‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 18, 2024

पूर्व CM रावत के करीबी कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर ईडी ने की छापेमारी, कॉंग्रेस की प्रतिक्रिया समझ से परे…

ED CBI Police Chhapemari

नवीन समाचार, देहरादून, 17 दिसंबर 2024 (ED Raids on Congress leader and Property Dealer) राजधानी देहरादून के चमन विहार क्षेत्र में कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार तड़के छापेमारी की। ईडी और सीआईएसएफ की 18 गाड़ियों में आई टीम ने सुबह चार बजे कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की जमीन से जुड़े दस्तावेज और कुछ नकदी बरामद होने की बात सामने आई है।

राजीव जैन की पृष्ठभूमि और संभावित मामला

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले राजीव जैन पर धन शोधन से संबंधित मामला बन सकता है। हालांकि, कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।

केवल राजीव जैन ही जिम्मेदार नहीं, तो और कौन ?
President of Congress Karan Mahara, (ED Raids on Congress leader and Property Dealer)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने छापेमारी को लेकर कहा कि नगर निकाय चुनावों से पहले यह कार्रवाई कांग्रेस नेताओं को कमजोर करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हर चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं पर ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दबाव बनाती है। ऐन चुनाव से पहले किसी कांग्रेस नेता पर ऐसी कार्रवाई कांग्रेस नेताओं को अपेक्षित थी। 

माहरा ने यह भी कहा कि राजीव जैन पिछले तीन वर्षों से अस्वस्थ होने के कारण संगठन में सक्रिय नहीं रहे हैं और किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि केवल राजीव जैन ही जिम्मेदार नहीं हैं। ईडी जब जमीनों के दस्तावेजों के कागजों की पूरी जांच करेगी, तब पता चल पाएगा कि किसकी सरकार में जमीनों की खरीद फरोख्त की गई है। जांच के बाद किसको जेल की सलाखों में डाला जाता है यह भी आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है कि राजीव जैन अकेले दोषी नहीं पाए जाएंगे। महरा की ऐसी प्रतिक्रिया के अर्थ निकाले जा रहे हैं। 

जमीनों की खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेजों की हो रही जांच

प्रवर्तन निदेशालय जमीनों की खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहा है। माहरा का कहना है कि जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि इन जमीनों की खरीदारी किसकी सरकार के दौरान हुई और किनके इशारे पर यह लेन-देन हुआ।

सियासी माहौल गरमाया (ED Raids on Congress leader and Property Dealer)

छापेमारी के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का उदाहरण बताया है। वहीं, ईडी की कार्रवाई से जुड़े मामले की जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का इंतजार करना होगा। (ED Raids on Congress leader and Property Dealer)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(ED Raids on Congress leader and Property Dealer, Dehradun News, ED Raid, Political News, Action, Corruption, ED raid on Congress leader, ED raid on Property Dealer, ED raid on close to former CM Harish Rawat, Harish Rawat, Congress’s reaction, Congress Leader, Property Dealer, Rajiv Jain, Haridwar, Dehradun, Money Laundering, Political Controversy, Election Strategy,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page