भाई ने की सगी शादीशुदा बहन की सीने में गोली मारकर हत्या
नवीन समाचार, बाजपुर, 03 सितम्बर 2024 (Brother killed his Sister for her Love Marriage)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में एक भाई ने अपनी ही सगी विवाहित-गर्भवती बहन की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के पीछे बहन द्वारा प्रेम विवाह किये जाने का कारण बताया जा रहा है। मृतका का खून से लथपथ शव चारे के खेत में पाया गया। घटना की सूचना पर एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह और कोतवाल बाजपुर नरेश चौहान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना का विवरण
मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस चौकी सुल्तानपुर पट्टी के अंतर्गत ग्राम महुवाडाली निवासी 21 वर्षीय सोनम पत्नी पवन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चारे के खेत से उसका खून से लथपथ शव बरामद किया। इस हत्या का आरोप सोनम के भाई राजीव पर लगा है, जोकि उसी गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पहले सोनम ने गांव के ही युवक पवन से प्रेम विवाह किया था। इससे राजीव नाराज था। इसी कारण उसने अपनी बहन की हत्या कर दी। सोनम की छाती में गोली लगने की पुष्टि हुई है।
पुलिस कार्रवाई (Brother killed his Sister for her Love Marriage)
घटना के बाद से आरोपित राजीव फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो से तीन टीमों का गठन किया है। ये टीमें राजीव के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इस घटना के बाद गांव में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए हैं, और मृतका के ससुराल पक्ष के लोग आरोपित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपित को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और समाज में रिश्तों के बिखराव की एक और दुखद कहानी जोड़ दी है। (Brother killed his Sister for her Love Marriage)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Brother killed his Sister for her Love Marriage, Udham Singh Nagar, Bajpur News, Honor Killing, Horror Killing, Love Marriage, Murder for Love Marriage, Bajpur, Murder, Hatya, Apnon dwara Apradh, Brother killed his married sister by shooting her in the chest, Sine men Goli,)