नवीन समाचार, लक्सर, 28 दिसंबर 2022। सोशल मीडिया पर परवान चढ़े प्यार के बाद युवक ने जिस युवती से शादी की, वह युवक से लिंग परिवर्तन कर युवती बनी किन्नर निकली। इससे सकते में आए युवक ने अपनी किन्नर पत्नी, सास, ससुर, साले व उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में शुरू हुआ रेलवे व प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, क्षेत्रवासियों के विरोध के बीच पीलर हदबंदी की कोशिश
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर गांव निवासी सुखनंदन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी हरियाणा हिसार निवासी एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। यह भी पढ़ें : सरकार ने 10 अधिवक्ताओं को दी उच्च न्यायालय में बड़ी जिम्मेदारी
दो अप्रैल 2022 को दोनों ने लक्सर में राधा-कृष्ण मंदिर में बिना किसी दान-दहेज के शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद पति को पता चला कि जिस युवती को वह पत्नी बनाकर घर लाया है, वह किन्नर है और उसने अपना लिंग परिवर्तन कराया है। इससे पूर्व वह युवक था और उसका नाम आशु था। यह भी पढ़ें : प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, एक व्यवसायिक निर्माण सील, दो कॉलोनियों में जमीनों की खरीद-फरोख्त तथा खतौनी में नाम दर्ज किए जाने पर रोक
लिंग परिवर्तन के बाद उसने अपना नाम आरुषि रख लिया। उसने जब आरुषि से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और अगले ही दिन वह 10 तोला सोना और 20 तोला चांदी के गहने लेकर अपने मायके चली गई। आरोप है कि अब आरुषि तथा उसके परिजन शादी तोड़ने के बदले उससे 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल : महिला को उच्च न्यायालय परिसर में पति-पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी
इस पर युवक ने पुलिस को तहरीर देकर किन्नर और उसके परिजनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित आरुषि उर्फ आशू, पिता पवन गोयल, मां निर्मला, भाई अंकुर और उसकी पत्नी शिवानी निवासी रामपुरा हिसार हरियाणा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पहले युवती को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर अनजान युवक की फेंड रिक्वेस्ट स्वीकारना, पर अब आरोपित को मिली बड़ी सजा…
नवीन समाचार, देहरादून, 14 दिसंबर 2022। एक युवती को फेसबुक पर अनजान युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारना भारी पड़ गया। युवक ने तीसरी मुलाकात में ही उससे जबरन दुष्कर्म कर दिया। अलबत्ता युवती ने हिम्मत दिखाई और युवक को सजा दिला दी है। यह भी पढ़ें : अब अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के पिता पर लगा घिनौना आरोप…
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश अश्वनी गौड़ की अदालत ने आरोपित को दस साल के कठोर कारावास एवं 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड में से 20 हजार रुपये पीड़िता को मदद के तौर पर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : ‘अपने मुंह खुद मियां मिट्ठू’ हुए हल्द्वानी के व्लॉगर सौरभ जोशी, बोले, उनकी वजह से हल्द्वानी, उत्तराखंड व इंडिया ट्रेंड हो रहे हैं…
शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि दोषी ऋषभ मल्होत्रा निवासी आर्यनगर राजपुर रोड ने पीड़िता को एक सोशल साइट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पीड़िता ने उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच दो बार सामान्य मुलाकात हुई। आरोप है कि तीसरी बार ऋषभ ने 28 अप्रैल 2019 को पीड़िता को दिलाराम स्थित एक होटल के कमरे में बुलाया। जैसे ही पीड़िता कमरे में पहुंची तो ऋषभ ने कमरे की कुंडी लगा दी और पीड़िता से मारपीट करते हुए तथा उसके हाथ पर दांतों से काटने के बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड में आरोप पत्र तैयार, न्यायालय में पेश करने की तिथि भी तय, पैरवी के लिए विशेष अधिवक्ता होगा नियुक्त…
इस मामले में पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर पर 30 अप्रैल को शहर कोतवाली में अभियोग दर्ज किया गया गया, और इसी दिन पुलिस ने ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जेल में बंद आरोपित को चार नंवबर 2019 को जमानत मिल गई थी। जबकि इधर 25 नवंबर 2022 को युवक के खिलाफ आरोप सिद्ध हो गया था, और अब सजा मिलने पर उसे पुनः जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि इस मामले में पीड़िता के बयान और उसकी मेडिकल रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण रही। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फेसबुक पर लगाया 50 हजार रुपए का जुर्माना…
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 दिसंबर 2022। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आरसीखुल्बे की खण्डपीठ ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई फेसबुक पर लोगो की फर्जी आईडी बनाकर और उनकी फोटो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर लाखो रुपये की ठगी करने और रुपये नहीं देने पर सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर फेसबुक द्वारा जवाब पेश नही करने पर की गई है। आगे फेसबुक से 16 फरवरी तक जवाब पेश करने को कहा गया है। यह भी पढ़ें : बूढ़े ससुर से दरिंदगी करती कैमरे में कैद हुई महिला, हो रही तत्काल गिरफ्तारी की मांग
मामले के अनुसार हरिद्वार निवासी आलोक कुमार ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि वह स्वयं फेसबुक से पीड़ित हुए हैं। उनके पास अश्लील वीडियो भेजा गया था। जब इसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी हरिद्वार, डीजीपी व गृह सचिव से की तो इस पर कोई कार्यवाही नही हुई। उनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत पुलिस विभाग से पूछा कि अभी तक उत्तराखंड में इस तरह के कितने मामलों में प्राथमिकी दर्ज हुई, तो उन्हें बताया गया कि अभी 45 पीड़ितों ने इस सम्बन्ध में शिकायत की है। यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के परिसरों व महाविद्यालयों में 24 दिसंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव…!
