विकास प्राधिकरण को दो अवैध निर्माण नजर आए हैं। प्राधिकरण की टीम ने बृहस्पतिवार को नगर में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो निर्माणों को रोक कर सील कर दिया है। इस दौरान सीआरएसटी इंटर कॉलेज के पीछे स्थित बैरम विला कंपाउंड में मोबिन नाम के व्यक्ति द्वारा भूतल में 25 गुणा 15 फिट के और शालीमार होटल के पास स्थित मेलविल कंपाउंड में वीरपाल नाम के व्यक्ति द्वारा द्वितीय तल में किए जा रहे 15 गुणा 30 फिट के निर्माण को सीलबंद कर दिया गया। अभियान में जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान व अवर अभियंता कमल जोशी के अलावा पूरन तिवारी, महेश जोशी, केशव गिरी गोस्वामी व इरशाद हुसैन आदि प्राधिकरण कर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : मुख्यालय में अवैध निर्माणों की बाढ़, प्राधिकरण ने किया आज एक को ध्वस्त करने का दावा..

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 दिसम्बर 2020। जिला मुख्यालय में अवैध निर्माणों का सिलसिला पुराना है। लॉक डाउन में इसमें और जितनी अधिक तेजी आई है, जिला विकास प्राधिकरण उतना ही अधिक सुस्त नजर आता है। अलबत्ता, बुधवार को नींद से जागते हुए प्राधिकरण की ओर से नगर के सूखाताल क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का दावा किया गया।
बताया गया है कि अवैध रूप से हो रहे निर्माण की सूचना पर बुधवार को सहायक अभियंता सतीश चौहान के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने नगर के सूखाताल में पंप हाउस के पास सलीम नाम के व्यक्ति द्वारा किये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण की टीम में महेश जोशी व किशोर गिरी गोस्वामी भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : प्राधिकरण फिर सक्रिय, दो अवैध निर्माण किए सील -ज्योलीकोट में प्राधिकरण की पहली कार्रवाई..

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 नवम्बर 2020। जिला विकास प्राधिकरण ने बुधवार को निकटवर्ती ज्योलीकोट में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योलीकोट में मुख्य चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर सरकारी पट्टे की भूमि पर दो लोगों डा. विश्वास व दीपा मेहता ने एक-दूसरे से सटाकर अवैध तरीके से निर्माण कर दिया था। स्थानीय लोगों के द्वारा भी इसकी शिकायत की जा रही थी।
डा. विश्वास प्रथम तल में एक कमरे का सेट एवं दीपा मेहता के द्वारा प्रथम तल पर दुकान बना दी थीं। पूर्व में भी इन अवैध निर्माणों पर चालान की कार्रवाई की गई थी। आज दोनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। ज्योलीकोट में यह प्राधिकरण की पहली कार्रवाई बताई जा रही है। परियोजना अभियंता चंदमौलि साह, अवर अभियंता कमल जोशी की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में इरशाद हुसैन, महेश जोशी, केशव गिरि गोस्वामी आदि प्राधिकरण कर्मी भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : दीपावली के दौरान किये गये अवैध निर्माण, प्राधिकरण ने सील किये तीन…

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 नवम्बर 2020। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला विकास प्राधिकरण ने शनिवार को नगर में तीन अवैध निर्माण सील कर दिए। शनिवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सहायक अभियंता सतीश चौहान के नेतृत्व में राजमहल होटल कंपाउंड मल्लीताल में अवैध रूप से निर्माण कर रहे रविकांत, सुरेश राम और राजेश्वरी जायसवाल के निर्माण कार्य को सील कर दिया। चौहान ने बताया कि तीनों लोगों ने दीपावली के दौरान अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया था। उन्होंने बताया कि नगर में अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान टीम में अवर अभियंता कमल जोशी, पूरन चंद्र तिवारी, महेश जोशी, केशर गिरी गोस्वामी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : बड़ी कार्रवाई: नैनीताल प्रशासन ने अतिक्रमण कर बनाया बड़ा निर्माण पूरी तरह जमींदोज किया..

