Crime

दोस्तों ने ही कर दी 19 वर्षीय युवक की हत्या, युवती से अवैध संबंध बताए जा रहे हत्या का कारण

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 मई 2023। अवैध संबंधों के कारण दो युवकों ने अपने ही 19 वर्षीय दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर जान ले ली और उसके शव को एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोनों हत्यारे दोस्तों को हिरासत में लेकर दस दिन बाद युवक का सड़ा गला शव बरामद कर लिया है। यह भी पढ़ें : 10 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, माँ गिरफ्तार, झकझोर देगा मामला…

उल्लेखनीय है कि शहर के आजादनगर की सुभाष कालोनी निवासी 19 वर्षीय विश्वजीत विश्वास पुत्र हरि विश्वास बीती पांच मई को अपनी बाइक से हल्द्वानी के लिए निकला था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला अलबत्ता उसकी बाइक भूड़िया कॉलोनी थाना बहेड़ी की सीमा के पास मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद शक के आधार पर विश्वजीत के दोस्त करन व सुकंतो को हिरासत में लिया। उनसे कड़ी पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने ही एक युवती से अवैध संबंधों के शक में विश्वजीत की हत्या की थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आजादनगर के एक नाले से मृतक का मृतक का सड़ा गला शव बरामद कर लिया है। यह भी पढ़ें : आईजी की बड़ी कार्रवाई, एक दरोगा सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर, 2 के खिलाफ जांच के आदेश..

पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या की वजह एक युवती से अवैध संबंधों के शक में की गई।एक हत्यारोपित के संबंध मृतक के घर के पास रहने वाली एक युवती से थे। घटना के दिन आरोपितों ने फोन करके विश्वजीत को बुलाया। उसके आने के बाद तीनों ने शराब पी और दोनों ने कुल्हाड़ी से विश्वजीत को मौत के घाट उतार दिया। शव नाले के पास झाड़ियों में फेंक दिया। यह भी पढ़ें : जातिसूचक गाली-गलौज व मारपीट पर बिचौलिये को 4 वर्ष की जेल की सजा

ग्रामीणों के अनुसार विश्वजीत घरों में रंगाई पुताई करके अपनी आजीविका चलाता था। उसकी मां की भी कई साल पहले हत्या हो गई थी। उसके दो भाई अनिल व निकाई हैं। विश्वजीत और दोनों हत्यारोपित आपस में गहरे दोस्त थे। तीनों मजदूर तबके के हैं। विश्वजीत का शव जिस नाले से बरामद किया गया है वहां झाड़ियों में बिजली का मोटा तार बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने हत्या के बाद शव को तार से बांध दिया होगा और फिर उसे उठाकर किसी तरह नाले में लाए होंगे। इधर फोरेंसिक विभाग की टीम के अधिकारी घटनास्थल से नमूने लेते रहे टीम ने नाले के आसपास वाले स्थान पर बारीकी से निरीक्षण कर कई निशान लिए हैं।यह भी पढ़ें : गंगोलीहाट में चौहरे हत्याकांड के मामले में 4 दिन बाद हुआ ऐसा खुलासा कि कोई सोच भी नहीं सकता था…

पुलिस ने महिला का नाम सामने आने पर उसकी तलाश में दबिश दी परंतु महिला अपने घर पर नहीं मिली। पुलिस ने महिला की जानकारी लेकर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस आरोपितों की कॉल डिटेल खंगाल कर उसके आधार पर महिला की हत्या में संलिप्तता की जानकारी जुटाने में लगी है। इधर मृतक विश्वजीत के स्वजनों को जब महिला के बारे में पता चला तो उन्होंने भी उसका घर घेर लिया। परंतु वह अपने घर पर नहीं थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply