भाजपा के युवा नेता पर चाकू मारकर पिता की हत्या का आरोप, पत्नी-बच्चों सहित हुआ फरार
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 31 मई 2024 (BJP leader murdered his father by stabbing him)। बदलते दौर में राजनीतिक दलों खासकर चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी पार्टी को शर्मसार करने के साथ समाज को भी डराने वाली हरकतें सामने आ रही है।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप पुलिस चौकी क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा नेता द्वारा अपने पिता की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या करके फरार होने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपित बेटे और मृतक पिता के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ई-रिक्शा चलाते थे पिता, 6 माह से पैर टूटने से काम से विरत थे (BJP leader murdered his father by stabbing him)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप पुलिस चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 आजादनगर में 50 वर्षीय तोता राम अपने दो बेटों दीपक और सुमित के साथ रहते थे। पूर्व में वह ई-रिक्शा चलाते थे लेकिन इधर छह महीने पहले पैर टूटने के बाद कुछ काम नहीं कर रहे थे।
मकान को लेकर विवाद में की गयी हत्या ! (BJP leader murdered his father by stabbing him)
उनका अपने बड़े बेटे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दीपक से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आज शनिवार की सुबह इसी विवाद के चलते दीपक ने चाकू मारकर पिता की हत्या कर दी और अपनी पत्नी व बच्चों सहित भाग गया। किरायदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। मौके से फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि हत्यारोपित की तलाश की जा रही है। (BJP leader murdered his father by stabbing him)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BJP leader murdered his father by stabbing him)