‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

बुजुर्गों की भी ऐसी हरकतें ! 71 वर्षीय बुजुर्ग ने की 66 वर्षीय दूसरे बुजुर्ग की हत्या, अपनी पत्नी के साथ गलत काम करते देखा था..

0
Avaidh Sambandh

नवीन समाचार, देहरादून, 29 मई 2024 (Avaidh Sambandh-71 Year man killed 66 year Man)। समाज न जाने किस दिशा में जा रहा है। कथित तौर पर 71 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी के साथ एक 66 वर्षीय व्यक्ति गलत काम कर रहा था। इस बीच 71 वर्षीय व्यक्ति घर आ गया और उसने पत्नी और 66 वर्षीय व्यक्ति को आपस में गलत काम करते देख लिया। इससे वह आग बबूला हो गया और उसने 66 वर्षीय व्यक्ति की सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी।

मृतक और आरोपित दोनों पड़ोसी (Avaidh Sambandh-71 Year man killed 66 year Man)

(Avaidh Sambandh-71 Year man killed 66 year Man) Elderly murder solvedपुलिस ने आज बुधवार को 71 वर्षीय आरोपित बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। मृतक और आरोपित दोनों पड़ोसी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने के कारण मृत्यु की पुष्टि हुई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

13 मई की घटना (Avaidh Sambandh-71 Year man killed 66 year Man)

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 16 मई को खजान सिंह पुत्र अषाडू सिंह निवासी ग्राम रुपऊ कालसी देहरादून ने थाना कालसी में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 13 मई को 71 वर्षीय हरिया पुत्र थेचकू निवासी ग्राम रुपऊ थाना कालसी व हरिया के पुत्र दिनेश पुत्र ने उसके 66 वर्षीय वृद्ध पिता अषाडू की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की और आज साक्ष्य के आधार पर नामजद आरोपित बुजुर्ग हरिया को लखवाड़ कॉलोनी डाकपत्थर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा भी उसके घर से बरामद कर लिया है।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह दिहाड़री मजदूरी करता है। उसने बताया कि अषाडू को उसने उसकी पत्नी के साथ गलत काम करते देखा। इसके बाद उसकी अषाडू से हाथापाई हो गई और उसने अषाडू के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इससे अषाडू घायल हो गया और वह घबराकर मौके से भाग गया। बाद में अषाड़ू की मौत हो गयी। (Avaidh Sambandh-71 Year man killed 66 year Man)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Avaidh Sambandh-71 Year man killed 66 year Man)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page