-सरकारी भूमि पर 2013 में टिन शेड बनाकर की थी अवैध निर्माण की शुरुआत
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अक्टूबर 2020। नैनीताल जनपद के धारी तहसील प्रशासन ने सोमवार को एक अतिक्रमण व अवैध निर्माण कर्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका विशाल निर्माण पूरी तरह से जमींदोज कर डाला। इससे जनपद में अतिक्रमणकर्ताओं व अवैध निर्माण कर्ताओं में खलबली मचना तय है। हालांकि इस मामले में प्रशासनिक व्यवस्था पर यह सवाल भी लग रहे हैं कि वर्ष 2013 से हो रहे इस अवैध निर्माण को 2015 में ध्वस्तीकरण के आदेश जारी होने के बावजूद पिछले पांच वर्षों में पहले क्यों नहीं तोड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लेटीबूंगा में एक व्यक्ति ने ग्रामीणों के मार्ग पर भी अतिक्रमण कर व मार्ग को अवरुद्ध कर अपना विशाल अवैध निर्माण कर डाला था। इस पर पिछले दिनों एसडीएम अनुराग आर्य ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। तब अतिक्रमणकर्ता के परिजनों ने भी आगे आकर प्रशासन की कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न किया था। लेकिन आज प्रशासन के आगे उनकी एक न चली और उनका अवैध निर्माण जमींदोज कर डाला गया।
एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि अवैध निर्माणकर्ता खीम सिंह नयाल ने 2013 में ही सरकारी भूमि पर टिन शेड के रूप में यहां अवैध निर्माण करना शुरू किया था, और 2013 में ही चालान होने के बावजूद वह अपने निर्माण पर न केवल काबिज बल्कि अवैध निर्माण को बढ़ाता गया। इस पर 2015 में उसका अवैध निर्माध तोड़ने के आदेश हो गए थे। वर्तमान में यहां दो मंजिले भवन में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय, रेस्टोरेंट, दुकान, रसोई, उसके नीचे के तल में भी कमरे बनाए गए थे। यहां तक कि उसने ग्रामीणों के मार्ग को भी गेट लगाकर बंद कर दिया। जबकि दिसंबर 2019 सहित अवैध निर्माणकर्ता को समय-समय पर नोटिस दिए जाते रहे और वह अपना अवैध निर्माण स्वयं ध्वस्त करने का आश्वासन देता रहा, लेकिन न ही प्रशासन और न ही स्वयं उसने ही यह निर्माण तोड़ा। आखिर इधर अगस्त 2020 में उसने प्रशासन से निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी मिलने के बाद स्वयं निर्माण ढहाने के लिए दो दिन का समय मांगा था। लेकिन वह उच्च न्यायालय चला गया। उच्च न्यायालय ने उसे जिला न्यायालय जाने को कहा, जहां से उसे पहले स्थगनादेश मिला था, और अब जिला न्यायालय से मामला हारने के बाद प्रशासन से उसका निर्माण जमींदोज कर दिया था। एसडीएम आर्य ने बताया कि इस दौरान भी अवैध निर्माण कर्ता ने प्रशासनिक टीम द्वारा किये जा रहे सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई और राजस्व उप निरी़क्षक को जान से मारने की धमकी दी। इस पर मुक्तेश्वर पुलिस में अवैध निर्माण कर्ता के खिलाफ तहरीर दी गई, जिस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही मलबा हटाकर ग्रामीणों का मार्ग खाली करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अभियंता पर दूसरों की जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण करने की मंडलायुक्त से की गई शिकायत

