भवाली थाने में तैनात पुलिसकर्मी पर युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग का आरोप

नवीन समाचार, काशीपुर, 22 मार्च 2025 (Bhawali-Policeman Accused of Rape and Blackmail)। भवाली थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर लगभग आठ वर्षों से एक युवती की आबरू से खिलवाड़ करने और अश्लील वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
आठ वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक लगभग आठ वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। दो वर्ष पूर्व आरोपित युवक पुलिस में भर्ती हो गया और वर्तमान में भवाली थाने में तैनात है। युवती का आरोप है कि आरोपित ने धोखे से उसकी अश्लील वीडियो बना ली और इसके सहारे लगातार ब्लैकमेल कर मनमानी कर रहा है।
17 मार्च को मारपीट व धमकी का आरोप
पीड़िता ने बताया कि बीते 17 मार्च को करीब दोपहर 1 बजे आरोपित पुलिसकर्मी ने उसे फोन कर काशीपुर के कलश मंडप के सामने बुलाया। युवती के अनुसार जब वह करीब 2:30 बजे वहां पहुंची तो आरोपित ने उसका मोबाइल यह कहकर ले लिया कि वह उसमें मौजूद उनके निजी फोटो डिलीट कर देगा, ताकि संबंधों के सबूत न रहें। जब युवती ने मोबाइल देने से मना किया तो आरोपित आग बबूला हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए युवती से बुरी तरह मारपीट की और उसे सड़क पर अधमरा कर दिया।
घटना CCTV में कैद (Bhawali-Policeman Accused of Rape and Blackmail)
मारपीट के दौरान जब मौके पर भीड़ जुटने लगी तो आरोपित ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवती को उपचार के लिए समीप के एक चिकित्सालय में भर्ती कराया और इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलने पर टांडा उज्जैन चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया गया कि मारपीट की यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपित पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। (Bhawali-Policeman Accused of Rape and Blackmail)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Bhawali-Policeman Accused of Rape and Blackmail, Udham Singh Nagar, Kashipur News, Bhowali News, Policeman Accused, Policeman Accused of Rape and Blackmail, Bhawali Police Station, A policeman posted at Bhawali Police Station is accused of raping and blackmailing a girl on the pretext of marrying her, Raping, Blackmailing, Bhowali police, crime, blackmail, rape case, Uttarakhand police, Kashipur, CCTV footage, police misconduct, crime against women, legal action,)