याची का कहना है कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह की अश्लील वीडियो बनाकर उनके दोस्तों और परिजनों को भेजना गलत है। पीड़ित लोग बिना वजह के आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है। फेसबुक को कमाई का धंधा बना दिया गया है। याची ने जनहित याचिका में प्रार्थना की थी कि फेसबुक को यह निर्देश दिए जायें की इस तरह की अश्लील वीडियो डालने वाले लोगो की आईडी को ब्लाक किया जाय। सोशल मीडिया से अश्लीलता से भरे वीडियोज को हटाया जाय। फेसबुक, एसएसपी व डीपीजी को निर्देश दिए जाएं कि एक ऐसा नम्बर जारी करें जिसमें पीड़ित अपनी शिकायत कर सकें। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : महिला को अदालत में पता चला कि उसकी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनी है, और उसमें किया गया है उसका चरित्र हनन
नवीन समाचार, देहरादून, 1 दिसंबर 2022। एक महिला की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसके चरित्र पर अश्लील टिप्पणी की गई। महिला को इसका पता तब लगा जब पति के अधिवक्ता ने इस बारे में उसके खिलाफ न्यायालय में वह अश्लील दृश्यों के स्क्रीन शॉट दिखाए। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : सुबह का सुखद समाचार: उत्तराखंड में 71 विभागों में निकलीं बंपर नियुक्तियां, यहां देखें कैसे करें आवेदन…
नेहरू कॉलोनी के थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि अजबपुर क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि भरण पोषण को लेकर उसका परिवार न्यायालय में मामला चल रहा है। उसके पति के अधिवक्ता ने न्यायालय में फेसबुक चैट के कुछ स्क्रीन शॉट लगाए। जिसमें महिला के चरित्र पर सवाल उठाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। यह भी पढ़ें : नैनीताल: स्कूल से लौटती छात्रा को मारी कार ने टक्कर, करना पड़ा हल्द्वानी रेफर की धुन
महिला को न्यायालय से इसका पता लगा। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसमें यह सब कारनामा किया। तहरीर पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
महिलाओं के नाम से सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज व ब्लैकमेल करने वाला युवक पकड़ा गया…
नवीन समाचार, देहरादून, 24 नवंबर 2022। सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बहुत लोग दूसरों को परेशान करते हैं। पुलिस ने एक ऐसे ही फर्जी आईडी वाले युवक को पकड़ लिया है जो शहर की कई संभ्रांत महिलाओं के नाम से उनके फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर महिलाओं के रूप में सक्रिय था, और महिलाओं सहित अन्य लोगों को अश्लील संदेश भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था। उसके मोबाईल को भी सील कर उसके विरुद्ध आईटी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में बस में महिलाओं से अभद्रता कर दो पुलिस कर्मियों ने खाकी को किया शर्मसार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक समाजसेवी महिला ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कहा था कि उसके नाम पर किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है तथा उसकी फोटो एडिट कर अंजू ठाकुर के नाम से अश्लील चैट की जा रही है। यही नहीं, महिला से ब्लैकमेल कर रुपए भी मांगे जा रहे थे। यह भी पढ़ें : सनसनीखेज मामला: कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती अन्य पुरुष के साथ होटल से गिरफ्तार
शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू की तो संबंधित के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर मनी राम निवासी एनएन टोपा को पकड़ा तथा उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि वही महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाता था। यह भी पढ़ें : चलते वाहन पर गिरा विशाल बोल्डर, चालक-परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि इस तरह की कई शिकायतें मिल चुकी हैं। जांच की गई तो सामने आया कि मनीराम ने अंजू ठाकुर आदि कई नामों से फेक आईडी बनाई हैं जिनमें नगर की संभ्रांत महिलाओं और युवतियों की फोटो लगा रखी थीं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सबक लेने को तैयार नहीं लड़कियां, मेरठ के लड़के से शादी के लिए हल्द्वानी पहुंची बागेश्वर की लड़की, मानने को तैयार नहीं…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 नवंबर 2022। सोशल मीडिया-डेटिंग वेबसाइट के जरिए बने प्रेम संबंधों में दिल्ली के महरौली इलाके से लड़की की उसके प्रेमी द्वारा 35 टुकड़े करके की गई हृदयविदारक वारदात जैसी घटना के बावजूद लड़कियां जैसे साबित करने पर तुली हुई हैं कि प्यार अंधा होता है। यह भी पढ़ें : दुःखद: बाल दिवस पर विद्यालय आया 12 साल का बच्चा अचानक गिरा और हो गई मौत, हंगामा…
शहर में बागेश्वर की एक युवती फेसबुक से हुई जान पहचान के बाद घर छोड़कर मेरठ के युवक के साथ जाती हुई पकड़ी गई। पुलिस ने दोनों को उनके मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर बरामद किया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद भी युवती युवक के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी हुई है जबकि परिजन उसे घर ले जाने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। अब पुलिस ने युवक के परिजनों को भी कोतवाली बुलाया है। यह भी पढ़ें : आज व कल उत्तराखंड के एक दरोगा व दो पुलिस कर्मी भुगतेंगे अनूठी सजा, श्मशान घाटों पर शवदाह में करेंगे सहयोग, जानें क्यों
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर निवासी युवती की कुछ दिनों पूर्व मेरठ के रहने वाले युवक के साथ फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने आपस में शादी करने की ठान ली। इस कारण युवती बागेश्वर से और युवक मेरठ से आकर हल्द्वानी में एक-दूसरे से मिल गये। तभी युवती के परिजनों ने उसकी बरामदगी को पुलिस की शरण ले ली। बागेश्वर पुलिस ने युवती का मोबाइल सर्विलांस में लगाया तो लोकेशन हल्द्वानी मिली। इस पर हल्द्वानी पुलिस से संपर्क साधा गया। यह भी पढ़ें : पत्नी व उसके प्रेमी ने किया सोते हुए पति का गला दबाने का प्रयास, फिर….
