पत्रकार की पुत्री शोध छात्रा दिशा उप्रेती ने जीता प्रथम पुरस्कार
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 सितंबर 2022। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा दिशा उप्रेती ने भीमताल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम पुरस्कार जीता। उन्हें यह पुरस्कार भीमताल परिसर के निदेशक प्रो. पीसी कविदयाल ने प्रदान किया।
फार्मेसी विभाग भीमताल तथा फार्मेसी एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में दिशा ने ‘एंटीऑक्सीडेंट एंटीमाइक्रोबियल एंड केमिकल एनालिसिस ऑफ काकी कुकू ऑफ वेस्टर्न हिमालय’ पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि दिशा घोड़ाखाल निवासी पत्रकार एवं अधिवक्ता महेश उप्रेती की पुत्री हैं।
उल्लेखनीय है कि दिशा डॉ. आशीष तिवारी तथा प्रो. ललित तिवारी के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही हैं। उनकी सफलता पर डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएम जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. एलएस लोधियाल, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. नवीन पांडे व डॉ. विजय कुमार सहित विभाग के प्राध्यापको ने बधाई दी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : प्रो. अतुल जोशी ने कुछ ऐसा किया कि हमेशा याद रहेंगी प्रो. महिमा जोशी..
-भूगोल विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को मिलेगा प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण पुरस्कार
पुरस्कार हेतु कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को दो लाख रुपए का चेक सोंपते प्रो. अतुल जोशी।
नवीन समाचार, नैनीताल, 01 जनवरी 2020। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगोल विषय में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थी को प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल के संकायाध्यक्ष एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रो. महिमा जोशी की स्मृति में कुमाऊं विश्वविद्यालय के एमए भूगोल व एमएससी भूगोल के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2021 से प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण पुरुस्कार देने की घोषणा की।
इसके अंतर्गत हर वर्ष विश्वविद्यालय स्तर परएमए भूगोल व एमएससी भूगोल के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 11,000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के लिए प्रो अतुल जोशी द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में एक निधि की स्थापना करने के उद्देश्य से दो लाख रुपए का एक चेक शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को सौंपा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. जोशी ने उम्मीद जताई कि यह पुरस्कार भूगोल विषय के छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा, वहीं समाज एवं छात्र हित के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने की सोच रखने वाले प्रबुद्ध जनों के लिए भी प्रेरणास्प्रद होगा। उल्लेखनीय है कि एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी के भूगोल विभाग की आचार्य तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की कार्य परिषद की सदस्य प्रो. महिमा जोशी का देहावसान गत नौ नवंबर को हुआ था।
वह वर्ष 1982 में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय की एमए भूगोल परीक्षा की टॉपर भी रहीं। उनकी दो पुस्तकें ‘भारत में आधुनिक पर्यटन’ एवं ‘ईको टूरिज्म-एक परिचय’ भी प्रकाशित हुई हैं। उन्हें मारीशस में वर्ष 2013 में ‘हिन्दी गौरव सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर प्रो. पीएस बिष्ट, कुलसचिव केआर भट्ट, वित्त नियंत्रक एलआर आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, विधान चौधरी, केके पांडे व डा. विनोद जोशी आदि भी उपस्थिति रहे।