उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

Award-Puraskar : ‘वन्य जीव प्राणी सप्ताह’ के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेता हुये पुरस्कृत

0

Award-Puraskar

Award-Puraskar

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोहित प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुय बच्चे।

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अक्टूबर 2023 (Award-Puraskar)। नैनीताल वन प्रभाग में गत 1 अक्टूबर से चल रहे ‘वन्य जीव प्राणी सप्ताह’ के अंतर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों (Award-Puraskar) के साथ 2 प्रतिभागियों को नैनीताल प्राणी उद्यान के उप निदेश हेम चंद्र गहतोड़ी व सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी मनोज साह के हाथों सांत्वना पुरस्कार दिये गये।

Award-Puraskar
वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोहित प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुय बच्चे।

पेंटिंग की प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 के पहले वर्ग में जागृति बिष्ट, लावण्या बिष्ट व यशस्वी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार (Award-Puraskar) तथा लावण्या कत्यूरा व रचना सुयाल को सांत्वना पुरस्कार (Award-Puraskar) दिये गये। इसी तरह कक्षा 6 से 8 के दूसरे वर्ग में रश्मि जोशी, भाव्या बिष्ट, साक्षी बिष्ट, नीमा बिष्ट व दिया आर्या, कक्षा 9 से 12 के तीसरे वर्ग में शांभवी साह, भाविनी श्रीवास्तव, मयंक बिष्ट, गीतांजलि आर्या व कामाक्षी शाक्य को पुरस्कार मिले।

वहीं निबंध प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 के वर्ग में रोजम बी, सुयश नेगी, रश्मि नयाल, नव्या माहेश्वरी व नितिन खंकरियाल तथा कक्षा 9 से 12 के वर्ग में संदीप आर्या, दिव्या, शिवांगी बोरा, आशुतोष चौधरी व दीपिका बुधलाकोटी तथा क्विज प्रतियोगिता में बिशप शॉ इंटर कॉलेज के कार्तिकेय शर्मा व हिमांशु यादव, लांग व्यू के अभिज्ञान लोहनी व रयान आलम खान, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की निशा कार्की व अंजली गुरुरानी, सीआरएसटी के संदीप आर्या व सरफराज तथा राधा चिल्ड्रन एकेडमी के अभिनव पाठक व देवेश जोशी पुरस्कृत (Award-Puraskar) किये गये।

इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में तिलक, प्रियांशी मठपाल, दीपिका बुधलाकोटी, दिव्या व सार्थक टंडन एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में तनीषा नेगी, दिशानी कार्की, रिधिमा ऐरी, शीरीन अहमद व गौरांग पांडे को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों (Award-Puraskar) के साथ 2 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार (Award-Puraskar) दिये गये। श्री गहतोड़ी ने आभार ज्ञापन भी किया, जबकि संचालन अनुज कांडपाल ने किया।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, उप वन क्षेत्राधिकारी धरम सिंह बोनाल, वन दरोगा पुष्कर मेहरा, महेश बोरा, खजान मिश्रा, राजेंद्र जोशी, विक्रम मेहरा, आनन्द सिंह, नवीन मनराल, संदीप कुमार, प्रकाश जोशी व सलीम सहित प्राणी उद्यान के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Award-Puraskar : स्लोगन-ड्राईंग एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी पुरस्कृत….

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अक्टूबर 2023 (Award-Puraskar)। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नैनीताल नगर पालिका के सभागार में अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल एवं पूजा की अध्यक्षता में ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत इंटर कॉलेज स्तर पर कराये गये ‘स्लोगन एवं ड्राईंग’ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत (Award-Puraskar) किया गया।

Award-Puraskar
नगर पालिका नैनीताल में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करते पालिका के अधिशासी अधिकारी।

बताया गया कि प्रतियोगिता में सीआरएसटी इंटर कॉलेज व केएलएसटीएनपीबी इंटर कॉलेज के 48 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया था। इनमें से सीआरएसटी इण्टर कॉलेज के चार छात्रों-प्रथम दिगंबर कनौजिया, द्वितीय धीरज कुमार व उदय सिंह बिष्ट व धीरज को तृतीय तथा केएलएसटीएनपीबी इंटर कॉलेज की प्रथम खुशबू आर्या, द्वितीय संध्या व तृतीय मनीषा को पुरस्कृत (Award-Puraskar) किया गया। अन्य समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभगिता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किये गये। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, जितेंद्र राणा व उमा भाकुनी आदि उपस्थित रहे।