इस पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने युवती को युवक के साथ बरामद कर लिया। दोनों को कोतवाली ले जाया गया। युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई है जबकि युवती के परिजन उसे घर ले जाने की बात कह रहे हैं। लेकिन इसका युवती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इस पर पुलिस ने अब युवक के परिजनों को भी कोतवाली बुलाया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में यूट्यूबर सौरभ जोशी सबको बताकर गए लांग ड्राइव पर, घर में लाखों रुपए की नगदी-ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गया चोर…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 नवंबर 2022। सोशल मीडिया नई-नई तरह की समस्याएं भी ले कर आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अपने कहीं भी आने-जाने के बारे में जानकारी डालते हैं। यह जानकारी यदि चोरों को लग जाए तो उनका काम आसान हो जाता है। यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार के बाद शादी, सुहागरात पर खुला ऐसा राज कि…
देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध 18.1 मिलियन सबस्क्राइबर वाले यू-ट्यूबर व्लॉगर सौरभ जोशी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बताया गया है कि सौरभ जोशी गत 26 अक्टूबर से हल्द्वानी के रामपुर रोड ओलीविया कॉलोनी स्थित अपने घर से पूरे परिवार सहित अपने गांव टोटा शिलिंग कौसानी और खुद आदि कैलाश की लंबी यात्रा पर निकले हुए हैं। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसिंग की जगह युवतियों के डांस का वीडियो वायरल…
इसकी पूरी जानकारी वह अपने व्लॉग पर डाल रहे हैं। लेकिन इधर उनके घर में चोरी हो गई है। संभव है कि चोर उनका कोई सब्स्क्राइबर ही हो, जिसे उनके पूरे परिवार सहित घर से बाहर जाने की जानकारी उनके व्लॉग से लग गई हो। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : कूर्मांचल बैंक ने 31 दिसंबर तक बढ़ाईं अपनी ब्याज दरें
बताया गया है कि 29 अक्टूबर की रात एक बजे नकाबपोश चोर उनके घर के पीछे गत दिनों हाथियों द्वारा तोड़ी गई दीवार के रास्ते कॉलोनी में और घर में ताला तोड़कर घुसा। उसने सबसे पहले घर के सीसीटीवी कैमरे की तार तोड़ी और फिर घर में लगे की मदद से सभी सीसीटीवी को बंद कर घर के अंदर करीब 3 घंटे रहकर आराम से चोरी की। यह भी बताया जा रहा है कि चोर ने मुख्यतया सौरभ जोशी के कमरे में ही चोरी की। पुलिस का मानना है कि घर से ज्वैलरी व नकदी आदि की करीब डेढ़ लाख की चोरी हो सकती है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण् के मामले में सुनवाई पूरी, कभी भी आ सकता है अंतिम निर्णय
इस घटना के बाद यहां लौटे सौरभ के पिता हरीश जोशी की तहरीर पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि एक सीसीटीवी में नकाबपोश चोर कैद भी हो गया है। आगे उसके पकड़े जाने और सौरभ के बाद आदि कैलाश से लौटने के बाद ही घटना की पूरी सही जानकारी पता चल पाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Updated : नैनीताल की बेटी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद की यूपी निवासी से शादी, 4 दिन से गायब होने के बाद पहुंची यहां…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अगस्त 2022। छह माह पूर्व सोशल मीडिया के जरिए यूपी के बलिया निवासी युवक से जान-पहचान करने के बाद विवाह करने वाली नैनीताल की एक बेटी बीते 4 दिनों से गायब होने के बाद आखिर अपने मायके लौट आई है। इससे उसके प्रति चिंतित उसके परिवार वालों ने तो राहत की सांस ली है, पर उसके भविष्य के प्रति चिंता बनी हुइ है। वह चार माह से गर्भवती भी बताई जा रही है। फिलहाल वह कुछ कहने की सही स्थिति में नहीं है। पुलिस ने उसका बयान ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के कचहरी क्षेत्र निवासी और यहीं नौकरी भी करने वाली 36 वर्षीय समता (बदला हुआ नाम) ने करीब छह माह पूर्व सोशल मीडिया पर जान-पहचान व दोस्ती करने के बाद यूपी के बलिया निवासी अखिलेश पांडेय से शादी कर ली थी। बताया गया है कि अखिलेश बीते 4 माह से समता के साथ ही नगर में ही उसके कचहरी स्थित आवास में रह रहा था। हाल में वह समता को उसकी ससुराल दिखाने की बात कहकर बलिया ले गया।
इधर सोमवार को अखिलेश ने सिपाही धारा क्षेत्र में रहने वाली समता की छोटी बहन को सूचना दी कि समता बीती 26 अगस्त की सुबह 5 बजे से गायब हो गई है। इस पर उसकी बहन ने तल्लीताल थाने में इसकी सूचना दी। इस पर तल्लीताल थाने के प्रभारी रोहताश सागर ने उससे बात की और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने को कहा, तब जाकर घटना के तीन दिन बाद सोमवार को उसने बलिया के जापलिनगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
