‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

स्कूटी को ओवरटेक करता डंपर स्कूटी पर चढ़ा, पत्नी की मौत-पति गंभीर

0

Dumper-Scooty Accident Wife dies-Husband serious

Bike Accident

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 1 मार्च 2024 (Dumper-Scooty Accident Wife dies-Husband serious)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रही एक स्कूटी को खांकरा के पास एक निर्माणदायी कंपनी के डंपर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति को हल्की चोट आई है। घटना का कारण डंपर चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

स्कूटी अपनी सही साइड पर चल रही थी (Dumper-Scooty Accident Wife dies-Husband serious)

(Dumper-Scooty Accident Wife dies-Husband serious) Dumper runs over old man's leg at Kishanganj block | किशनगंज नाके पर  बुजुर्ग के पैर पर चढ़ा डंपर: बाइक बूरी तरह से तबाह, घटना का सीसीटीवी फुटेज  आया सामने - Mhowप्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 11 बजे खांकरा के सम्राट होटल के पास हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी अपनी सही साइड पर चल रही थी, किंतु डंपर स्कूटी को ओवरटेक कर रहा था और इसी दौरान विपरीत दिशा से कोई वाहन आया और चालक ने डंपर को अंदर की ओर काट लिया, जिससे स्कूटी डंपर की चपेट में आ गई।

सूचना के करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंच सकी (Dumper-Scooty Accident Wife dies-Husband serious)

दुर्घटना में स्कूटी में सवार दंपति सड़क पर गिर पड़े और 26 वर्षीय सुमन देवी पत्नी संदीप सेमवाल निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति संदीप सेमवाल घायल हो गए। उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों की सूचना के करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंच सकी, जिससे लोगों में आक्रोश था।

इधर घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला पुलिस बल के साथ और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के जवान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतका के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। (Dumper-Scooty Accident Wife dies-Husband serious)

परिजनों ने आरोपित चालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने डंपर चालक को मुकदमा लिखने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। (Dumper-Scooty Accident Wife dies-Husband serious)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dumper-Scooty Accident Wife dies-Husband serious)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page