उधर, जिला मुख्यालय में कैंट स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान में हर वर्ष की तरह गांधी जयंती पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के बीच कुमाउनी संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 200 अंकों में से सेंट मेरीज कॉन्वेंट ने सर्वाधिक 137 अंकों के साथ प्रथम, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यापीठ ने 127 अंकों के साथ द्वितीय, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने 126 अंकों के साथ तृतीय तथा लेक्स इंटरनेशनल व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने 119 अंकों के साथ संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार (Award-Puraskar) जीते।

मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट व पूर्व एडीएम आरडी पालीवाल ने पुरस्कार (Award-Puraskar) वितरित किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थान के व्यवस्थापक चंदन अधिकारी, सचिव ममता अधिकारी, सुशील शर्मा, रमा लोहनी, आनंद बिष्ट, मोहित साह आदि लोग मौजूद रहे

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Award-Puraskar : पत्रकार की पुत्री शोध छात्रा दिशा उप्रेती ने जीता प्रथम पुरस्कार

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 सितंबर 2022। (Award-Puraskar) कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा दिशा उप्रेती ने भीमताल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम पुरस्कार (Award-Puraskar) जीता। उन्हें यह पुरस्कार (Award-Puraskar) भीमताल परिसर के निदेशक प्रो. पीसी कविदयाल ने प्रदान किया।

(Award-Puraskar) फार्मेसी विभाग भीमताल तथा फार्मेसी एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में दिशा ने ‘एंटीऑक्सीडेंट एंटीमाइक्रोबियल एंड केमिकल एनालिसिस ऑफ काकी कुकू ऑफ वेस्टर्न हिमालय’ पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि दिशा घोड़ाखाल निवासी पत्रकार एवं अधिवक्ता महेश उप्रेती की पुत्री हैं।

(Award-Puraskar) उल्लेखनीय है कि दिशा डॉ. आशीष तिवारी तथा प्रो. ललित तिवारी के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रही हैं। उनकी सफलता पर डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएम जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. एलएस लोधियाल, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. नवीन पांडे व डॉ. विजय कुमार सहित विभाग के प्राध्यापको ने बधाई दी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Award-Puraskar) : प्रो. अतुल जोशी ने कुछ ऐसा किया कि हमेशा याद रहेंगी प्रो. महिमा जोशी..

-भूगोल विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को मिलेगा प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण पुरस्कार (Award-Puraskar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 01 जनवरी 2020 (Award-Puraskar) कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगोल विषय में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थी को प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण पुरस्कार (Award-Puraskar) प्रदान किया जाएगा। शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल के संकायाध्यक्ष एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रो. महिमा जोशी की स्मृति में कुमाऊं विश्वविद्यालय के एमए भूगोल व एमएससी भूगोल के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2021 से प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्याभूषण पुरुस्कार देने की घोषणा की।

(Award-Puraskar) इसके अंतर्गत हर वर्ष विश्वविद्यालय स्तर परएमए भूगोल व एमएससी भूगोल के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 11,000 रुपए के नकद पुरस्कार (Award-Puraskar) से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार (Award-Puraskar) के लिए प्रो अतुल जोशी द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में एक निधि की स्थापना करने के उद्देश्य से दो लाख रुपए का एक चेक शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को सौंपा।

(Award-Puraskar) इस अवसर पर कुलपति प्रो. जोशी ने उम्मीद जताई कि यह पुरस्कार (Award-Puraskar) भूगोल विषय के छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा, वहीं समाज एवं छात्र हित के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने की सोच रखने वाले प्रबुद्ध जनों के लिए भी प्रेरणास्प्रद होगा। उल्लेखनीय है कि एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी के भूगोल विभाग की आचार्य तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की कार्य परिषद की सदस्य प्रो. महिमा जोशी का देहावसान गत नौ नवंबर को हुआ था।

(Award-Puraskar) वह वर्ष 1982 में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय की एमए भूगोल परीक्षा की टॉपर भी रहीं। उनकी दो पुस्तकें ‘भारत में आधुनिक पर्यटन’ एवं ‘ईको टूरिज्म-एक परिचय’ भी प्रकाशित हुई हैं। उन्हें मारीशस में वर्ष 2013 में ‘हिन्दी गौरव सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर प्रो. पीएस बिष्ट, कुलसचिव केआर भट्ट, वित्त नियंत्रक एलआर आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, विधान चौधरी, केके पांडे व डा. विनोद जोशी आदि भी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग