10 टायरों वाले ट्रक के नीचे दबे बाइक सवार छात्र नेता की दर्दनाक मौत, साथी भी गंभीर
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 30 मार्च 2024 (Death of Student Leader buried under Truck)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गयी। यहां एक बाइक पर एक छात्र नेता और उसका दोस्त जा रहे थे। तभी उपखनिज से लदा एक 10 टायरों वाला विशाल ट्रक बाइक सवार दोनों युवकों पर पलट गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार छात्र नेता की मौत हो गई, जबकि उसका साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में छात्र नेता धन सिंह मेहता निवासी जवाहर नगर नगला अपने दोस्त इस्लाम निवासी पजाबा रामपुर उत्तर प्रदेश के साथ नगला की ओर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में किच्छा बाइपास पर शनि मंदिर के पास सामने से आ रहा दस टायर ट्रक अचानक से उनकी बाइक पर पटल गया।
क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर दोनों युवकों को बाहर निकाला (Death of Student Leader buried under Truck)
राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और दोनों युवकों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में छात्र नेता धन सिंह मेहता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस इस्लाम को तत्काल किच्छा के सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने इस्लाम को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। (Death of Student Leader buried under Truck)
वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर धन सिंह मेहता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद धन सिंह मेहता के घर में शोक छा गया है। ट्रक कैसे पलटा इसकी पुलिस जांच कर रही है। (Death of Student Leader buried under Truck)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Death of Student Leader buried under Truck)