बहु ने ससुर के खिलाफ पुलिस में दी तहरीर…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 1 अप्रैल 2024 (Daughter-in-law complaint against Father-in-law)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की शहर की एक महिला ने अपने ससुर पर बेवजह उसके चरित्र पर शक करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच करने के उपरांत कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बेवजह पाबंदियां लगाता है ससुर (Daughter-in-law complaint against Father-in-law)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की में एक महिला अपने ससुर की शिकायत लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति दूसरे शहर में नौकरी करता है और वह घर पर अपने ससुर के साथ रहती है। लेकिन उसका ससुर उसके चरित्र पर शक करता है। बेवजह उसे परेशान कर उस पर पाबंदियां लगाता है। जब उसे घर से बाहर सब्जी लेने के लिए भी नहीं जाने देता है। उसे पड़ोसियों से भी बातचीत नहीं करने देता है। महिला ने पुलिस से अपने ससुर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
रविवार सुबह मारपीट की (Daughter-in-law complaint against Father-in-law)
महिला का आरोप है कि रविवार सुबह वो किसी काम से बाहर जा रही थी, लेकिन ससुर ने बिना वजह उसे रोक दिया। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उसने ससुर की इस हरकत का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की। (Daughter-in-law complaint against Father-in-law)
इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि महिला ने अपने ससुर के खिलाफ मारपीट सहित अन्य शिकायतों को लेकर तहरीर दी है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Daughter-in-law complaint against Father-in-law)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Daughter-in-law complaint against Father-in-law)