आईजी की बड़ी कार्रवाई, एक दरोगा सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर, 2 के खिलाफ जांच के आदेश..
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 मई 2023। आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने उधमसिंह नगर में निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इस दौरान 1 उपनिरीक्षक को निलंबित और 2 उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर लिया है, जबकि अन्य 2 के विरुद्ध प्रारम्भिक जांच के आदेश दिए हैं। यह भी पढ़ें : गंगोलीहाट में चौहरे हत्याकांड के मामले में 4 दिन बाद हुआ ऐसा खुलासा कि कोई सोच भी नहीं सकता था…
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. भरणे द्वारा जनपद उधमसिंह नगर के रुद्रपुर सर्कल का ओआर यानी आदेश कक्ष निरीक्षण किया। इस दौरान प्रकाश में आया कि कोतवाली रुद्रपुर में नियुक्त उप निरीक्षक जयप्रकाश के पास सबसे ज्यादा 21 अभियोग लम्बित चल रहे हैं, जबकि वह विगत लगभग एक माह से अनुपस्थित चल रहे हैं। इस संबंध में आईजी ने ऊधमसिहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि उपनिरीक्षक जय प्रकाश को तत्काल निलंबित किया जाये। यह भी पढ़ें : पहाड़ के बेटे को मिली सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा कोतवाली रुद्रपुर में उपनिरीक्षक अशोक फर्त्याल के पास धोखाधडी के 16 आरोपितों से संबंधित 6 अभियोग लम्बित हैं। इनकी गिरफ्तारी हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया है। इसलिए उपनिरीक्षक फर्त्याल की प्रारम्भिक जांच किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। वहीं कोतवाली रुद्रपुर में नियुक्त उप निरीक्षक अनुराग सिंह द्वारा 14 संदिग्ध आरोपितों को वांछित नही किया गया। इससे उनकी सत्यनिष्ठा संदिग्ध नजर आ रही है। लिजाहा उन्हें लाइन हाजिर करने के आदेश दिये गये हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल: युवती से जंगल में दो युवकों ने की हैवानियत
इसके अलावा थाना ट्रांजिट कैम्प में नियुक्त उपनिरीक्षक विकास रावत द्वारा बलवे के एक अभियोग में केवल 1 आरोपित के विरुद्ध ही आरोप पत्र प्रेषित करने, चोरी के अभियोगों का अनावरण न करने तथा 6-6 महिने से अकारण किसी भी अभियोग में वैधानिक कार्यवाही न करने का लेकर लाईन हाजिर करने के निर्देश दिये। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: मशीनरी को हाईकोर्ट के आदेशों का भी भय नहीं, आदेश की हीलाहवाली पर इंस्पेक्टर व महिला दरोगा सहित 3 पर कार्रवाई
वहीं, थााना ट्राजिट कैम्प में ही नियुक्त उप निरीक्षक पंकज बेलवाल द्वारा उच्च अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन न करने व अपने कार्य के प्रति लापरवाही के सम्बन्ध में सत्यनिष्ठा संदिग्धता पर प्रारम्भिक जांच करने के निर्देश दिये हैं। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: सुबह-सुबह पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस ने पैर में गोली मारकर दो बदमाश दबोचे
इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ने समस्त विवेचकों के विवेचना रजिस्टरों का गहराई से अवलोकन किया। विवेचकों के विवेचना रजिस्टर में किसी भी परिवेक्षण अधिकारी द्वारा कोई परिवेक्षण नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को निर्देशित किया कि रोज अपने-अपने सर्किल में 5-5 विवेचकों का ओआर लेकर उनका परिवेक्षण करें। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : हाईकोर्ट ने एलटी संवर्ग की भर्ती परीक्षा नए सिरे से कराने के आदेश, योग्यता पर भी साफ की स्थिति
साथ ही शिकायती प्रार्थना पत्रों का अवलोकन करने पर कोतवाली रुद्रपुर की कार्यवाही संतोषजनक पायी गयी तथा ट्रांजिट कैम्प में 92 शिकायती प्रार्थना पत्र अभी लम्बित चल रहे है जिनके निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को 3 दिन के भीतर शिकायती प्रार्थना पत्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। आईजी ने कहा कि लापरवाही बरतने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।