‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 27, 2024

प्रधानाचार्य व मेट्रन सहित तीन लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज (College management par arop)

0

Sherwood College management par arop, Charges have been filed against three individuals, including the principal and matron, at a prestigious school in Nainital. The incident occurred during the school’s annual function when the relatives of a child created a disturbance. They accused the matron of assaulting the child and attempted to take the child out of the school without proper authorization. When confronted by the gate guards, the child’s mother also caused a commotion.
Following the incident, the child’s mother lodged a police complaint at Tallital police station against the matron and other school staff. Consequently, the police have registered a case against the principal, matron, and another employee. However, the school management has refuted the allegations.

FIR report darj mukadama

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जून 2023। (College management par arop) शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव के दौरान एक बच्चे के परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने विद्यालय की एक मेट्रन पर बच्चे के साथ मारपीट का आरोप लगाया और बिना विद्यालय की पर्ची के विद्यालय से बच्चे को गेट के बाहर ले जाने का प्रयास किया। इस पर गेट के गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया तो बच्चे की मां ने हंगामा कर दिया।

बाद में बच्चे की मां ने थाना तल्लीताल पहुंचकर विद्यालय की मेट्रन व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, मेट्रन व एक अन्य कर्मी के विरुद्ध के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। उधर विद्यालय प्रबंधन ने आरोपों से इंकार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीडीए फ्लैट कालकाजी दिल्ली निवासी अर्चना गौड़ ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कहा है कि उनका 10 वर्षीय पुत्र नमन गौड़ नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय में कक्षा छह का छात्र है। उसे इसी वर्ष मार्च माह में विद्यालय में भर्ती कराया गया है।

आरोप लगाया कि विद्यालय की एक महिलार्व मेट्रन ने उसे बेदर्दी से पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी। विद्यालय के वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चे ने उन्हें इसकी जानकारी दी। इस पर उन्होंने संबंधित मेट्रन से बात की तो उनसे भी अभद्रता की गई। प्रधानाचार्य ने भी उनकी शिकायत नहीं सुनी और उन्हें गेट से बाहर आने पर भी रोका गया। पुलिस को सूचना देने के बाद वह विद्यालय से बाहर निकल पाए।

शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की की धारा 323, 341, और 506 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई संदीप नेगी को सौंपी गई है। उधर विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि बच्चा इसी वर्ष विद्यालय में आ रहा है, और यहां शुरू से सहज महसूस नहीं कर रहा है। इसलिए उसके परिजन बच्चे को यहां से ले जाना और फीस वापस चाहते हैं। इसलिए विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दो दिन आनंद लेने के बाद आखिरी दिन उन्होंने झूठे आरोप लगाकर विवाद खड़ा किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page