बताया गया है कि समता के माता-पिता का देहांत हो चुका है। उनके स्थान पर ही वह मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी करती है। उसकी तीन और बहनें व एक भाई हैं। एक बहन मामा के साथ व दो अपनी ससुराल में रहती है। परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से ही उसने पहले शादी नहीं की। इधर वह अपने भाई जगदीश पांडे के साथ रहती थी। मंगलवार सुबह 11 बजे उसके नगर में लौट आने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद उसे थाने बुलाकर उसके बयान लिए गए। उसके बयान लेने वाली महिला दरोगा ने कहा कि अभी वह सही से बात करने की स्थिति में नहीं है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर हुए प्यार के फेर में मुंबई से एक बच्चे की मां आ धमकी 19 साल के लड़के के घर, फिर…
नवीन समाचार, रुड़की, 29 अगस्त 2022। एक 19 वर्षीय युवक को फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया। महिला न केवल विवाहिता बल्कि एक बच्चे की मां भी निकली। मुंबई निवासी विवाहित अपने बच्चे को को साथ लेकर युवक के घर पहुंच गई। युवक के परिजनों को उससे पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने विवाहिता के परिजनों से संपर्क किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवक की दोस्ती छह माह पूर्व फेसबुक पर मुंबई निवासी एक महिला से हुई। आगे बढ़ते-बढ़ते यह दोस्ती कथित प्यार में बदल गई। युवक ने महिला को अपने घर का पता और अन्य जानकारियां भी बता दी।
इधर रविवार की रात को विवाहिता अपने एक बच्चे के साथ मुंबई से रुड़की पहुंच गई। विवाहिता को घर पर देखकर युवक और उसके परिजन घबरा गए। विवाहिता ने बताया कि वह युवक से प्यार करती है और उसके साथ ही अब पत्नी बनकर साथ रहेगी। वह अपना घर छोड़कर आ गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस विवाहिता, बच्चे और युवक को कोतवाली ले आई। पुलिस व युवक के परिजनों ने दोनों को समझाया। जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता के परिजनों से मुंबई में संपर्क किया। इस दौरान युवक और विवाहिता दोनों एक साथ रहने की बात कर रहे हैं। लेकिन परिजनों ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान ने बताया कि विवाहिता के परिजनों को मामले की जानकारी दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर प्यार के बाद युवक ने कर ली 18 वर्षीय प्रेमिका से शादी, हनीमून पर दो बच्चों सहित आ धमकी पहली पत्नी..
नवीन समाचार, बागेश्वर, 28 अगस्त 2022। नए दौर में युवाओं के लिए इंटरनेट मीडिया पहले रोमांच और नए अनुभव तथा बाद में परेशानी का कारण बन रहा है। बागेश्वर के कपकोट जैसे दूरस्थ क्षेत्र भी एक ऐसा मामला आया है, जिसमें एक 18 वर्षीय किशोरी एक पहले से शादीशुदा युवक के कथित प्यार के झांसे में आ गई। युवक ने उससे शादी भी कर ली, पर जब दोनों के शादी का आनंद लेने का समय आया तो युवकी की पहली पत्नी अपने दो बच्चों व अन्य परिजों के साथ धमक आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बिलौनासेरा निवासी एक 26 वर्षीय युवक पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है। उसने 2011 में एक युवती से प्रेम विवाह किया था। पत्नी से उसके सात और आठ वर्ष के दो बेटे हैं। इधर 2019 में वह सोशल मीडिया के माध्यम से कपकोट तहसील क्षेत्र की नाबालिग के संपर्क में आया और उसे उससे भी प्यार हो गया। इधर उसकी नई प्रेमिका 18 वर्ष की हुई तो उसने अपनी 25 वर्षीय पहली पत्नी को धोखे में रखकर 18 वर्षीय प्रेमिका से एक स्थानीय मंदिर में विवाह रचा लिया।
इधर 26 अगस्त यानी दो दिन पहले शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा स्टेशन रोड के एक होटल में हनीमून मनाने रुका था। तभी शनिवार को उसकी पहली पत्नी को इसकी भनक लगी तो वह अपने परिजनों को लेकर होटल में धमक आई। इस पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस आई और दोनों पक्षों को थाने ले गई। कोतवाली में कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने पंचायत कराई। यहां लड़के ने दोनों पत्नियों को साथ रखने की स्टांप पेपर पर घोषणा कर दी। कोतवााल ने कहा कि दोनों बालिग हैं। लड़के ने स्टांप पेपर पर घोषणा भी कर दी है।
इधर बताया गया हे कि युवती के पिता चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उसकी मां का देहांत कुछ समय पहले ही हुआ है। पिछले चार दिन से युवती घर से गायब थी। इसकी सूचना कपकोट थाने में भी दी गई थी। आगे देखने वाली बात होगी कि लड़की के पिता के आने पर मामले में आगे क्या होता है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर प्यार के फेर में हरियाणा की नाबालिग ने नैनीताल जिले के युवक को मुसीबत में डाला
नवीन समाचार, लालकुआं, 21 जुलाई 2022। कम उम्र लड़कियां प्रेम-प्यार के चक्कर में कुछ अधिक ही पड़ रही हैं, और खुद के साथ दूसरों को भी मुसीबत में डाल रही हैं। हरियाणा की एक नाबालिग किशोरी के कृत्य से लालकुआं का एक युवक मुसीबत में पड़ गया है। उसे बिना उसकी गलती के भी पुलिस पकड़ कर ले गई है।
बताया गया है कि हरियाणा के जनपद पानीपत के समालखा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी सोशल मीडिया पर लालकुआं के वीआईपी गेट स्थित कालोनी में निवासरत गोपी नाम के युवक से बात करती थी। इधर पिछले सप्ताह वह खुद ही इस लड़के के प्यार में पागल होकर अपने घर से बिना बताए लालकुआं आ गई और उसके घर में रहने लगी। उधर किशोरी के परिजनों में पुलिस में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई तो हरियाणा पुलिस लालकुआं पुलिस के सहयोग से गोपी के घर पहुंची।
