यहां भी भाजपा ने ले ली बढ़त, राज्य ने मांगे 16, केंद्र ने घोषित कर दिये 40 स्टार प्रचारक, जानें कौन आएंगे आपके क्षेत्र में माहौल बनाने
नवीन समाचार, देहरादून, 27 मार्च 2024 (BJP declared 40 Star Campaigners including Modi)। बुधवार को उत्तराखंड में नामांकन के अंतिम दिन नैनीताल सीट पर अजय भट्ट सहित सभी सीटों पर नामांकन हो जाने के साथ भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। और इस तरह इस मोर्चे पर भी विपक्षी कांग्रेस पार्टी से बढ़त ले ली है।
बताया गया है कि उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 16 दिग्गजों की मांग की थी। इस पर केंद्रीय नेतृत्व ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुये 16 की जगह 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है।
गौरतलब है कि इस सूची में केंद्रीय नेताओं के साथ कई पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद शामिल हैं। अलबत्ता हैरानी की बात यह भी है कि राज्य में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। ऐसा किस रणनीति के तहत किया गया है, यह देखने वाली बात होगी। साथ ही जल्द घोषित किया जाएगा कि कौन से स्टार प्रचारक कहां आकर भाजपा प्रत्याशियों के लिये प्रचार करेंगे।
यह होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक (BJP declared 40 Star Campaigners including Modi)
बहरहाल, भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, वीके सिंह, स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शांतनु ठाकुर, दुष्यन्त कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट, नरेश बंसल, मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल हैं। (BJP declared 40 Star Campaigners including Modi)
इनके साथ चुनाव लड़ रहे अनिल बलूनी, अजय भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, तीरथ सिंह रावत व विजय बहुगुणा, अजेय कुमार, हेमा मालिनी, मनोज तिवाड़ी, डॉ. कल्पना सैनी, शाहनवाज हुसैन, उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य व सौरभ बहुगुणा के साथ दीप्ति रावत, आदित्य कोठारी, खिलेन्द्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट व आशा नौटियाल भी शामिल हैं। (BJP declared 40 Star Campaigners including Modi)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BJP declared 40 Star Campaigners including Modi)