‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

उत्तराखंड में जून माह में हो सकते हैं निकाय चुनाव !

0
Chunav

नवीन समाचार, देहरादून, 5 अप्रैल 2024 (Civic elections in Uttarakhand may be in June)। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद निकाय चुनाव भी हो सकते हैं। सरकार ने निकायों में ओबीसी आरक्षण निर्धारित करने के लिए गठित एकल सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। आगे लोक सभा चुनाव के बाद मई में आरक्षण घोषित होने और उसके बाद जून में निकाय चुनाव कराए जाने की तैयारी बताई जा रही है। ऐसे में निकाय चुनाव में लोक सभा चुनाव का प्रभाव पड़ने की संभावना भी मानी जा रही है।

(Civic elections in Uttarakhand may be in June)विदित हो कि उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल पिछले वर्ष एक दिसंबर को ही समाप्त हो गया था। इसके बाद से निकाय आगामी 1 जून तक प्रशासकों के हवाले हैं। इसलिये भी जून माह में निकाय चुनाव होने की संभावना लग रही है।

हाईकोर्ट में भी सरकार ने कही है प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव कराने की बात (Civic elections in Uttarakhand may be in June)

गौरतलब है कि निकाय चुनाव में देरी का मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है, जहां सरकार प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव कराने की जानकारी दे चुकी है। इसी क्रम में शहरी विकास विभाग ने निकाय चुनावों की तैयारी प्रारंभ कर दी है।

सूत्रों के अनुसार सरकार एकल सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सभी स्तर पर ओबीसी आरक्षण नए सिरे से निर्धारित करने पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है। इसके बाद जून में निकाय चुनाव होने तय हैं। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग प्रथम चरण में 93 निकायों की मतदाता सूची भी तैयार कर चुका है।

निकाय चुनाव के परिणाम पर लोक सभा चुनाव के परिणाम का प्रभाव पड़ेगा ! (Civic elections in Uttarakhand may be in June)

माना जा रहा है कि निकाय चुनाव लोक सभा चुनाव के तत्काल बाद होते हैं तो लोकसभा और निकाय चुनाव के स्तर में बड़ा अंतर होने के बावजूद लोक सभा चुनाव के परिणाम का असर निकाय चुनाव में भी पड़ सकता है। लोक सभा चुनाव में जो पार्टी जीतेगी उसे निकाय चुनाव में लाभ और जो हारेगी उसे नुकसान हो सकता है। (Civic elections in Uttarakhand may be in June)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Civic elections in Uttarakhand may be in June)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page