नैनीताल: नदियों-नालों में जलस्तर घटने के बाद 5वें-7वें दिन बरामद हुए बहे फौजी व अन्य व्यक्ति के शव
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2024 (Dead Bodies of Soldier and other Person found)। बीती 9 व 11 जुलाई को नैनीताल जनपद के धारी एवं काठगोदाम में दो युवक नदी-नालों में भारी बारिश के कारण बढ़े जल स्तर के दौरान डूब गये थे। आज सोमवार को पानी घटने के बाद पांचवे व सातवें दिन दोनों के शव बरामद कर लिये गये हैं। इसके साथ नैनीताल जनपद में इस वर्ष दैवीय आपदा से मरने वालों की संख्या 2 हो गयी है। जबकि एक बालक रविवार शाम गौला नदी में बहा है। उसकी भी तलाश की जा रही है।
ऐसी स्थिति में मिला 7 दिन बाद फौजी का शव
पहला मामला बीते मंगलवार यानी 9 जुलाई का है, जब धारी के निकट बमेठा गांव के निकट कलसा गधेरे में मूलतः बागेश्वर जनपद निवासी व वर्तमान में हल्द्वानी में रहने वाले भारतीय सेना की 9 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत 25 वर्षीय जवान हिमांशु दफौटिया डूब गया था। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें अपने नियमित उपकरंणों के साथ ही ड्रोन और पानी के भीतर भी देखने वाले कैमरों के साथ तभी से उसकी तलाश में लगी हुई थीं। आज पत्थरों के बीच से फौजी का शव बरामद किया गया। बताया गया है कि शव बुरी तरह से गल गया था। उसकी हालत ऐसी थी कि शरीर के हिस्से पकड़ने पर अलग होकर हाथ में ही आ जा रहे थे।
पत्नी के नाम का 4 लाख का चेक परिजनों को सोंपा (Dead Bodies of Soldier and other Person found)
वहीं दूसरी घटना बीती 11 जुलाई की देर रात्रि बारिश के दौरान हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में स्थित देवखड़ी नाले में आकाश सिंह नाम का व्यक्ति बह गया था। आज उसका शव पांचवें दिन लालकुआं के जयपुर बीसा ढूंढ लिया गया है। पुलिस द्वारा दोनों शवों के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने आकाश की पत्नी के नाम का 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक उसके परिजनों को सोंप दिया है। (Dead Bodies of Soldier and other Person found)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dead Bodies of Soldier and other Person found, Nainital, Dead Bodies, Dead Body of Soldier, Dead Body found, Kalsa Nala, Parital, Devkhadi Nala, Lalkuan)