इस दौरान हरियाणा पुलिस के कर्मियों की युवक के परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई। परिजनों का कहना था कि किशोरी खुद यहां आई थी, काफी देर नोकझोक के बाद हरियाणा पुलिस युवक व किशोरी को लेकर पानीपत को रवाना हो गई। हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि युवक व किशोरी को पानीपत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर विदेशी महिला के नाम से की दोस्ती, 19 लाख ठगे
-जमानत अर्जी खारिज, एक आरोपित का पूर्व में 6 जुलाई को खारिज हो चुका है जमानत प्रार्थना पत्र
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जुलाई 2022। हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से विदेशी महिला के नाम से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करके विदेश से डॉलर और स्वर्ण आभूषण का पार्सल छुड़ाने के नाम पर 19 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई। इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी की अदालत ने यह धनराशि अपने विभिन्न बैंक खातों में डलवाने वाले आरोपित सूरज कुमार तमंग पुत्र चन्द्रबीर तमंग मूल निवासी टी-279 पंचपाड़ा रोड पोस्ट बदरताला, थाना मंटिया बुज किला 24 परगना कोलकाता, पश्चिम बंगाल वर्तमान निवासी सूर्या रेजीडेंसी मुनीरका, थाना किशनगढ़, जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है।
अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करने हुए अदालत को बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपित वर्तमान में थाना किशनगढ़, दक्षिण पश्चिमी जिला नई दिल्ली में रहने वाले आरोपित विक्रम लिंबू पुत्र मोहन लिंबू मूल निवासी गुरंग बस्ती जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल ने हयात सिंह रौतेला पुत्र स्वर्गीय विष्णु सिंह रौतेला निवासी ग्राम हरिपुर नायक आदर्श नगर कमलुवागांजा हल्द्वानी से फेसबुक मैसेंजर पर एन माइकल लोपेज नाम की विदेशी महिला के नाम से दोस्ती की और 30 हजार डॉलर व 13 लाख रुपए के स्वर्णाभूषण का पार्सल कस्टम से छुड़वाने के नाम पर 19 लाख से अधिक की धनराशि की ठगी की। इस मामले में आरोपित सूरज कुमार तमंग के प्रारंभिक खाते में धनराशि जमा कराई गई।
इस मामले में 22 सितंबर 2021 को अभियोग दर्ज हुआ एवं 2 मार्च 2022 को सह आरोपित सूरज कुमार तमंग पुत्र चंद्रवीर तमंग और आरोपित विक्रम लिंबू को दिल्ली से संबंधित बैंकों के चेक, पासबुक व एटीएम कार्डों के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में विक्रम लिंबू का जमानत प्रार्थना पत्र पहले ही 6 जुलाई को खारिज हो चुका है। इस प्रकार आरोपितों द्वारा किए गए गंभीर अपराध को देखते हुए न्यायालय ने आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरा युवक, गई जान…
नवीन समाचार, देवप्रयाग, 10 जुलाई 2022। दोस्तों के साथ दिल्ली से केदारनाथ जा रहे एक युवक की तोताघाटी में सेल्फी लेते समय खाई में गिरकर मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद खाई सेयुवक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
देवप्रयाग पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिंटू मंडल (29) पुत्र दिलीप मंडल निवासी प्रह्लादपुर गांव, पालम, दिल्ली कैंट, रवि सेठ और अंकित महतो के साथ रविवार को केदारनाथ जा रहा था। रविवार सुबह तोताघाटी में वह कार रोककर सड़क पर उतर गए, और सेल्फी लेने लगे। इस दौरान रवि और अंकित सड़क के पहाड़ वाली ओर जबकि मिंटू खाई की ओर जाकर सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरा।
उसके खाई में गिरने की सूचना पर देवप्रयाग में तैनात एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को खाई से निकाला। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया के फेर में पहाड़ों पर एक नए तरीके से जान जोखिम में डाल रहे सैलानी, पुलिस के लिए नई चुनौती, दो हजार का चालान कर सिखाया सबक…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जुलाई 2023। पहाड़ पर आ रहे सैलानी बिना सनरूफ वाली गाड़ियों की छत पर बैठकर भी अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो-वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में पुलिस के लिए ऐसे लोगों पर नजर रखना भी एक नई चुनौती बन गया है। लखनऊ से नैनीताल घूमने आए पर्यटको को रूसी बाईपास पर चलती कार की छत पर बैठकर वीडियो बनाने पर पुलिस ने पर्यटकों पर दो हजार रुपए के चालान की कार्रवाई कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली चौक लखनऊ निवासी यश रस्तोगी 2 अन्य दोस्तो के साथ अपने वाहन संख्या यूपी25डीजे-7963 की छत पर बैठकर रूसी बाईपास के पास वीडियो व फोटो खींच रहे थे। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने युवकों को रूसी बाईपास क्षेत्र में रोका तो युवको द्वारा अपनी कार तेजी से तल्लीताल की ओर दौड़ा दी। इस पर रूसी बाईपास पर मौजूद दो पुलिस कर्मियों ने युवको का पीछा किया और तल्लीताल पुलिस को भी इसकी सूचना दी।
