Corona-7 April 2023 : जानलेवा हुआ कोरोना, आज 6 जिलों में नए माले आने के साथ एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत….

Photo by Anna Shvets on Pexels.com
नवीन समाचार, देहरादून, 7 अप्रैल 2023। (Corona became deadly, today 6 caught with new garland, a 16 year old died) उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण फिर डराने लगा है। शुक्रवार को राज्य के देहरादून सहित छह जिलों में कोविड-19 के संक्रमित मिले हैं। वहीं 12वीं कक्षा की एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत भी हो गई है। इससे पहले बीते सप्ताह एक महिला की कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : ‘नजारों के प्रदेश’ को ‘मजारों का प्रदेश’ बनाने का शडयंत्र !
स्वास्थ्य विभाग की जारी ओर से स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 7 अप्रैल शुक्रवार को प्रदेशभर में 29 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 21 देहरादून जिले में तथा हरिद्वार जिले में तीन और नैनीताल जिले में दो तथा टिहरी, पौड़ी, और चंपावत जिले में एक-एक मरीजों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह भी पढ़ें : सुबह का सुखद समाचार: इन गर्मियों में एक नए रूट से प्रकृति के अनछुवे नजारे लेते हुए सैलानी आ सकेंगे नैनीताल
इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित छात्रा की मौत हो गई। छात्रा को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था। एंटीजन टेस्ट में छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा के जीनोम सिक्सवेंसिंग और आरटीपीसीआर नमूने लिए हैं। चम्पावत के सीएमओ डॉ।केके अग्रवाल ने बताया कि च्यूराखर्क, चम्पावत निवासी रितिका खर्कवाल (16) पुत्री मदन खर्कवाल को बीते गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह भी पढ़ें :उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने किया दर्जनों न्यायाधीशों के स्थानांतरण
रितिका को बुखार व जुकाम के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। गुरुवार देर रात रितिका की तबियत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को रितिका का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान अपरान्ह करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। सीएमओ ने बताया कि छात्रा के जीनोम सिक्वेंसिंग और आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बाद में मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रितिका चम्पावत जवाहर नवोदय की 12वीं की छात्रा थी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।