नवीन समाचार, नैनीताल, 6 फरवरी 2024 (Due to Frost)। दो दिनों की मौसम की दुश्वारियों के बाद मंगलवार को सरोवरनगरी नैनीताल में अच्छी धूप खिली। लेकिन रात्रि में आसमान के साफ होने की वजह से इतना अधिक पाला (Due to Frost) पड़ा कि सुबह लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। देखें वीडियो:
कई लोगों पर जरा सी भी असावधानी भारी पड़ी और लोग पहाड़ी ढलानों के रास्तों पर फिसलकर चोटिल हुए। सड़कों पर वाहन भी फिसलते रहे। खासकर नगर के बारापत्थर व अयारपाटा क्षेत्र में धूप के बाद भी कई घंटों तक जबर्दस्त पाला जमा रहा। यहां बारापत्थर से सूखाताल तक करीब 2 किलोमीटर मार्ग पार करने में वाहनों को आधे घंटे से अधिक का समय लगा। ऐसे में यहां सड़क पर पूर्व की तरह नमक का छिड़काव करने की आवश्यकता जतायी जा रही है।
Due to Frost :
वहीं ठंड से नालियों में या खुले में रहा पानी बर्फ की तरह जमा रहा। डीएसए मैदान में धूप के बीच भी पानी बर्फ की स्लेटों की तरह जमा नजर आया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।