इसके बाद तल्लीताल पर मौजूद चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने पर्यटको को तल्लीताल डाँठ पर पकड़ लिया और और 81 पुलिस एक्ट के तहत युवकों का 2000 रुपये का चालान कर दिया। श्री राणा ने बताया कि सैलानी बिना सनरूफ वाली गाड़ियों की छत पर भी आगे पैर फंसाकर बैठ कर रील आदि बना रहे हैं, जो जानलेवा हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि बीती 30 जून को भी दिल्ली निवासी पर्यटको द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी की छत पर बैठकर वीडियो बनाई जा रही थी। इस पर पुलिस ने दिल्ली के पर्यटको का भी चालान किया था। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : मोबाइल-सोशल मीडिया साबित हो रहा महिलाओं की अस्मत का दुश्मन : विवाहिता से दोस्ती कर जबरन बनाए शारीरिक संबंध, लटकी गिरफ्तारी की तलवार…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जून 2022। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी की अदालत ने विवाहिता से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपित होशियार सिंह उर्फ हर्षित सिंह का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है।
इसके बाद आरोपित पर अभियोग दर्ज होने के 4 माह बाद गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। आरोपित 57 बटालियन कुफवाड़ा जम्मू कश्मीर में कार्यरत है। पूर्व में सीजेएम न्यायालय ने उसके लगातार फरार रहने पर उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी किया था।
जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने आरोपित के प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए बताया कि आरोपित ने हल्द्वानी निवासी विवाहिता से सोशल मीडिया के जरिए रोहित बिष्ट के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे विवाहिता ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद से आरोपित ने विवाहिता की शादीशुदा जिंदगी तबाह कर दी।
वह पहले एक अच्छा इंसान बनकर उससे मिला और एक दिन रात्रि में घर आकरए और खुद का नाम हर्षित व खुद को बीएसएफ में इस्पेक्टर बताकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बना लिए, साथ ही अश्लील फोटो भी खींच लिए और बाद में इन्हें पति को दिखाने और बदनाम करने का भय दिखाकर लगातार जबर्दस्ती संबंध बनाने लगा।
बाद में उसने विवाहिता के अश्लील फोटो उसकी रिश्तेदार व जान-पहचान की युवतियों को भी भेज दिए। इस पर पीड़िता ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया। आखिर पति को भी इस सब का पता चलने और शादीशुदा जिंदगी बरबाद होने की स्थिति होने पर पीड़िता ने उसके खिलाफ 16 फरवरी 2022 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर दुष्कर्म के आरोपों में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया। लिहाजा आरोपित के ऐसे गंभीर कृत्य को देखते हुए अदालत ने आरोपित का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कथित सीबीआई अधिकारी ने कर दिया काठगोदाम की युवती को बरबाद…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 जून 2022। महिलाओं के विरुद्ध अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे। खासकर मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के प्रयोग तथा प्यार के चक्कर में उनका जमकर उत्पीड़न हो रहा है। ऐसा ही एक मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र में आया है। यहां खुद को सीबीआई का अधिकारी बताने वाले आरोपित ने युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती बढ़ाई। उससे दुष्कर्म किया, उसकी अश्लील वीडियो बनाई और लगातार उसका उत्पीड़न कर रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2017 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती ग्राम धौरा टांडा बहेड़ी निवासी रज्जाक सिद्दीकी पुत्र सनाउर्रहमान के साथ हुई, और धीरे-धीरे बात साथ जीने-मरने तक पहुंच गई। इसी बीच आरोपित ने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। वर्ष 2019 में रज्जाक ने उसे मंगल पड़ाव स्थित एक होटल के कमरे में मिलने बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, ओर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई।
पीड़िता ने होश में आने पर आरोपित से शादी करने को कहा तो वह मुकर गया, और मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। तब से आरोपित लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है, और उसे बदनाम करने, अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपित खुद को सीबीआई का बड़ा अधिकारी बता रहा है। पीड़िता ने आरोपित से जान माल का खतरा भी बताया है। मामले में काठगोदाम पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : तो यहां हो रही तीरथ सरकार को फेल करने की साजिश !
