नैनीताल डीएम कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो बिना अनुमति लगे होने की शिकायत
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 27 मार्च 2024 (Complaint about Modis Photo in Nainital DMOffice)। जनपद नैनीताल के मुख्यालय स्थित जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की फोटो लगी होने की निर्वाचन आयोग के ‘सी-विजिल’ एप में शिकायत की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी एक राज्य आंदोलनकारी ने अपना नाम सार्वजनिक न करते हुये बुधवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर यह शिकायत की। शिकायत में दावा किया गया है कि जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल कार्यालय में मोदी की फोटो बिना अनुमति के लगी हुई है। दावा किया गया है कि शिकायत मिलने पर निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और शिकायत के सही पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की फोटो को जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल कार्यालय से हटा दिया। (Complaint about Modis Photo in Nainital DMOffice)
प्रशासन का जानकारी से इनकार (Complaint about Modis Photo in Nainital DMOffice)
अलबत्ता इस संबंध में नोडल अधिकारी नैनीताल के अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने नैनीताल की जगह चुनाव कार्य में हल्द्वानी में होने की बात कहते हुए ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया है। ‘नवीन समाचार’ डीएम कार्यालय में प्रधानमंत्री की फोटो लगी होने और इस पर चुनाव आयोग के उड़न दस्ते द्वारा कार्रवाई किये जाने का दावा नहीं करता है। (Complaint about Modis Photo in Nainital DMOffice)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Complaint about Modis Photo in Nainital DMOffice)