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2020। लोनिवि के अल्मोड़ा कार्यालय में तैनात एक अभियंता पर कब्जे और अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर एएस ह्यांकी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए बीते दिनों अल्मोड़ा के डीएम से भी मुलाकात की गई, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। उनका आरोप था अभियंता की ओर से क्षेत्र में जबरन स्थानीय लोगों की भूमि पर कब्जा कर अवैध भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्थानीय लोग मामले में न्यायालय की शरण में जाएंगे। ज्ञापन सोंपने वालों में हरीश जोशी, नंदी जोशी, चंदन घुघुतियाल, चंदन गिरी गोस्वामी, आनंद सिंह, गिरीश जोशी, देवेंद्र गोस्वामी आदि लोग शामिल रहे।

http://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/karrwai

यह भी पढ़ें : ढाई माह के बाद प्राधिकरण की पहली कार्रवाई, मल्लीताल में अवैध निर्माण ढहाने का दिया नोटिस

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जुलाई 2020। लॉक डाउन लागू होने से शिथिल पड़ी जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को नगर के मल्लीताल नानक होटल के पीछे चल रहे एक निर्माण को लेकर निर्माण कर रहे भवन स्वामी सीमा बेग को नोटिस देकर जल्द से जल्द निर्माण को ध्वस्त करने को कहा। अन्यथा प्राधिकरण की टीम द्वारा इस निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा।karrwai
प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता कमल जोशी ने बताया कि यहां सीमा बेग नाम की महिला के द्वारा अवैध निर्माण करने की शिकायत मिली थी। इस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर निर्माणकर्ता को निर्माण कार्य ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के चंदन सिंह व महेश जोशी भी मौके पर मौजूद रहे।
चित्र परिचयः 06एनटीएल-2ः नैनीताल: अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची जिला विकास प्राधिकरण की टीम।

यह भी पढ़ें : लॉक डाउन में जबर्दस्ती भूमि विक्रेता द्वारा भूमि पर कब्जा करने का आरोप

नवीन समाचार, भीमताल, 17 मई 2020। हल्द्वानी के सुभाष नगर निवासी खीमानंद सनवाल पुत्र स्वर्गीय हीराबल्लभ सनवाल ने भीमताल में वर्ष 1997 में खरीदी भूमि पर उसके विक्रेता एवं विक्रेता के पुत्रों पर लॉक डाउन के दौरान भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में भीमताल के थाना प्रभारी, जनपद के एसएसपी, डीआईजी एवं डीएम नैनीताल आदि से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पीड़ित खीमानंद सनवाल का कहना हे कि उन्होंने 23 अगस्त 1997 को उन्होंने दिनेश तिवारी व मनीष हैड़िया के साथ भीमताल के ग्राम जून स्टेट पट्टी पांडेगांव में रघुवरदीप दयाल पुत्र गोवर्धन से आठ नाली भूमि सवा लाख रुपये में खरीदी थी। इसका बैनामा एवं पंजीकरण भी करवाया गया था। अब इस भूमि की कीमत काफी बढ़ चुकी है। इसलिये करीब पांच-सात वषों से भूमि के विक्रेता रघुवरदीन दयाल व उनके दो पुत्र रमेश चंद्र भट्ट व मनोज भट्ट उनकी इस भूमि को येनकेन प्रकारेण कब्जा करना चाह रहे हैं। इधर बीती 15 मई की शाम उन्हें उनके भीमताल निवासी मित्र वीरेंद्र बिष्ट ने सूचित किया कि ये लोग उनकी भूमि को जेसीबी से खुर्द-बुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर वीरेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उधर भीमताल थाने से बताया गया है कि मामले की जांच एसआई केवलानंद पाठक को सोंपी गई है।

यह भी पढ़ें : एसएसपी ने अवैध खनन के आरोप में थानेदार सहित पूरी चौकी को लाइन हाजिर किया…