-समाचार पोर्टलों के लिए गत वर्ष के मुकाबले 85 फीसद कम दरें तय की गईं
-उत्तराखंड डिजिटल मीडिया संगठनों ने नई विज्ञापन दरों पर नाराजगी जताते हुए कहा-यह तीरथ सिंह रावत सरकार को फेल करने की साजिश
नवीन समाचार, देहरादून, 05 जून 2021। सूचना विभाग द्वारा बीते वर्ष श्रेणी क के समाचार पोर्टलों के हेडर विज्ञापनों के लिए 80 हजार रुपए मासिक की दर निर्धारित थी, उसमें 85 फीसद की कमी कर मात्र 12 हजार की दरों पर सहमति जताने के लिए चयनित समाचार पोर्टलों को लिखा है। इसी तरह अन्य श्रेणियों की स्थिति भी है। इसे समाचार पोर्टलों ने उत्तराखंड की मौजूदा तीरथ सिंह रावत सरकार को फेल करने की साजिश करार दिया है। समाचार पोर्टलों के स्वामियों व संपादकों की शनिवार शाम को आयोजित हुई बैठक में कहा गया कि यह तीरथ सरकार को फेल करने की बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है।
कुछ लोग चाहते हैं कि वर्तमान में सबसे पहले समाचार देने के कारण अन्य मीडिया माध्यमों के लिए आंखों की किरकिरी बने समाचार पोर्टल तीरथ सरकार से नाराज होकर उनके खिलाफ माहौल बनाएं और वह सरकार के हितैषी बनकर मोटे विज्ञापन अर्जित करें। इसलिए उन लोगों ने ही अपने लोगों के माध्यम से समाचार पोर्टलों के लिए शर्मनाक स्तर की न्यूनतम दरें दी हैं। इस साजिश के खिलाफ शीघ्र ही प्रदेश के समाचार पोर्टलों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सूचना सचिव व महानिदेशक से मिलकर साजिश का पर्दाफाश करेंगे, तथा यह जांचने का अनुरोध भी करेंगे कि सरकारी विज्ञापनों के लिए सूचीबद्ध समाचार पोर्टल क्या प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को प्रमुखता से स्थान देते है।
इस बात पर भी सवाल उठाए कि गत वर्ष केवल उत्तराखंड के समाचार पोर्टल ही राज्य में विज्ञापन मान्यता हेतु आवेदन कर सकते थे, परंतु पिछले सूचना महानिदेशक पंकज कुमार पांडेय ने बड़ी चालाकी से राज्य के बाहर के समाचार पोर्टलों के लिए भी रास्ता खोल दिया। इस कारण उत्तर प्रदेश के कई तथा उत्तराखंड के भी कई ऐसे पोर्टलों को सूचीबद्ध कर दिया गया है जो उत्तराखंड से संबंधित समाचार ही नहीं लगाते हैं। उनमें पूरे प्रदेश की राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक व अन्य विभिन्न गतिविधियों सम्बन्धी एक भी खबर प्रकाशित नहीं हुई है।
उत्तराखंड के न्यूज पोर्टलों के विभिन्न संगठनों द्वारा शनिवार शाम उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में भागीदारी निभाते हुए कहा कि वर्तमान में जो विज्ञापन दर ई-टेंडर प्रक्रिया के बाद सामने आई हैं वह सीधे-सीधे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार को फेल करने की साजिश का हिस्सा है। इस विज्ञापन प्रक्रिया को देखकर पत्रकार संगठन अपने को ठगा हुआ व अपमानित महसूस कर रहे हैं। पत्रकारों ने इस ई-टेंडर प्रक्रिया की स्वीकार्यता पर कई प्रश्न चिह्न लगाए व शंका जताई कि यह प्रक्रिया बिना विभागीय मिलीभगत के हो ही नहीं सकती थी। सभी ने कहा कि जब सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म उत्तराखंड के पत्रकारों हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया था तब उसमें साफ-साफ शर्त लिखी गयी थी कि इसमें प्रदेश से बाहर के किसी भी न्यूज पोर्टल को स्थान नहीं दिया जाएगा, लेकिन पूर्व महानिदेशक सूचना पंकज पांडे के समय यह शर्त बेहद सफाई से हटा दी गयी और इसमें बदलाव किया गया।
कहा गया कि विभाग में ही कुछ भ्रष्ट व करप्ट अधिकारी हैं जो किसी भी हद तक जाकर यह चाहते हैं कि पत्रकार त्रस्त होकर मुख्यमंत्री तीरथ के पक्ष की जगह उनके विपक्ष में खबरें लगाए। उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल ने कहा कि यह वर्चुअल बैठक इसलिए आहूत की गई थी, क्योंकि इस बार 345 न्यूज पोर्टल्स सूचीबद्ध की श्रेणी में शामिल किए गए हैं व जिनमें से ज्यादात्तर न्यूज पोर्टल्स द्वारा वर्तमान में जारी विज्ञापन दर पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध दर्ज करते हुए इसे सरकार विरोधी करार दिया है व आशंका व्यक्त की है कि जिन्होंने भी ऐसी शर्मनाक दरें डाली हैं वह सत्तारूढ़ दल के अंदरूनी कलह या उत्तराखंड के आगामी चुनाव में ताल ठोक रहे किसी बड़े राजनैतिक दल के इशारे पर किसी बड़ी साजिश के तहत किया गया कार्य बताया है। इस वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र उनियाल, अविकल थपलियाल, घनश्याम जोशी, हर्षवर्धन पांडे, विनोद भगत, पंकज पंवार, आलोक शर्मा, डॉ. नवीन जोशी, चन्द्रशेखर जोशी व शैलेश नौटियाल सहित पूरे प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : यहां कानून से भी लंबे निकले सोशल मीडिया के हाथ…बंगलुरू में मिली तीन माह पूर्व गायब पत्नी, नेपाल में गिरोह का सरगना
