भाजपा ने आखिरी दिन कृष्णापुर व सात नंबर में मजबूत किया किला
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 फरवरी 2022। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरिता आर्य ने विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को मुख्यालय के कृष्णापुर व सात नंबर क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और बताया कि यहां अपना किला मजबूत किया गया है। क्षेत्रवासी पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कृष्णापुरवासियों को शीघ्र सड़क मार्ग से जोड़ने का और सात नंबर वासियों को वहां के सभी घरों को पूर्ण संरक्षण का भरोसा दिलाया।
इस दौरान सात नंबर में सामाजिक कार्यकर्ता चंदन जोशी के आवास पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी जुटे और विधायक प्रत्याशी सरिता आर्य ने उन्हें संरक्षण और क्षेत्रवासियों ने प्रत्याशी को चुनाव में जिताने का विश्वास दिलाया। इस दौरान क्षेत्र में घर-घर प्रचार भी किया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : किसके लिए राजनीतिक ‘मौत का कुंआ’ व किसके लिए ‘अमृत कुंड’ साबित होगा लालकुआं ?
-हरीश रावत के आने के बाद रोचक हुआ मुकाबला, लगातार प्रतीकों से बढ़त हासिल कर रहे हैं रावत
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 फरवरी 2022। उत्तराखंड की लालकुआं सीट को कोई किसी के लिए ‘राजनीतिक मौत का कुंआ’ बता रहा है, तो कोई राजनीतिक मौत के बाद भी लालकुआं को अमृत कुंड के रूप में देख रहा है। इशारा साफ है। कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव में दो सीटें हारने का कभी याद न करने योग्य रिकॉर्ड बनाने तथा इसके बाद नैनीताल संसदीय सीट से लोक सभा का चुनाव लड़ा और वह भी राज्य में सर्वाधिक रिकॉर्ड वोटों से हारा। फिर भी यह हरीश रावत जैसा लड़ाका ही कर सकता है कि नैनीताल संसदीय सीट की उस लालकुआं सीट से जाने-अनजाने विधानसभा चुनाव में उतरे हैं, जहां से उत्तराखंड बनने के बाद कभी भी कांग्रेस जीत नहीं पाई है।
प्रतीकों की राजनीति के लिए पहचाने जाने वाले हरीश रावत ने लालकुआं से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद जिन प्रतीकों का सहारा लिया है, उससे उनका लड़ाकापन और भी उभर कर आता है। टिकट की घोषणा होते ही हरीश लालकुआं में उन घरों में गए, जहां एक-दो दिन पहले उनकी मुर्दाबाद के नारे लगे। यह पहले घर थे, पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल व पूर्व में चुनाव लड़े हरेंद्र बोरा के। इन दोनों को हरीश रावत ने न केवल अपने पक्ष में कर लिया, हरीश दुर्गापाल के घर में तो अपना चुनाव कार्यालय ही खोल दिया। हरीश इसके बाद कांग्रेस से बागी हुई संध्या डालाकोटी के घर पहुंचे, यहां हरीश को उसी तरह की उपेक्षा व विरोध का सामना करना पड़ा, जैसा संध्या को हरीश दुर्गापाल के घर में मिला था।
इसके बाद हरीश रावत लालकुआं में 70 पार की उम्र में भी ‘कबड्डी’ खेलते हुए विरोधियों को ललकारते दिखे तो संभवतया पहली बार किसी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसी विधानसभा प्रत्याशी के सामने समर्पण कर दिया। कभी हरीश रावत के लिए दोहराई न जा सकने योग्य शब्द प्रयोग करने वाली जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडे हरीश रावत को लालकुआं से जिताने की अपील करती नजर आईं। आगे हरीश ने भाजपा की हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी को अपने व कांग्रेस पार्टी के पक्ष में कर लिया। विपक्ष के ‘मौत का कुआं’ वाले बयान का भी हरीश ने ‘अमृत कुंड’ के जरिए करारा जवाब दिया। इन सब प्रतीकों के साथ हरीश रावत कांग्रेस के लिए अब तक अपराजेय रही लालकुआं सीट पर अब निस्संदेह मजबूत नजर आते हैं।
अलबत्ता दूसरे दलों की बात करें तो शुरू में एकतरफा बताए जा रहे और जिला पंचायत के चुनाव में राज्य में निर्दलीय रहते सर्वाधिक वोटों से जीते भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन बिष्ट चुनाव प्रचार में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। भाजपा के बागी पवन चौहान सहित भाजपा मूल के अन्य उम्मीदवार भी उनके लिए समस्या खड़ी किए हुए हैं। मोहन से अधिक प्रचार तो संध्या डालाकोटी का नजर आ रहा है, जिन्होंने गौलापार क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति बनाई हुई है। आगे देखना होगा कि लालकुआं किस प्रत्याशी के लिए राजनीतिक मौत और किसके लिए अमृत का कुआं साबित होता है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : ‘हरदा’ लालकुआं विधानसभा सीट से विधायक ही नहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के दावेदार: भावना
नवीन समाचार, लालकुआं, 04 फरवरी 2022। राज्य में एक साथ अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जनता कैबिनेट पार्टी का साथ मिला है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा भावना पांडे ने लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को पार्टी का समर्थन देते हुए विजयी बनाने की अपील की है।
नगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा भावना पांडे ने कहा कि हरीश रावत न केवल लालकुआं विधानसभा के वरन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी हैं, यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है। इसलिए वह अपनी पार्टी का पूर्ण समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने उनके द्वारा रखी गई उत्तराखंड मूल के बेरोजगारों को 70 फीसद रोजगार देने, पीआरडी जवानों को 300 दिन रोजगार, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों, बीपीएड धारकों की प्रमुख समस्या, लालकुआं में बाईपास का निर्माण और बिंदूखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई है, और इनके समाधान का हरदा ने पूर्ण विश्वास दिया है।
लिहाजा उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि वह हरीश रावत को विजयी बनाकर लालकुआं क्षेत्र में अगले 20 साल तक के विकास कार्यों को इसी 5 साल में पूरा करवाएं। क्योंकि जैसे ही हरदा लालकुआं विधानसभा से विधायक बनकर मुख्यमंत्री बनेंगे, वैसे ही लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल: सीएम आज जनपद में, देंगे कई योजनाओं का तोहफा
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 दिसंबर 2021। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी मंगलवार 7 दिसंबर को जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी अपराह्न डेढ़ बजे पोखरी चमोली से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपराह्न 2 बजे बेडू हैलीपेड धारी पहुचेंगे, और यहां से कार से खनस्यू खेल मैदान धारी पहुंच कर विधान सभा क्षेत्र भीमताल की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री अपराह्न साढ़े तीन बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेगे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व भीमताल विकास खंड मुख्यालय में एक दावेदार के रूप में जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने अपनी जबर्दस्त ताकत दिखाई थी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : भीमताल को आपदा प्रभावित विधानसभा घोषित करने की मांग पर लाखन ने किया जोरदार शक्ति प्रदर्शन, दिखाई ताकत
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 दिसंबर 2021। नैनीताल जनपद के दाड़िम से जिला पंचायत सदस्य व भीमताल विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके लाखन सिंह नेगी ने शनिवार को भीमताल में जनसभा कर राज्य सरकार से भीमताल विधानसभा को आपदा प्रभावित विधानसभा घोषित करने तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सही तरीके से आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
इस मौके पर नेगी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना पहला शक्ति प्रदर्शन भी किया तथा युवा एकता मंच विधानसभा भीमताल का गठन भी किया। कहा कि यह मंच युवाओं की आवाज को बुलंद करेगा। इस दौरान भीमताल के 1200 से अधिक युवाओं ने एकता मंच की सदस्यता भी ग्रहण की। इस दौरान रामलीला मैदान से तिकोनिया होते हुए कई सूत्रीय मांगों को लेकर पदयात्रा भी निकाली गई।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि गत अक्टूबर में प्राकृतिक आपदा का कहर भीमताल विधानसभा पर सबसे ज्यादा बरपा। इस आपदा में कई लोगों ने अपनों को खोया और अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवाई। इसके अलावा भी भीमताल विधानसभा के हर एक परिवार को इस आपदा से कुछ न कुछ नुकसान हुआ है। लेकिन आपदा प्रभावितों को अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक से मायूस होना पड़ा। विधायक आपदा की घड़ी में लोगों के आंसू पोंछने तक नहीं आये। राज्य सरकार से भी कोई खास मदद नहीं मिली।
इस मौके पर रामगढ़ की ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी, दीपा लोधियाल, आनंदी हर्नवाल, पूजा थापा, पूनम देवी, भगवती नयाल, जानकी देवी, प्रियंका बिष्ट, शांति बिष्ट, सुनीता आर्य, चंपा बिष्ट, देवकी बिष्ट, टीकम खोलिया, कृष्ण पाल, लक्ष्मण बिष्ट, वीरेंद्र रुवाली, डॉ. कुलदीप जोशी व मदन लाल आदि चार विकासखंडो के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पदयात्रा में हाथों में पकड़ी तख्तियां रहीं आकर्षण का केंद्र
भीमताल। पदयात्रा में शामिल महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं के हाथों में तख्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं। तख्तियों में भीमताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय का परिसर व लॉ कॉलेज खोलने, पहाड़ों में प्राधिकरण द्वारा किये जा रहा शोषण को बंद करने, भीमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार, पौराणिक मंदिरों को धार्मिक पर्यटन के रूप में पहचान मिलने, कोविड मुआवजे से वंचित रह गए पंजीकृत चालकों, बोट चालकों, होटल व्यवसायियों, होम स्टे, ट्रेवल, कैटरिंग, टैंट व्यापारियों को मुआवजा देने, चारधाम की तर्ज पर उत्तर भारत के एकमात्र देवगुरु वृहस्पति मंदिर को पहचान दिलाने, नई सीवर लाइन बिछाने, राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सकों की नियुक्ति, अग्निशमन केंद्र खोलने, भीमताल में पार्किंग, रोडवेज बस स्टेशन, गांवों तक सड़कों का जाल, न्याय पंचायत स्तर पर वैज्ञानिक खेती, सामुदायिक केंद्र व खेल मैदान का निर्माण, ओखलकांडा राजकीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था तथा झीलों के सौंदर्यीकरण आदि की मांगें प्रमुख रूप से उठाई गईं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।