रगों में दौड़ रहा भ्रष्टाचार ! मात्र 4500 रुपयों पर डोली नीयत, 2 भ्रष्टाचारी रंगे हाथों गिरफ्तार
नवीन समाचार, देहरादून, 7 मई 2024 (Corruption running in vein-2 arrested Red Handed)। देश-प्रदेश में चाहे भ्रष्टाचार विरोधी जैसी भी मुहिम चल रही हो लेकिन सरकारी कर्मियों की रगों में लगता है अभी भी भ्रष्टाचार रक्त की तरह दौड़ रहा है और इसमें आम आदमी के दृष्टिकोण से कोई कमी नहीं आ रही है।
बिजली के संयोजन के लिए 4,500 रुपये रिश्वत लेते हुये दो लाइनमैन रंगे हाथों गिरफ्तार (Corruption running in vein-2 arrested Red Handed)
इधर मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिजली के संयोजन के लिए 4,500 रुपये रिश्वत लेते हुये विद्युत विभाग के दो लाइनमैनों को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन बिना रिश्वत दिये विद्युत संयोजन देने को तैयार नहीं था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ती ने विजिलेंस को टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत की कि उनके मकान को बने हुए 10 साल हो गये हैं। पहले मकान में बिजली मीटर का कनेक्शन उनके बेटे के नाम पर था। इसे अपने नाम पर संचालित करने के लिये उन्होंने 22 फरवरी को अपने नाम से एक किलोवाट का नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय में आवेदन किया था।
इसके लिये उन्होंने क्षेत्र के लाइनमैन शशेंद्र सिंह रावत से संपर्क किया तो शशेन्द्र ने अपने साथी प्रमोद के साथ उनके आवास पर आकर बताया कि उनका संयोजन कट गया है। अब दोबारा जल्दी संयोजन के लिये पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गयी। (Corruption running in vein-2 arrested Red Handed)
शिकायत पर विजिलेंस की सेक्टर देहरादून ने गोपनीय जांच की तो प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। और लाइनमैन शशेंद्र सिंह रावत और प्रमोद विद्युत विभाग, उपखंड मोहनपुर प्रेमनगर देहरादून को महेंद्र चौक, प्रेमनगर देहरादून से शिकायतकर्ता से 4,500 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। निदेशक सतर्कता डा. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। (Corruption running in vein-2 arrested Red Handed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Corruption running in vein-2 arrested Red Handed)