नवीन समाचार, देहरादून, 23 नवंबर 2019। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने अवैध खनन में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर रायपुर के थाना प्रभारी सहित मालदेवता पुलिस चौकी के सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस ने देर रात मालदेवता चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर अवैध खनन में छह डंपर सीज किए हैं।

miningpoliceप्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी जोशी को रात्रि में मालदेवता के समीप नदी में अवैध खनन होने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने डालनवाला सीओ विवेक कुमार और एसएसआइ पंकज देवराड़ी के नेतृत्व में टीम को जांच के लिए भेजा। टीम रात में करीब बारह बजे मालदेवता पहुंची तो देखा कि पुलिस चेकिंग नहीं कर रही है। इस कारण बिना चेकिंग के ही वाहन धड़ल्ले से आवाजाही कर रहे थे। वहीं मालदेवता लाल पुल के पास रायपुर की ओर से रेता बजरी से ओवरलोड भरे हुए डंपर आ रहे हैं। 6 डंपरों में से 4 ने रवन्ने दिखाए, किंतु यह रवन्ने टिहरी में स्वीकृत एक खनन पट्टे के थे। जबकि दो डंपरों के पास रवन्ने ही नहीं थे। इससे साफ हुआ कि वहां के रवन्नों की आड़ में यहां अवैध खनन हो रहा था। इस पर टीम सभी छह डंपरों को मालदेवता चौकी ले आई और सीज कर दिया। साथ ही इस प्रकरण की सूचना एसएसपी को दी। सूचना पर तड़के करीब तीन बजे एसएसपी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। एसएसपी ने अवैध खनन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से रायपुर थाना एसओ देवेंद्र सिंह चौहान, मालदेवता चौकी में तैनात सिपाही सुरेंद्र खंतवाल, नरेश लेखपाल, राकेश डिमरी, मनमोहन सिंह असवाल और महिला कांस्टेबिल नमिता रावत को लाइन हाजिर कर दिया।

यह भी पढ़ें : सैंया भये थानेदार तो… ! नैनीताल जिले में अवैध खनन के वीडियो-ऑडियो वायरल, दूसरे जिले के ‘ससुरे’ विधायक के अवैध खनन में आढ़े आ रहे दरोगा को तीसरे जिले में पटका..

-दूसरे जिले के विधायक का बताया जा रहा अवैध खनन, कार्रवाई करने पर आमादा दरोगा को तीसरे जिले में पटका..
Avaidh khananनवीन समाचार, नैनीताल, 18 नवंबर 2019। जनपद के बेतालघाट थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन से संबंधित बताये जा रहे दो ऑडियो और दो वीडियो प्राप्त हुए हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो जनपद के एसएसपी की ओर से दो उप निरीक्षकों का बागेश्वर स्थानांतरण किये जाने के बाद आया है। दोनों दरोगाओं के लिए स्थानांतरण पर प्रस्थान करने की तिथि 18 नवंबर यानी आज की नियत की गई है। इनमें से एक बेतालघाट थाने के दरोगा सादिक हुसैन हैं। ऑडियो में उनकी व थानेदार रोहताश सिंह सागर की आवाजें बताई जा रही हैं। हम इन वीडियो व ऑडियो की किसी तरह की पुष्टि नहीं करते हैं। अलबत्ता ऐसा लग रहा है कि जैसे जनपद की जिम्मेदार व्यवस्था विधायिका की गुलाम हो गई है। वीडियो में थानेदार संबंधित विधायक अथवा उसके अवैध खनन के लिए ‘ससुरे’ शब्द का भी प्रयोग कर रहा है। वहीं अवैध खनन करने वालों के दृष्टिकोण से देखें तो जब ‘सैंया भये थानेदार तो डर काहे का..’ पिसना तो निचले दर्जे के लोगों को ही है।
देखें वीडियो व ऑडियो :

