उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 28, 2025

पर्यटन सीजन के लिये डीएम ने की बैठक, व्यवस्थाओं में सुधार के दिये निर्देश…

0
Update on Holiday, DM Nainital, Avaidh Nirman,

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अप्रैल 2024 (DM held a meeting for the Tourism Season)। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में पर्यटन सीजन की तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में हित धारकों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से पार्किंग, जाम की समस्या, निजी वाहनों के टैक्सी के रूप में प्रयोग पर प्रतिबंध, मार्गों पर अतिक्रमण और सड़कों में अवैध तरीके से भंडार की गयी रेता-बजरी से हटाने आदि को लेकर चर्चा की गयी।

होटलों में पंजीकरण कराये बिना वाहनों से आने वाले सैलानी बाहर रोके जाएंगे (DM held a meeting for the Tourism Season)

नैनीताल -जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर में चल रहे सौंदर्यीकरण का स्वयं किया  निरीक्षण - The Real Truth (DM held a meeting for the Tourism Season)बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नगर में सीजन के दौरान रहने वाली जाम की समस्या के निदान के लिए मेट्रोपोल, आईटीआई पाइंस, रूसी बाईपास, नारायण नगर और विभिन्न स्थानों पर निजी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। बताया कि सीजन के दौरान होटलों में पंजीकरण कराये बिना वाहनों से आने वाले सैलानी रूसी बाई पास व नारायण से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल आएंगे।

साथ ही मॉल रोड व जू-मार्ग में जाम की समस्या न हो इसके लिए जिला अधिकारी ने पुलिस प्रशासन से जू शटल सेवा के लिए 4 से अधिक वाहन खड़े नहीं करने मॉल रोड पर दुकानों के आस-पास आढ़े-तिरछे वाहनों के चालान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मॉल रोड व आंतरिक सड़कों को दुरुस्त करने के कार्य में प्रगति लाने को कहा। बताया कि कैंची धाम, भवाली, भीमताल आदि मार्गों पर जाम की समस्या होने पर बाहरी वाहनों को सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाईपास में पार्किंग व्यवस्था की कराई जाएगी। (DM held a meeting for the Tourism Season)

उन्होंने बताया कि नगर की 63 सड़कों, गलियों और अन्य मार्गों का चौड़ीकरण तथा उनमें पथ प्रकाश व्यवस्था व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। बताया कि पार्किंग स्थलों में यात्रियों के बैठने, टैक्सी दरों के प्रर्दशन, पार्किंग स्थलों के आस-पास साइनेजों की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को मेट्रोपोल कूड़ा निस्तारण के लिए 10 दिन के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। (DM held a meeting for the Tourism Season)

बैठक में एडीएम पीआर चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, एसडीएम प्रमोद कुमार, आरटीओ नंद किशोर सहित टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन व व्यापार मंडल आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे। (DM held a meeting for the Tourism Season)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (DM held a meeting for the Tourism Season)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page