पिथौरागढ़, 26 सितंबर 2018। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जैसे दूरस्थ जिले से सोशल मीडिया के सदुपयोग का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। एक पति ने अपनी तीन माह पूर्व गायब हुई पत्नी की तलाश के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का सहारा लिया। उसने अपनी पत्नी की फोटो फेसबुक पर डाली, जो कि वायरल हाते हुए बंगलुरू के एक गांव तक पहुंच गई। जहां उसकी ही एक महिला रिश्तेदार और तीन अन्य लोगों ने उसकी पत्नी को मामूली कीमत पर बेच दिया गया था।
गांव के लोगों ने जब फेसबुक पर पीड़िता की फोटो देखी तो उसके पति को सूचना दी। इसके बाद महिला का पति बंगलुरू गया और वहां बेच दी गई अपनी पत्नी को छुड़ा कर सोमवार की शाम अपने गांव ले आया। वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस ने नेपाल पुलिस की मदद से सीमावर्ती पश्चिमी नेपाल के महाकाली अंचल में मानव तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य तीन साथियों की तलाशी की जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार पिथौरागढ़ के बैतड़ी की एक महिला तीन माह पूर्व अपने घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन भी की गई परंतु उसका पता नहीं चल सका। ऐसे पति ने पत्नी की फोटो फेसबुक में अपलोड कर लोगों से मिलने पर सूचना देने की अपील की। सोशल मीडिया पर वायरल यह पोस्ट बंग्लुरू में कार्य करने वाले महिला के गांव के लोगों तक भी पहुंची। इस बीच उन्हें वह महिला भी दिख गई। जिस पर तत्काल इसकी सूचना फोन से उसके पति को दे दी। इसके बाद महिला का पति बंगलुरू गया और वहां बेच दी गई अपनी पत्नी को छुड़ा कर सोमवार की शाम अपने गांव ले आया।
गांव पहुंचने के बाद महिला ने बताया कि उसकी एक महिला रिश्तेदार सहित चार अन्य लोगों ने उसकी गरीबी का फायदा उठाकर उसे बहलाया-फुसलाया, और उसे किसी पैसे वाले से दूसरी शादी करने का प्रलोभन दिय। घटना पता लगने पर पति ने इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी की इस गैंग के मुखिया डडेलधुरा आलीपाल गांव, पालिका वार्ड नंबर पांच सिन्सेना, नेपाल के गणेश बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अन्य आरोपित बैतड़ी की एक महिला, डडेलधुरा आलीपाल वार्ड नंबर छह के शंकर अवस्थी और शंकर विक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। तीनों अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। बैतड़ी के पाटन पुलिस प्रहरी उपनिरीक्षक राजेंद्र बहादुर बिष्ट ने बताया कि भारत से खुली सीमा होने के कारण पिछले 11 माह में भारत से लगे बैतड़ी जिले की 44 महिलाएं गायब हुई हैं। जिसमें तलाशी के बाद सात महिलाएं मिल चुकी हैं। 37 महिलाओं का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: फायदे का समाचार : Facebook, Instagram से PayTm पर कमायें CASH
FACEBOOK चलाते हैं , तो ये वीडियो ज़रूर देखें :
Instagram चलाते हैं , तो ये वीडियो ज़रूर देखें :
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए जियो प्राइम मेंबरशिप को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। 31 मार्च 2018 तक जिसने भी जियो प्राइम मेंबरशिप ली होगी, वे अगले एक साल तक बिना कोई शुल्क चुकाए जियो प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकेंगे। यानी जियो के मौजूदा ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप को रिन्यू कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। जियो ने कहा है कि वो अपने साथ जुड़े सभी लॉयल प्राइम सदस्यों को महत्वपूर्ण समझता है और इन यूजर्स के लिए अतिरिक्त लाभ जारी रखेगा। हालांकि नए जियो ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये सालाना खर्च करने होंगे। उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप 1 अप्रैल 2017 को शुरू हुई और यह 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली थी। जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को भारत में फ्री वॉइस कॉल, 4जी डेटा और एसएमएस सर्विस देती है।
यह भी पढ़ें : 58 रुपये में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 500 एमबी डेटा, और भी बहुत कुछ
टेलीकॉम सेक्टर में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने एक नया प्लान पेश किया है जिसका नाम ‘द ओनली ट्रैवल पैक’ रखा गया है। इस नए प्लान की कीमत 58 रुपए और वैधता सात दिनों की है। इस नए प्लान को जियो और एयरटेल के प्लान्स के जवाब में बताया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 500 MB डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई सर्किल्स को छोड़कर शेष सभी जगह रोमिंग कॉल भी मुफ्त रहेगी।