वीडियो में पुलिस कर्मी खनन सामग्री से भरे डंपरों को रोकते व पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में डंपर से जुड़े लोग बिना रॉयल्टी 10 कुंतल तक अवैध खनन का माल ले जाने की बात भी करते देखे जा रहे हैं। वीडियो में खनन सामग्री किसी जलाल के पट्टे से लायी जा रही व रानीखेत के कुवार्बी जी की गाड़ी बताई जा रही है। वहीं ऑडियो में पुलिस के एक दरोगा थानेदार को फोन पर अवैध खनन की सूचना पर मौके पर होने की जानकारी दे रहा है। एक ऑडियो में दरोगा थानेदार को बता रहा है कि वह अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचा है। वहां नदीम नाम के व्यक्ति के 5-7-8 डंपर हैं। वह खनन सामग्री से भरे डंपरों को थाने लाने के लिए इजाजत मांग रहा है। इस पर थानेदार उसे बता रहा है कि डंपर दूसरे जिले के एक विधायक के हैं। उनका फोन आया था। बिना उन्हें लिये वापस आ जाओ। वहीं दूसरे ऑडियो में भी थानेदार गाड़ी को थाने न लाने को कह रहा है। कहता है-गाड़ी लाओगे तो सीज करनी पड़ेगी। मामले में विधायक की बात हुई है। दरोगा कहता रह जाता है कि क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है, और थानेदार विधायक की बात कह दरोगा को वापस बुला रहा है। कहता है-चलने दे ससुरे को।
बताया जा रहा है कि ऑडियो व वीडियो डेढ़-दो माह पुराने हैं। वहीं क्षेत्र में एक भाजपा विधायक का करीब एक वर्ष से नदी में स्टोन क्रेशर चलने और इसके लिए अवैध खनन किये जाने की बात भी कही जा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर जनपद के एसएसपी ने ऑडियो को वर्ष 2018 का बताते हुए मामले में संज्ञान लिये जाने की बात कही। कहा कि ऑडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि आवाजें किसकी हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के अवैध रूप से चल रहे 9 स्कूलों पर 1-1 लाख रुपए वार्षिक का करोड़ों का जुर्माना…

नवीन समाचार, भीमताल, 28 अगस्त 2019। शिक्षा विभाग ने जनपद में कथित तौर पर अवैध रूप से चल रहे 9 प्राथमिक व प्रिपरेटरी स्कूलों पर उनके अवैध रूप से चलने के वर्ष से प्रति वर्ष 1-1 लाख रुपए का जुर्मा अदा करने का आदेश जारी किया है। उप शिक्षा अधिकारी डा. सुलोहिता नेगी के हस्ताक्षरों से जारी आदेश के अनुसार इन 9 विद्यालयों से कहा गया है कि ये विद्यालय कई वर्षों से बिना मान्यता के चल रहे हैं। साथ ही इनके द्वारा अब तक मान्यता प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन भी नहीं किया गया है। लिहाजा उन पर विद्यालय संचालन की तिथि से अब तक का प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए का जुर्माना शासकीय खाते में जमा करें एवं विद्यालय का संचालन बंद करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि वे अपना विद्यालय विधिवत संचालित करना चाहते हैं तो शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत अपने विद्यालय की फाइल नियमानुसार सभी मानकों को पूर्ण करते हुए विभागीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिन विद्यालयों को नोटिस दिये गये हैं उनमें मोंटेसरी पब्लिक स्कूल हरीनगर जंगलियागांव, देहली पब्लिक स्कूल ज्योलीकोट, जिज्ञासा पब्लिक स्कूल ज्योलीकट, एसवीएम पब्लिक स्कूल तल्लीताल नैनीताल, आइडियल प्रीपेट्री स्कूल तल्लीताल नैनीताल, देविका रानी पब्लिक स्कूल मल्लीताल नैनीताल, अमेरिकन किड्स नैनीताल, रेसी पब्लिक स्कूल नैनीताल और द होली एकेडमी नैनीताल शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ये विद्यालय स्वयं को प्रिपरेटरी स्कूल बताते हुए शिक्षा विभाग में अपना पंजीकरण जरूरी नहीं बता रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि वास्तव में कक्षा 1 से नीचे के प्रिपरेटरी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त करने का कोई प्राविधान नहीं है। अलबत्ता विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि इनमें से कुछ स्कूल कक्षा 1 से ऊपर की कक्षाएं भी संचालित करते हैं। वहीं इनके अलावा भी कई स्कूलों के अवैध रूप से संचालित होने की बात कही जा रही है, परंतु इधर उन्होंने मान्यता के लिए आवेदन कर दिया है, इसलिए वे अवैध की श्रेणी में आने से बच गये हैं।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :