May 3, 2024

धामी सरकार के एक मंत्री पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप, प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची शिकायत

0
ucc, Dhami Cabinet ke Faisle

-निगरानी विभाग तक भी पहुंची शिकायत, निगरानी विभाग ने सरकार को भेजा मामला
नवीन समाचार, देहरादून, 7 मार्च 2024 (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)। सत्ता का मद या नशा हमेशा गंभीर और स्वयं के लिये घातक होता है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार के एक विधायक महेश जीना के विरुद्ध अधिकारी से दबंगई दिखाने में मुकदमा दर्ज होने के साथ अब लगता है कि उत्तराखंड की धामी सरकार के हमेशा से विवादों में रहने वाले एक मंत्री बड़ी मुसीबत में फंसने जा रहे हैं। मंत्री पर करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शिकायत पहुंचने और कार्रवाई की मांग किये जाने का समाचार है।

36 लाख रुपये वेतन, 9 करोड़ रुपये संपत्ति घोषित (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)

(Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi) मंत्री गणेश जोशी की अधिकारियों को दो टूक, कहा- कागजी आंकड़े बंद करिए, जमीन  पर दिखाएं काम - Minister Ganesh Joshi angry told the officials stop paper  work do work on theमीडिया रिपोर्ट के अनुसार देहरादून के एक अधिवक्ता विकेश नेगी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गणेश जोशी ने विधायक और मंत्री बनने के बाद वर्ष 2007 से 2023 के बीच अब तक कुल 36 लाख रुपये के आसपास वेतन प्राप्त किया है। और अपनी संपत्ति 9 करोड़ रुपये घोषित की है। सूचना के अधिकार के तहत और एडीआर की रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार जोशी ने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

उन्होंने यह संपत्ति अपने पद के गलत इस्तेमाल से जुटाई है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और अपने पद का गलत इस्तेमाल कर अकूत संपत्ति बनाने के मामले में कार्रवाई की जाए। अधिवक्ता नेगी ने उनके खिलाफ निगरानी विभाग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय तक अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और कार्रवाई की मांग की है।

पत्नी, पुत्री व पुत्र के नाम खरीदी संपत्ति (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)

नेगी ने आगे कहा है, गणेश जोशी ने वर्ष 2011 में 15 लाख, वर्ष 2012 में 44 लाख, वर्ष 2015 में 13 लाख, वर्ष 2016 में 30 लाख, वर्ष 2017 में 3 लाख, वर्ष 2018 में 36 लाख, वर्ष 2019 में 51 लाख, वर्ष 2021 में 63 लाख और वर्ष 2022 में करीब 1.4 करोड़ रुपये की संपत्ति अपनी पत्नी निर्मला जोशी, बेटी नेहा जोशी और बेटे मयंक जोशी के नाम पर खरीदी है। इस दौरान उनके बेटे और बेटी दोनों ही पूरी तरह उन पर आश्रित थे। इस तरह जोशी ने इस समय अवधि में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है। यह उनकी आय के स्त्रोत से काफी ज्यादा है।

उल्लेखनीय है कि गणेश जोशी सैनिक पृष्ठभूमि से आते हैं और मसूरी विधानसभा से विधायक होने के साथ उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री हैं।  इस बात की भी पुष्टि हो रही है कि निगारनी विभाग में मंत्री गणेश जोशी के विरुद्ध अकूत संपत्ति बनाने की शिकायत पहुंच चुकी है। पता चला है कि निगरानी विभाग ने इस शिकायत को सरकार के पास भेजा है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)

हरीश रावत भी मुखर (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)

इधर इस मुद्दे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी मुखर हुए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने इस मामले में सिंचाई विभाग में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत हुए घोटाले की ओर भी इशारा किया है। दूसरी ओर आरोपित मंत्री और राज्य सरकार के अन्य लोग अभी इस विषय पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। लोक सभा चुनाव से ठीक पहले इस मुद्दे के तूल पकड़ने की उम्मीद भी है। (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Complaint against Dhami Minister Ganesh Joshi)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला