‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव के विरुद्ध गैर कानूनी तरीके से सरकार गिराने के आरोप में मुकदमा दर्ज…

0
Rakesh Kumar IAS

नवीन समाचार, शिमला, 11 मार्च 2024 (Case Filed against former CS of UK Rakesh Sharma)। हिमांचल प्रदेश में लगातार बदलते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचित आईएएस अधिकारी राकेश शर्मा के विरुद्ध गैर कानूनी तरीके से सरकार गिराने का शडयंत्र रचने सहित अन्य आरोपों में पुलिस में अभियोग दर्ज किया गया है। उन पर राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद-फरोख्त करने और करोड़ों के लेन देन के आरोप लगाये गये हैं।

राकेश शर्मा के विरुद्ध शिमला के पुलिस थाना बालूगंज में भारतीय दंड संहित की धारा 171 सी और ई व 120बीएवं पीसी एक्ट की धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक संजय अवस्थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के बागी हो चुके कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त करने और करोड़ों के लेन-देन के आरोप लगाये हैं।

शिकायत में गैर कानूनी तरीके से सरकार गिराने और विधायकों के लिये पांच से सात सितारा होटलों में रहने की व्यवस्था करने और हेलीकॉप्टर से बागी विधायकों को ले जाने के आरोप हैं। यह भी कहा है कि राकेश शर्मा उत्तराखंड में उच्च अधिकारी के पद पर रहे हैं और उन्होंने सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचा है। शिमला पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर ही है। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कुछ दिन पूर्व राज्य सभा की एक सीट के लिए हुये मतदान में कांग्रेस के छह विधायकों की क्रास वोटिंग के कारण कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए थे। (Case Filed against former CS of UK Rakesh Sharma)

उत्तराखंड में भी चर्चित रहे, खुद भी चुनाव लड़ना चाहते थे (Case Filed against former CS of UK Rakesh Sharma)

(Case Filed against former CS of UK Rakesh Sharma) Big News : तो क्या सियासत में दिलचस्पी बढ़ रही है पू्र्व मुख्य सचिव की -  Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार
सेवानिवृत्ति के बाद उत्तराखंड में लगे राकेश शर्मा के पोस्टर

गौरतलब है कि राकेश शर्मा 2013 से 2016 तक उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार में मुख्य सचिव रहे थे। कार्यकाल के दौरान राकेश शर्मा के साथ तमाम विवाद भी जुड़े रहे। उनकी राजनैतिक आकाक्षाएं भी काफी बड़ी थीं। यह भी चर्चा थी कि वह सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद उत्तराखंड की किच्छा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। यह बात उन दिनों चर्चाओं व सुर्खियों में रही थी। (Case Filed against former CS of UK Rakesh Sharma)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Case Filed against former CS of UK Rakesh Sharma)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page