‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

मुख्यमंत्री ने दिये वनाग्नि को रोकने के लिये देश के साथ ही विदेशों के विकसित मॉडलों का अध्ययन करने के निर्देश

0

-मुख्यमंत्री ने वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिये वन विभाग के कार्मिकों को ग्रामीणों के साथ बेहतर तालमेल बनाने के दिए निर्देश (CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire)
-कहा, हर साल वनों में लगने वाली आग को कम करने के लिये वन विभाग तैयार करे राज्य के लिए एक समावेशी योजना
-सड़क निर्माण एजेंसियों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को भी कहा
-आम जन को गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के भी अधिकारियों को दिये निर्देश

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 मई 2024 (CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को नैनीताल जनपद के एफटीआई यानी फॉरेस्ट ट्रेनिंग अकादमी हल्द्वानी पहुंचे और यहां वन, पेयजल, सड़क तथा विद्युत विभागों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं से निपटने में यद्यपि वन विभाग प्रयासरत है फिर भी इस दिशा में वन विभाग राज्य के लिए एक समावेशी योजना तैयार करे जिससे हर साल लगने वाली आग को कम से कम किया जा सके।

देश के साथ ही विदेशों के विकसित मॉडल का अध्ययन करें (CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire)

(CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire) मुख्यमंत्री ने वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिये वन विभाग के  कार्मिकों को दिए निर्देश - हिन्दुस्थान समाचारउन्होंने इस संबंध में देश के साथ ही विदेशों के विकसित मॉडल का अध्ययन पर बल देते हुए कहा कि इसे जरूरत के हिसाब से अपने राज्य की योजना में समावेशित किये जाने के प्रयास करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग अपने ढांचे को निचले स्तर से सुदृढ़ कर बेहतर तरीके से कार्यों को क्रियान्वित करने पर ध्यान दे।

उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम और कार्मिकों के मनोबल को बनाए रखने के लिए उच्च अधिकारियो को मौके पर यानी क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ब्रिटिश काल की फायर लाइन जो अभी भी अस्तित्व में है, उन्हें प्रभावी किया जाए ताकि वनाग्नि से जंगलों को काफी हद तक बचाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग के कार्मिकों को ग्रामीणों के साथ बेहतर तालमेल बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर तालमेल से किसी भी प्रकार की आपदा के समय ग्रामीण सहयोगी के रूप में भूमिका निभायेंगे। इससे आपदा के प्रभाव को कम करने में काफी हद तक मदद मिलेगी और ग्रामीण अपने वन-जंगल के प्रति भी जुड़ाव महसूस करेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण एजेंसियों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा हेतु लगाए जा रहे क्रैश बैरियर पर क्षेत्र की परिस्थितिकी के अनुरूप पौधारोपण को भी कहा। आम जन को गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिये। (CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire)

उन्होंने कहा कि किसी भी कारण पेयजल लाइन बाधित होती है वहां अतिरिक्त टैंकर लगाकर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने सरकारी दफ्तरों में सौर पैनल को बढ़ावा देने के लिए विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। (CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire)

इस दौरान मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सभी फायर वाचरों को पिरूल एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे इसका भविष्य में आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जनपद में फरवरी 2019 से मई 2024 तक वनाग्नि की घटनाओं की तुलना में इस साल कम आग की घटनाएं घटित हुई है। (CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire)

बैठक में लालकुआ के विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, एसएसपी पीएन मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर, डीएफओ टीआर बीजूलाल, अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान विशाल सक्सेना व एनडीआरएफ के अनिल कुमार के साथ ही लोनिवि व विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। (CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (CM Dhami gave instruction to prevent Forest Fire)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page