‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, देहरादून, 12 अगस्त 2024 (Dehradun-International call center gang busted)। देहरादून में सहस्त्रधारा राजपुर रोड पर एसटीएफ की टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवैध कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने विदेशी नागरिकों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने वाले 5 आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया है। मौके से कॉल सेंटर संचालन से संबंधित उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

(Dehradun-International call center gang busted) DEHRADUN FAKE CALL CENTERपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपितोंद्वारा चलाया जा रहा था, जिनके तार देश के अन्य राज्यों से भी जुड़े पाए गए हैं। आरोपितों द्वारा अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को पॉप-अप मैसेज के माध्यम से भ्रमित किया जाता था। उन्हें पोर्न वीडियो देखने और उनके बैंक खातों में धोखाधड़ी की धमकी देकर धनराशि हड़पते थे।

2 आरोपित गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने सहस्त्रधारा राजपुर रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत माउंट व्यू कॉलोनी स्थित एक निजी फ्लैट में 6 अगस्त को छापेमारी की थी, जहां आरोपित मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच अभियान चलाया गया। 9 अगस्त को सूचना मिली कि आरोपित देहरादून से बाहर भागने की कोशिश कर रहे हैं। एसटीएफ ने सघन चेकिंग के दौरान 2 आरोपितों को चौकी जोगीवाला बैरियर पर पकड़ लिया। मौके पर मौजूद आरोपितों गौतम और तनिष्क ने बताया कि वे अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर काफी समय से दून में कॉल सेंटर चला रहे थे।

विदेशी नागरिकों को पोर्न के नाम पर डराते थे

गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे विदेशी कॉल को एक्स-लाइट डायलर के माध्यम से अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को फर्जी पॉप-अप दिखाकर खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल कंपनियों का अधिकारी बताकर डराते थे। उन्हें धमकी दी जाती थी कि उनके सिस्टम में पोर्न साइट देखी गई है, जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से बचने के लिए उनसे धनराशि की मांग की जाती थी। इस अपराध में दिल्ली और हरियाणा में बैठे उनके अन्य साथी भी शामिल थे।

चंडीगढ़ से नदीम गिरफ्तार

इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने उनके एक साथी नदीम को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपितों ने देहरादून छोड़ने की बात कही। पुलिस टीम को मौके से 3 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, 2 वाई-फाई राउटर और अन्य उपकरण बरामद हुए। लैपटॉप पर अलग-अलग एप्लीकेशन के माध्यम से पैसों के लेन-देन से संबंधित डिटेल मिली है।

एसएसपी एसटीएफ का बयान (Dehradun-International call center gang busted)

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के द्वारा खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का अधिकारी बताकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों के सिस्टम में पॉप-अप मैसेज भेजकर पोर्न हब आदि वेबसाइट होने की बात कहकर झांसे में लिया जाता था। इसके बाद उनके बैंक खातों में गड़बड़ी संबंधित बातें कहकर उनके सिस्टम के करप्ट होने का झांसा दिया जाता था और इस तरह मदद के नाम पर धनराशि प्राप्त की जाती थी।

तनिष्क और गौतम से पूछताछ जारी (Dehradun-International call center gang busted)

आरोपितों से बरामद कॉल सेंटर चलाने वाले संसाधनों की तकनीकी जांच में कॉल सेंटर संचालन और विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने संबंधी सबूत मिले हैं। आरोपितों के विरुद्ध थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत किया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। अन्य फरार आरोपितों की तलाश भी की जा रही है। (Dehradun-International call center gang busted)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dehradun-International call center gang busted, Uttarakhand News, Dehradun News, Dehradun, Porn, in the name of Porn, International call center, call center, gang busted, charges filed against 5 accused, cheating with foreign nationals, foreign nationals, Videsh Nagrik,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page