धामी सरकार के एक मंत्री पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप, प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची शिकायत
-निगरानी विभाग तक भी पहुंची शिकायत, निगरानी विभाग ने सरकार को भेजा मामला
नवीन समाचार, देहरादून, 7 मार्च 2024 (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)। सत्ता का मद या नशा हमेशा गंभीर और स्वयं के लिये घातक होता है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार के एक विधायक महेश जीना के विरुद्ध अधिकारी से दबंगई दिखाने में मुकदमा दर्ज होने के साथ अब लगता है कि उत्तराखंड की धामी सरकार के हमेशा से विवादों में रहने वाले एक मंत्री बड़ी मुसीबत में फंसने जा रहे हैं। मंत्री पर करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शिकायत पहुंचने और कार्रवाई की मांग किये जाने का समाचार है।
36 लाख रुपये वेतन, 9 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देहरादून के एक अधिवक्ता विकेश नेगी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गणेश जोशी ने विधायक और मंत्री बनने के बाद वर्ष 2007 से 2023 के बीच अब तक कुल 36 लाख रुपये के आसपास वेतन प्राप्त किया है। और अपनी संपत्ति 9 करोड़ रुपये घोषित की है। सूचना के अधिकार के तहत और एडीआर की रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार जोशी ने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
उन्होंने यह संपत्ति अपने पद के गलत इस्तेमाल से जुटाई है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और अपने पद का गलत इस्तेमाल कर अकूत संपत्ति बनाने के मामले में कार्रवाई की जाए। अधिवक्ता नेगी ने उनके खिलाफ निगरानी विभाग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय तक अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और कार्रवाई की मांग की है।
पत्नी, पुत्री व पुत्र के नाम खरीदी संपत्ति (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)
नेगी ने आगे कहा है, गणेश जोशी ने वर्ष 2011 में 15 लाख, वर्ष 2012 में 44 लाख, वर्ष 2015 में 13 लाख, वर्ष 2016 में 30 लाख, वर्ष 2017 में 3 लाख, वर्ष 2018 में 36 लाख, वर्ष 2019 में 51 लाख, वर्ष 2021 में 63 लाख और वर्ष 2022 में करीब 1.4 करोड़ रुपये की संपत्ति अपनी पत्नी निर्मला जोशी, बेटी नेहा जोशी और बेटे मयंक जोशी के नाम पर खरीदी है। इस दौरान उनके बेटे और बेटी दोनों ही पूरी तरह उन पर आश्रित थे। इस तरह जोशी ने इस समय अवधि में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है। यह उनकी आय के स्त्रोत से काफी ज्यादा है।
उल्लेखनीय है कि गणेश जोशी सैनिक पृष्ठभूमि से आते हैं और मसूरी विधानसभा से विधायक होने के साथ उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री हैं। इस बात की भी पुष्टि हो रही है कि निगारनी विभाग में मंत्री गणेश जोशी के विरुद्ध अकूत संपत्ति बनाने की शिकायत पहुंच चुकी है। पता चला है कि निगरानी विभाग ने इस शिकायत को सरकार के पास भेजा है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)
हरीश रावत भी मुखर (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)
इधर इस मुद्दे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी मुखर हुए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने इस मामले में सिंचाई विभाग में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत हुए घोटाले की ओर भी इशारा किया है। दूसरी ओर आरोपित मंत्री और राज्य सरकार के अन्य लोग अभी इस विषय पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। लोक सभा चुनाव से ठीक पहले इस मुद्दे के तूल पकड़ने की उम्मीद भी है। (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)
मीडिया में श्री गणेश जोशी जी की संपत्ति को लेकर एक गंभीर समाचार सामने आया है जो एक RTI के माध्यम से प्राप्त जानकारी पर आधारित है। श्री जोशी जी के माथक उद्यान विभाग में जो घोटाला हुआ वह अब सीबीआई की जांच के अंतर्गत है और …. 1/2 pic.twitter.com/fNnue061PE
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 5, 2024
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)